गरोठ नगर के पंथवारिया मार्ग वाले मुक्ति धाम हेतु
डॉ . दयाराम जी आलोक द्वारा
8 सिमेन्ट बेंच भेंट
गरोठ अंग्रेजी हुकूमत के जमाने मे डिविजन (संभाग) हुआ करता था | सरकारी महकमे की बड़ी इमारते आज भी गरोठ के शानदार अतीत का गुण गान कर रही प्रतीत होती हैं| लेकिन समय गुजरता गया और गरोठ तरक्की की दौड़ मे पिछड़ता गया|अब यह शहर विकास के मार्ग पर पुन: चल पड़ा है| बोलिया रोड पर औधयोगिक क्षेत्र मे कई फेक्टरियाँ विकसित हो गई हैं |गरोठ मे मुख्यत:दो मुक्ति धाम हैं| पंथवारिया मार्ग पर स्थित मुक्ति धाम एक बड़े भू भाग पर मौजूद है| चंद्र शेखर जी गुरुजी प्रबंधन संभाल रहे हैं| मुक्तिधाम मे लोगों की बैठने की सुविधा उन्नत करने के परिप्रेक्ष्य मे समाज सेवी डॉ . दयाराम जी आलोक ने अपने आध्यात्मिक दान अनुष्ठान के अंतर्गत इस मुक्ति धाम के लिए डॉ . अनिल कुमार राठौर दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ के माध्यम से 8 सिमेन्ट की बेंच समर्पित की हैं!समिति ने आभार व्यक्त किया!
मुक्तिधाम में दान की बेंचे

मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
समाजसेवी
डॉ.दयाराम जी आलोक
शामगढ़ का
आध्यात्मिक दान- पथ
आलोकजी एक सेवानिवृत्त अध्यापक हैं और वे अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने के संकल्प के साथ आध्यात्मिक दान-पथ पर अग्रसर हैं . इसमे वो राशि भी शामिल है जो आपको google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| आपकी ६ वेबसाईट पर google विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% आपको मिलता है| समायोजित दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं.
गरोठ के पंथवारिया मुक्तिधाम को
8 सीमेंट बेन्च समर्पित
गरोठ पन्थवारिया मुक्ति धाम का विडियो रमेश जी राठौर की आवाज
मुक्तिधाम के शुभचिंतक -
मुक्ति धाम के मुख्य प्रबंधक चन्द्र शेखर जी ९८९३३-४६८९६
नन्दराम जी सोलंकी ७०४९९-४७३१२ गरोठ
दिनेश जी सोलंकी ९८२६५-५७५३४
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656 द्वारा गरोठ के मुक्तिधाम हेतु दान सम्पन्न
---