15.9.23

मुक्ति धाम हतुनिया-शामगढ़ -मंदसौर-मध्य प्रदेश /डॉ. दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 7 सिमेन्ट बैंच भेंट

 मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के  ग्राम ह्तुनिया के   मुक्ति धाम में 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

सीमेंट बेंचें भेंट 

मुक्तिधाम की कहानी बहुत प्रेरणादायक है! फूलचंद जी के नेतृत्व में मुक्तिधाम समिति की मेहनत और डॉ. दयाराम जी आलोक के आदर्शों से प्रेरित डॉ. अनिल कुमार राठौर का सहयोग इस परिसर को और भी सुंदर और उपयोगी बना रहा है।
मुक्तिधाम की विशेषताएं:

1. शांत और पवित्र परिसर
2. हरित पेड़-पौधों की मौजूदगी
3. खुशनुमा वातावरण
4. सिमेन्ट की बेंचें
5. धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व

डॉ. अनिल कुमार राठौर का योगदान:

1. दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ के माध्यम से सहयोग
2. ७ सीमेंट की बेंचें प्रदान कीं
3. समाज सेवा और धार्मिक उत्थान में योगदान
आपके चैनल @alokdayaram के माध्यम से धार्मिक और आध्यात्मिक वीडियोज़ प्राप्त करने के लिए सदस्यता लेना एक अच्छा विचार है!
मुक्तिधाम के लिए आर्थिक सहयोग और समाज की भागीदारी से इस परिसर को और भी विकसित किया जा सकता है


मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम,झाबुआ जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक


शामगढ़ का

आध्यात्मिक  दान-अनुष्ठान



  दर्जी कन्याओं के स्ववित्तपोषित निशुल्क सामूहिक विवाह सहित 9 सम्मेलन ,डग दर्जी मंदिर मे सत्यनारायण की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा ,मंदिरों और मुक्ति धाम को नकद और सैंकड़ों सिमेन्ट बेंच दान ,दर्जी समाज की वंशावलियाँ निर्माण,दामोदर दर्जी महासंघ का गठन ,सामाजिक कुरीतियों को हतोत्साहित करना जैसे अनेकों समाज हितैषी लक्ष्यों के लिए अथक संघर्ष के प्राणभूत डॉ .दयाराम आलोक अपने 84 वे वर्ष मे भी सामाज सेवा के नूतन अवसर सृजित करने के अरमान सँजोये हुए है
  परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
  मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


     My You Tube Channel address :

मुक्ति धाम हतुनिया जिला मंदसौर हेतु 

 ७ सीमेंट बेंचें भेंट 

मुक्ति धाम हतुनिया का विडियो आलोक की आवाज 


दामोदर अस्पताल शामगढ़ द्वारा लगवाई बेंचों पर बैठे लोगों का ग्रुप फोटो 





मुक्ति धाम के प्रबंधक 

फूलचंदजी  चौधरी  ९९७७१९४२८४  अध्यक्ष शमशान समिति 

सुरेश जी चौहान 

दयाराम जी चौहान 

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल  शामगढ़ 98267-95656  द्वारा  मुक्ति धाम हतुनिया  हेतु दान सम्पन्न 
---

यूट्यूब विडिओ की प्लेलिस्ट -


भजन, कथा ,कीर्तन के विडिओ

मंदिरों की बेहतरी हेतु डॉ आलोक का समर्पण भाग 1:-दूधाखेडी गांगासा,रामदेव निपानिया,कालेश्वर बनजारी,पंचमुखी व नवदुर्गा चंद्वासा ,भेरूजी हतई,खंडेराव आगर

जाति इतिहास : Dr.Aalok भाग २ :-कायस्थ ,खत्री ,रेबारी ,इदरीसी,गायरी,नाई,जैन ,बागरी ,आदिवासी ,भूमिहार

मनोरंजन ,कॉमेडी के विडिओ की प्ले लिस्ट

जाति इतिहास:Dr.Aalok: part 5:-जाट,सुतार ,कुम्हार,कोली ,नोनिया,गुर्जर,भील,बेलदार

जाति इतिहास:Dr.Aalok भाग 4 :-सौंधीया राजपूत ,सुनार ,माली ,ढोली, दर्जी ,पाटीदार ,लोहार,मोची,कुरेशी

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ.आलोक का समर्पण ,खण्ड १ :-सीतामऊ,नाहर गढ़,डग,मिश्रोली ,मल्हार गढ़ ,नारायण गढ़

डॉ . आलोक का काव्यालोक

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों हेतु डॉ.आलोक का समर्पण part 2  :-आगर,भानपुरा ,बाबुल्दा ,बगुनिया,बोलिया ,टकरावद ,हतुनिया

दर्जी समाज के आदि पुरुष  संत दामोदर जी महाराज की जीवनी 

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ .आलोक का समर्पण भाग 1 :-मंदसौर ,शामगढ़,सितामऊ ,संजीत आदि



कोई टिप्पणी नहीं: