समाज सेवी डॉ.दयाराम आलोक द्वारा
११ हजार रूपये का नकद दान
समाजसेवी साहित्य मनीषी डॉ. दयाराम आलोक जी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मंदिरों को नकद दान करने के अपने आध्यात्मिक दान-पथ के तहत सुवासरा की गायत्री शक्ति पीठ के शुभचिंतक गेंदा लाल जी टेलर से संपर्क किया और 11 हजार दान की रसीद बनवाई। दान पट्टिका मंदिर में स्थापित की गई। मंदिर समिति के सदस्यों ने दान दाता का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया।
यह एक पवित्र और धार्मिक कार्य है, जो धर्मशास्त्रानुसार महान पुण्य का कार्य माना जाता है। डॉ. दयाराम आलोक जी के इस महान कार्य के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं और उनके इस पुण्य कार्य की सराहना करते हैं। बोलिए गायत्री की माता की जय
गायत्री शक्ति पीठ सुवासरा का विडियो डॉ.आलोक की आवाज
गायत्री शक्ति पीठ सुवासरा में दान पट्टी लगी
डॉ.दयाराम जी आलोक
शामगढ़ का
आद्यात्मिक दान -पथ
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से साहित्य मनीषी डॉ.दयाराम आलोकजी राजस्थान और मध्यप्रदेश के आगर,मंदसौर,नीमच ,झालावाड़ ,कोटा और झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्ति धाम में निर्माण व विकास हेतु नकद और आगंतुकों के बैठने हेतु सीमेंट की बेंचें दान देने का अनुष्ठान संपन्न कर रहे हैं.
आलोकजी एक सेवानिवृत्त अध्यापक हैं और वे अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने के संकल्प के साथ आध्यात्मिक दान-पथ पर अग्रसर हैं . इसमे वो राशि भी शामिल है जो आपको google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| आपकी ६ वेबसाईट पर google विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% आपको मिलता है| समायोजित दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं
गायत्री शक्ति पीठ सुवासरा हेतु
11 हजार नकद दान
गायत्री शक्ति पीठ सुवासरा के शुभ चिन्तक-
अर्जुनलाल जी चौहान- 89894-11420
लक्ष्मी नारायण जी टेलर ९४०६६-५७६१५
समिति के अध्यक्ष गेंदमल जी टेलर हैं
गायत्री ट्रस्ट के वर्तमान पदाधिकारी निम्न हैं-
मुख्य ट्रस्टी सुनील जी मान्दलिया हैं,संयोजक लक्ष्मी नारायण जी परमार टेलर हैं. गेंदमल टेलर ट्रस्टी हैं. कोषाध्यक्ष राजेंद्र जी चौधरी हैं .
डॉ.अनिल कुमार दामोदर आत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656 द्वारा सुवासरा गायत्री मंदिर हेतु दान सम्पन्न सन २०२२
---
यूट्यूब विडिओ की प्लेलिस्ट -
*भजन,कथा कीर्तन के विडिओ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें