25.8.23

बालाजी का मंदिर पिपल्या जति -गरोठ -मंदसौर-मध्य प्रदेश /डॉ. दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 3 सिमेन्ट बेंचें समर्पित

 बालाजी का मंदिर जती पिपल्या 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

बैंच -व्यवस्था 

मंदसौर जिले की गरोठ तहसील के ग्राम जति पिपल्या का बालाजी का मंदिर सड़क के समीप स्थित है और हिन्दू आबादी की श्रद्धा और आस्था का केंद्र है। बरखेड़ा गाँगासा  से कुछ ही दूरी पर है पिपल्या जति .    इस गाँव के सरपंच गोविंद सिंग जी पड़िहार युवा हैं और ग्राम कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के अथक प्रयास कर रहे हैं। गाँव मे मिश्रित आबादी है । ठाकुर राजपूत समाज का  प्रभुत्व  है  .  पाटीदार समाज के लोग कृषि और और शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढ़ते प्रतीत होते हैं. 
   मंदिरों और मुक्ति धाम को सिमेन्ट की बेंचें भेंट करने  के आध्यात्मिक दान-पथ  के तारतम्य  मे  समाजसेवी डॉ . दयाराम जी आलोक ने सरपंच गोविंद सिंग जी पड़िहार साब से सपर्क किया विमर्श करने के बाद दान पट्टिका बनवाकर मंदिर के सामने  पिलर पर लगवाई गई । डॉ . अनिल कुमार राठौर, दामोदर पथरी चिकित्सालय शामगढ़ के माध्यम से 3 सिमेन्ट की बेंचें मंदिर को समर्पित कर दी गई हैं । बोलिए जाति पिपल्या के बालाजी महाराज की जय !


             

मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

समाजसेवी 

डॉ.दयाराम जी आलोक


शामगढ़ का


आध्यात्मिक  दान -अनुष्ठान 
मित्रों ,
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
 मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी 5 वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


श्री बालाजी मंदिर जती पिपल्या हेतु

 ३ सीमेंट बेंच भेंट २४/८/२०२३ 

जति पिपल्या के बालाजी मंदिर का विडिओ 




मंदिर में दान पट्टी स्थापित 




दामोदर हॉस्पिटल शामगढ़ की टीम  मंदिर पहुंची १९/३/२०२४ 

बनाया यह विडियो सरपंच  गोविन्द सिंग जी पडिहार की उपस्थिति में 
..


दान दाता की दान पट्टी और बेंचों पर लगी प्लेट 

 के साथ हुई छेड़-छाड़ को सरपंच गोविन्द सिंग जी पडिहार साब  ने ठीक किया 

दान पट्टी  पर चिपकाये  आईने  को हटाया गया  १९/३/२०२४ 

बेंचों पर लगी नेम प्लेट को भी सही दिखने योग्य बनाने का वचन सरपंच  साब ने दिया. 

पिपल्या जती मंदिर के शुभ चिंतक 

दुल्हेसिंग जी पडिहार 

गोविन्द सिंग जी पडिहार  ९६६९९-०१७३० सरपंच  पिपल्या जती 

दिनेश जी पाटीदार  

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पता  शामगढ़ 98267-95656  द्वारा श्री बालाजी मंदिर जती पिपल्या  हेतु दान सम्पन्न २४/८/२०२३ 
---











 *मुक्ति धाम आगर -मालवा/मोती सागर तालाब बम्बई घाट/ डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 10 सिमेन्ट बेंच दान 



कोई टिप्पणी नहीं: