26.11.23

बालाजी मंदिर बंड्या बाग़ भवानी मंडी-झालावाड-राज. /दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा १० सिमेन्ट बेंचें समर्पित

बंड्या बाग़ भवानी मंडी,राजस्थान  हेतु 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

सीमेंट बैंचें भेंट 

भवानीमंडी झालावाड़ जिले का एक प्रमुख व्यावसायिक नगर है, जो अपने संतरे की मंडी के लिए प्रसिद्ध है और यहां कृषि उपज मंडी भी है जहां आसपास के क्षेत्र के किसान अपनी उपज बेचने आते हैं ¹। यह नगर आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, यहां हिंदू धर्मावलंबियों के कई सुंदर मंदिर हैं, जिनमें से एक बाँडया बाग का हनुमान जी का मंदिर है।

बाँडया बाग का हनुमान जी का मंदिर अपने आकर्षक और गरिमामय परिदृश्य के लिए जाना जाता है। मंदिर के विस्तृत प्रांगण में टाइल्स लगी हुई हैं और वानस्पतिक हरियाली से भरपूर यह स्थान मनभावन लगता है। यह स्थान पिकनिक स्पॉट के रूप में भी विख्यात है, जहां आए दिन लड्डू बाफलों की पार्टियां आयोजित होती हैं। हनुमान जी की प्रतिमा का अलौकिक सौंदर्य भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने वाला है।

समाजसेवी डॉ. दयाराम आलोकजी ने अपने आध्यात्मिक दान-पथ के तहत मंदिर के प्रबंधक मुकेश जी झाँवर से दान विषयक चर्चा के बाद दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ के माध्यम से दर्शनार्थियों के विश्राम के लिए 10 सिमेन्ट की बेंच बाँडया बाग के बालाजी चरणों में समर्पित की हैं। मंदिर समिति द्वारा दान दाता का शिलालेख अन्य लोगों को प्रेरणा देने के लिए मंदिर में लगाया है।

बोलिए बाँडया बाग के बालाजी की जय!!

 


Shilalekh fixed at bandya baag      

...

 मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम,झाबुआ जिलों के

मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु


समाजसेवी 

डॉ.दयाराम जी आलोक




शामगढ़ का


आध्यात्मिक  दान-अनुष्ठान

मित्रों ,
 परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
 मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|




भवानीमंडी स्थित बांडिया बाग 
बालाजी के मंदिर और 

शनिदेव मंदिर हेतु 

10 सिमेन्ट की बेंचें भेंट 




             शनि देव मंदिर भवानी मंडी मे बेंच लगाई गई 
                                                 बण्ड्या बाग हनुमान मंदिर मे 10 बेंच भेंट   

बाँडया बाग मंदिर का विडिओ रमेश आशुतोष की आवाज
बांडया  बाग मंदिर का विडिओ 


लोकेशन-
near by pass road state highway 19A, Bhawani Mandi, Rajasthan 326502, India


मंदिर के संरक्षक और शुभचिंतक -

राम गोपालजी धानोतिया शामगढ़ की प्रेरणा

राकेश जी मकवाना भवानी मंडी 

मुकेशजी झंवर भवानी मंडी संस्थान प्रबन्धक हैं.

डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656  द्वारा बांडिया बाग बालाजी मंदिर भवानी मंडी हेतु दान सम्पन्न 
----









कोई टिप्पणी नहीं: