22.5.23

श्री बालाजी मन्दिर चचावदा पठारी MP// गरोठ सर्किल के मंदिर//डॉ.आलोक साहेब द्वारा बेंच व्यवस्था

बालाजी मन्दिर चचावदा का विडियो 





मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक

शामगढ़ का

 अभिनव  दान अनुष्ठान 


साथियों,

शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है|
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


     My You Tube Channel address :

श्री बालाजी मन्दिर चचावदा पठारी

दान ११५५१/-(३बैन्च+१५००/-)

श्री बालाजी मंदिर चचावादा का विडियो आलोक की आवाज 



दान पट्टी लगी

Balaji mandir Chachawada  ka video

मन्दिर के शुभचिंतक

दिनेशजी पाटीदार ९८९३७-०८२१३ हैं

किशोर जी चौहान ९५१६५- २७१६२

आनंद जी पाटीदार ९७५३९-४३५४० 

 डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656  शामगढ़   द्वारा  बालाजी मन्दिर चचावदा पठारी हेतु दान सम्पन्न| 10/3/2023 

loksakha.blogspot.com







कोई टिप्पणी नहीं: