श्री हनुमान मंदिर कुंडालिया चरणदास में
दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा
लगेंगी सीमेंट की बेंचें
दान पट्टी बनाकर मंदिर के पुजारी पवन बैरागी को भेजी गई.
मंदसौर जिले के कुंडालिया चरणदास ग्राम का हनुमान जी का मंदिर गरोठ शहर से भानपुरा की तरफ जाने वाली सड़क पर कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम,झाबुआ जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
समाजसेवी
डॉ.दयाराम जी आलोक
शामगढ़ का
आध्यात्मिक -दान पथ
परमात्मा की असीम अनुकंपा और
कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ,नीमच जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|100 से ज्यादा संस्थानों को दान सम्पन्न हो चुका है.
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
श्री हनुमान मंदिर कुंडालिया चरणदास हेतु
4 सीमेंट बेंचें दान (संकल्प)
मंदिर शुभचिंतक -
सरपंच:नरेंद्र सिंग जी 99775-92020
पवन जी बैरागी पुजारी कुंडालिया चरण दास ९९७७८-२९८७९
सुरेश जी शिवाल 99771-19418
दीपक जी मेघवाल कुण्डलिया चरनदास
नोट- पवन जी बैरागी पुजारी और दीपक जी मेघवाल के अनुरोध पर दान पट्टी बनवाकर भेज दी गई है .दान पट्टी निर्धारित स्थान पर लग जाने पर 4 बेंचें भेजी जायेंगी.
---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें