संधारा जिला मंदसौर के दो मंदिर
इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर
हिंगलाज माता मंदिर
में
दामोदर पथरी अस्पताल शागढ़ द्वारा
बैंच व्यवस्था
मंदसौर जिले मे धार्मिक पर्यटन स्थल की बात करें तो संधारा ग्राम के इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर और हिंगलाज माता का मंदिर अपनी पहिचान बनाए हुए है| मंदिर काफी विस्तृत प्रांगण लिये हुए हैं और प्लांटेशन भी अच्छा किया हुआ है | डॉ. दयाराम जी आलोक ने अपने आध्यात्मिक दान पथ के परिप्रेक्ष्य मे दोनों मंदिरों मे सिमेन्ट की बेंचें भेंट करने का निर्णय लेने के बाद दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ के माध्यम से 2-2 बेंचें दोनों मंदिरों मे श्रद्धालुओं के आराम करने के लिए भेजकर लगवा दी गईं है|दोनों मंदिरों के संरक्षक दान - पट्टिका की स्वीकृति देते तो 5-5 सिमेन्ट बेंच लगवाई जाती | बोलिए संधारा वाली माँ हिंगलाज की जय ,बजरंगबली की जय!!
मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
साहित्य मनीषी
डॉ.दयाराम जी आलोक
शामगढ़ का
अभिनव दान-अनुष्ठान
साथियों,
शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है|
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
शंकर नाथ जी 97558-07050 मन्दिर के पुजारी हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें