23.10.23

श्री काला स्वामी मन्दिर बरखेडा राठौरशामगढ़/डॉ.अनिल दामोदर पथरी का अस्पताल शामगढ़ द्वारा 3 बेंचें दान

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गाँव बरखेडा राठौर के 

श्री काला स्वामी  मंदिर हेतु 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

बैठक सुविधा विस्तार के लिए सीमेंट की बेंचें भेंट  




मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम,झाबुआ जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

समाजसेवी 

डॉ.दयाराम जी आलोक


शामगढ़ का

आध्यात्मिक दान-पथ 


साथियों,

 परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
 मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|



बरखेडा राठौर  के काला स्वामी मंदिर में 
३ सीमेंट की बेंचे दान 

मंदिर में बेंच का विडियो 




दान पट्टिका लगी 



मंदिर का विडिओ

दानपट्टिका का नमूना
kala swami temple video
मंदिर मे बेंचें पर बैठे भक्त गण

गूगल नक़्शे पर मंदिर की स्थिति निम्न लिंक में देखें-

मंदिर के शुभचिंतक 

गिरीश जी पाटीदार  बरखेडा  ९६४४० २९१७१ 

कारुलाल जी पंडा पुजारी  ८२२४९३८९३३ 

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा
श्री काला स्वामी मंदिर बरखेडा राठौर  हेतु दान सम्पन्न २३/१०/२०२३ 
--------------------------









कोई टिप्पणी नहीं: