21.7.23

हनुमान मंदिर ग्राम लकमखेडी/शामगढ़ सर्किल के देवालय/दामोदर हॉस्पिटल द्वारा बैंच दान

 लखमखेड़ी जिला मंदसौर के 

श्री हनुमान मंदिर में 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

बेंच व्यवस्था 



मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक


शामगढ़ का

अभिनव  दान-अनुष्ठान


साथियों,

शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है|
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


     My You Tube Channel address :

श्री हनुमान मंदिर  गाँव  लखम खेडी में 

११२५१/- की ३ सीमेंट बैंच दान
२१/७/२०२३ 

लकमखेडी मंदिर का विडियो आलोक की आवाज 





लखमखेडी के हनुमान मंदिर में बेंच व्यवस्था



lakham khedi temple bench view 

लखम खेडी हनुमान मंदिर 


हनुमान मंदिर लखम खेडी 




मंदिर के प्रमुख कार्य कर्त्ता -

तूफ़ान सिंग जी मीणा ९१११५-५६३४४ 

कमलेश जी मीणा ९९७७०-८८६४७ 

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656  s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-2485,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा हनुमान मंदिर लखम खेडी हेतु  दान सम्पन्न २१/७/२०२३ 

कोई टिप्पणी नहीं: