10.7.23

मुक्ति धाम कोटड़ा बुजुर्ग-गरोठ-मंदसौर /डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा २१ हजार का दान

 कोटडा बुजुर्ग  जिला मंदसौर के मुक्ति धाम के लिए 

शामगढ़ के समाज सेवी डॉ. दयाराम जी आलोक द्वारा 

बैठक व्यवस्था हेतु बेंचें भेंट 

  कोटडा बुजुर्ग मंदसौर जिले की गरोठ तहसील का पाटीदार समाज के प्रभुत्व वाला कस्बा है। इस कस्बे के लड़के शिक्षा के क्षेत्र मे अन्य जगहों से बहुत आगे है। सरकारी और प्राइवेट जॉब मे भी वर्चस्व कायम है । कृषि प्रधान होने के साथ ही व्यापार -व्यवसाय मे भी लोगों की अच्छी मौजूदगी है।
यहा का मुक्ति धाम गाँव से सटा हुआ है | मुक्ति धाम का प्रांगण बड़ा नहिं है लेकिन मूलभूत सुविधाएं जुटाने का प्रयास समिति द्वारा किया जा रहा है | समाजसेवी डॉ . दयाराम आलोक ने अपने आध्यात्मिक दान-पथ के अंतर्गत इस मुक्ति धाम का सिमेन्ट की बेंच दान करने हेतु चयन किया। राम गोपाल जी पटीदार और रामप्रसाद जी पाटीदार से संपर्क किया और उनके अनुरोध पर  7 सिमेन्ट की बेंचें दामोदर पथरी चिकित्सालय शामगढ़ के माध्यम से समर्पित की गईं।  यहाँ के एक और मुक्तिधाम  के लिए अशोक जी चौहान अध्यापक के सुझाव  पर 1100 रुपये नकद दान दिए | सिमेन्ट की बेंच दान वाले मुक्ति धाम मे दान दाता  का शिलालेख स्थापित किया गया  |अब इस मुक्ति धाम मे बैठक सुविधा बढ़िया हो गई है | मुक्ति धाम समिति के सदस्यों ने दान दाता का सम्मान किया और आभार व्यक्त किया।

ग्रुप फ़ोटो मे कोटडा के रामप्रसाद  जी पाटीदार के साथ दान दाता  परिवार के व्यक्ति हैं 


अशोकजी चौहान अध्यापक के सुझाव पर कोटड़ा के एक और मुक्ति धाम को 1100/- रुपये नकद दान दिया



मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

समाज सेवी 

डॉ.दयाराम जी आलोक


शामगढ़ का

आध्यात्मिक दान -पथ 


मित्रों ,
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया


के आशीर्वाद और प्रेरणा से 
डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
 मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|

कोटड़ा बुजुर्ग के मुक्ति धाम हेतु
 7  सिमेन्ट की बेंच भेंट 

 कोटड़ा मुक्ति धाम मे बेंच लगीं
 

मुक्तिधाम कोटडा के शुभचिंतक -

राम प्रसाद जी पाटीदार ८०८५२-२०३५८  

सत्य नारायण जी पाटीदार ९४०७१-१५५४८ 

कोटड़ा मुक्ति धाम समिति के अध्यक्ष डॉ. राम गोपाल जी पाटीदार हैं.

डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-2485 ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656 द्वारा  कोटड़ा बुजुर्ग  के मुक्तिधाम  हेतु दान सम्पन्न 
---











 *मुक्ति धाम आगर -मालवा/मोती सागर तालाब बम्बई घाट/ डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 10 सिमेन्ट बेंच दान 


कोई टिप्पणी नहीं: