2.6.23

शेष नाग मंदिर दुर्गावास-गरोठ -मंदसौर-मध्य प्रदेश /दामोदर पथरी का दवाखाना शामगढ़ द्वारा 3 बैंच समर्पित

दुर्गावास,शंखोद्धार तहसील गरोठ जिला मंदसौर के मन्दिर में

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा

सीमेंट बैंच व्यवस्था

मंदिर के गेट के पिलर पर दान पट्टी स्थापित 

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की गरोठ तहसील के अंतर्गत दुर्गावास  का नाग मंदिर अपनी प्राचीन मान्यताओं और परंपरा से परिपोषित  हिंदुओं की श्रद्धा और आस्था का केंद्र है। मान्यता है कि  यहाँ सांप या अन्य जहरीले जंतुओं  के काटे लोगों को लाया जाता है और भगवान कालेश्वर  उनकी जीवन रक्षा करते हैं। मंदिर के  प्रांगण  मे टाइल्स लगी हुई हैं। कुछ हरेभरे वृक्ष भी  लगे हुए हैं। ढलमु  निवासी जगदीश जी रामचन्द्र पाटीदार ने इस क्षेत्र के कई  मंदिरों  मे सिमेन्ट बेंच लगवाने हेतु मुझे सुझाव  भी दिया और हमारी दान पट्टिकाऐं मंदिरों मे स्थापित करने का कार्य भी किया है . यहाँ के पुजारी पुरुषोत्तम जी शर्मा एक विद्वान व्यक्ति हैं मंदिर का प्रबंधन कुशलतापूर्वक कर रहे हैं । विडिओ मे  उनसे लिए गए इंटर व्यू  को शामिल किया गया है। समाजसेवी डॉ  दयाराम जी आलोक के आदर्शों से प्रेरित पुत्र डॉ  अनिल कुमार राठौर ,दामोदर पथरी चिकित्सालय शामगढ़ द्वारा इस मंदिर मे भक्तों के बैठने के लिए 3 सिमेन्ट की बेंचें लगवा दी गई हैं। बोलिये  नाग देव कालेश्वर  शंखोंद्धार  दुर्गावास  की जय ! 


यहाँ प्रतिवर्ष मेला लगता है




 मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के



मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु


साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक

शामगढ़ का


आध्यात्मिक दान-पथ 

मित्रों ,
परमात्मा की असीम अनुकंपा और


कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से 
डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,रतलाम ,नीमच,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्ति धाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
 मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


दुर्गावास शंखोद्धार का नागदेव  मन्दिर 

तीन बेंच +१५००/- का दान 

दुर्गावास के नाग मंदिर का विडियो  आलोक की आवाज 



Nagdev mandir Durgawas Bench View 18/4/2023


दुर्गावास के नागदेव मन्दिर हेतु १५००/- नकद दान की रसीद



गेट पर भगवा कलर किया गया 



दुर्गावास मन्दिर में भगवान् की मूर्ति


दुर्गावास  मंदिर का विडियो 
मन्दिर में लगी बेंचों का दृश्य
  

दुर्गावास मन्दिर का फोटो 




दुर्गावास मन्दिर के शुभचिंतक और समर्पित कार्यकर्ता -

जगदीश जी पाटीदार ९८२६६-८९२१० ढल्मु

प्रकाश जी पाटीदार ९६६९०-६४६१२  साठीया

राजेन्द्र जी पाटीदार साठिया  ८१२०४-७६१०५ 

दिनेशजी पाटीदार  चचावदा ९८९३७-०८२१३ 
----











 *मुक्ति धाम आगर -मालवा/मोती सागर तालाब बम्बई घाट/ डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 10 सिमेन्ट बेंच दान 






कोई टिप्पणी नहीं: