ग्राम भाम खेडी ,तहसील गरोठ,जिला मंदसौर ,मध्यप्रदेश के
श्री हनुमान मंदिर में
दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा
सीमेंट बेंचें भेंट
मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम ,झाबुआ जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
साहित्य मनीषी
डॉ.दयाराम जी आलोक
शामगढ़ का
मंदिरों,मुक्ति धाम को नकद और सिमेन्ट बेंचें भेट करने का अनुष्ठान
साथियों ,
धार्मिक,आध्यात्मिक संस्थानों मे दर्शनार्थियों के लिए सिमेन्ट की बैंचों की व्यवस्था करना महान पुण्य का कार्य है। दान की भावना को साकार करते हुए डॉ. दयाराम जी आलोक मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मुक्ति धाम और मंदिरों के लिए नकद दान के साथ ही सैंकड़ों सीमेंट की बेंचें भेंट करने के अनुष्ठान को गतिमान रखे हुए हैं।मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
भाम खेड़ी के हनुमान मंदिर हेतु
दो सीमेंट बेंच भेंट .
हनुमान मंदिर भाम खेड़ी मे बेंच लगीं. 20/12/2022
गोविंद जी तिवारी 99774-82106 और
श्याम लाल जी शर्मा 99260-12548
मंदिर के पुजारी और कथा वाचक हैं
ज्यादा जानकारी -
भामखेड़ी गरोठतहसील का एक गाँव है। यह उज्जैन संभाग से संबंधित है। यह जिला मुख्यालय मंदसौर से पूर्व की ओर 70 किमी की दूरी पर स्थित है। राजधानी भोपाल से 252 कि.मी.
भामखेड़ी उत्तर की ओर भानपुरा तहसील, दक्षिण की ओर सीतामऊ तहसील, दक्षिण की ओर डग तहसील, पूर्व की ओर पिड़ावा (सुनेल) तहसील से घिरा हुआ है।
शामगढ़, मनासा, रामगंज मंडी, मंदसौर भामखेड़ी के पास के शहर हैं।
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656 द्वारा हनुमान मंदिर भाम खेड़ी हेतु दान
सम्पन्न 20/12/2022
---
*मुक्ति धाम मल्हारगढ़ मे समाज सेवी डॉ . दयाराम जी आलोक द्वारा 10 सिमेन्ट की बेंचें लगवाईं समिति ने किया सम्मान
*मुक्ति धाम आगर -मालवा/मोती सागर तालाब बम्बई घाट/ डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 10 सिमेन्ट बेंच दान
दामोदर चिकित्सालय शामगढ़ के आशु लाभकारी उत्पाद
प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने से पेशाब रुकावट की कारगर हर्बल औषधि
प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने से पेशाब रुकावट की कारगर हर्बल औषधि
आर्थराइटिस(संधिवात),गठियावात ,सायटिका की तुरंत असर हर्बल औषधि
सिर्फ आपरेशन नहीं ,किडनी की पथरी की १००% सफल हर्बल औषधि
तिल्ली बढ़ जाने के आयुर्वेदिक नुस्खे
यौन शक्ति बढ़ाने के अचूक घरेलू उपाय/sex power
कई बीमारियों से मुक्ति दिलाने वाला है गिलोय
लीवर रोगों के अचूक हर्बल इलाज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें