14.2.23

नरेंद्र यादव (राजू भाई) लिख रहे हैं शामगढ के विकास की नई इबारत


" होनहार बिरवान के होत चिकने पात "


  नरेंद्र जी यादव (राजू भाई)अपने छात्र जीवन मे मेरे प्रिय शिष्य रह चुके हैं । उक्त कहावत को चरितार्थ करने वाले अतुल्य बौद्धिक प्रतिभा सम्पन्न इस बालक मे भविष्य के जन नायक बनने के सभी गुण विध्यमान थे।आज इसी जननायक व्यक्तित्व की कहानी प्रस्तुत करते हुए गौरव की अनुभुति हो रही है।
  नाम नरेंद्र (राजू भाई) यादव आपका जन्म सन 4/10/1963 को यादव परिवार शामगढ़ में हुआ अपने विद्यालय में शिक्षा के बाद राजनीति मैं अपने कदम बढ़ाए और भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कई जिम्मेदारियो को समझकर जिस पर आप खरे उतरे भाजपा ने आपको कई जिम्मेदार पदों पर नियुक्त किया एवं जिम्मेदारियां दी सर्वप्रथम नरेंद्र (राजू भाई) यादव ने सन 1983 में नगर परिषद में पहली बार पार्षद उम्मीदवार के लिए मात्र 19 वर्ष की उम्र में ही भारतीय जनता पार्टी से पार्षद उम्मीदवार के लिए अपनी दावेदारी पेश की ओर भाजपा पार्टी ने अपना विश्वास श्री यादव पर किया और वार्ड क्रमांक 12 का पार्षद उम्मीदवार बनाया और यादव ने यह चुनाव जीतकर अपने नाम किया ज्ञात हो कि पहले शामगढ़ नगर में 1 से लगाकर 12 वार्ड पर ही चुनाव होते थे पार्षद के पद पर रहते हुए नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद पर भी अपनी काबिलियत के चलते आपको मिला। श्री यादव द्वारा अपने उपाध्यक्ष पार्षद के कार्यकाल मैं रहते हुए वार्ड क्रमांक 12 के निवासी जरूरतमंदों को 90 पट्टे नगर परिषद की ओर से दिलवाए साथ ही आप भाजपा की स्थाई समिति के अध्यक्ष भी इसी कार्यकाल में रहे ।
  सन 1989 से लेकर 1999 तक भाजपा नगर अध्यक्ष के पद पर रहे ज्ञात हो कि पहले नगर अध्यक्ष भाजपा का पद मंडल अध्यक्ष के पद के बराबर रहता था इस दायित्व पर भी आप कांग्रेस के शासन में भाजपा का झंडा लिए बड़ी मजबूती से अपनी पार्टी का कार्य करते रहे और पार्टी को मजबूत बनाकर आगे बढ़ाया इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले 1999 से 2004 तक वार्ड क्रमांक 14 से पुनः पार्षद के लिए चुने गए इस चुनाव में आपको सर्वाधिक मत 971 वोट से विजई होकर पुनः नगर परिषद उपाध्यक्ष पद पर विराजित रहें।
  2005 से लगाकर 2010 तक गरोठ जनपद के वार्ड क्रमांक 17 से जनपद प्रतिनिधि सभापति के रूप में आप ने अपना दायित्व संभाला तत्पश्चात गरोठ विधानसभा में 2003 में विधानसभा के चुनाव में अपने


चचेरे भाई स्वर्गीय श्री राजेश यादव की भाजपा उम्मीदवारी पर तन मन धन से दिन रात एक कर आपने अपने भाई को भाजपा के चुनाव में विजय श्री दिलाई जिसमें आपकी अहम भूमिका रही इसके पश्चात 2013 में भी अपने चचेरे भाई स्वर्गीय राजेश यादव के साथ रहकर भाजपा पार्टी के निर्देशानुसार सक्रिय भूमिका निभाते हुए पुनः विधायक की सीट पर अपने चचेरे भाई को विजय श्री दिलाई |


   श्रीमती कविता यादव जिनका जन्म 13/ 08/ 1966 में हुआ। श्रीमती कविता यादव ने 2010 से अपने राजनीतिक केरियर की शुरुआत करते हुए 2010 से 2015 तक गरोठ जनपद चुनाव में वार्ड क्रमांक 17 भाजपा समर्थित सदस्य रही एवं आपके द्वारा भाजपा के बैनर तले सबसे सर्वाधिक मत प्राप्त कर आपने विजय पताका फहराई सन 2018 से 2021 तक श्रीमती कविता यादव शामगढ़ महिला भाजपा मोर्चा की प्रभारी रही वर्तमान में महिला मोर्चा की जिला कोषाध्यक्ष के पद पर भी आप काबीज है और लगातार भाजपा पार्टी की सेवाकरते कीआपकी सेवा भाभी परिपाटी को देखते हुए।भारतीय जनता पार्टी ने आपको विगत वर्ष में हुए नगर परिषद चुनाव में वार्ड क्रमांक 9 से अपना भाजपा प्रत्याशी बनाया वार्ड क्रमांक 9 के मतदाताओं के अपार जन समर्थन स्नेह प्यार और आशीर्वाद के चलतेआप वार्ड क्रमांक 9 से पार्षद चुनी गई तत्पश्चात 13/08 2022 को नगर परिषद के अध्यक्ष चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करते हुए भाजपा बैनर तले विजय होकर शामगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष पद संभाला और आज आप शामगढ़ नगर परिषद की प्रथम नागरिक के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में विराजमान है ।



  शामगढ़ नगर परिषद में आपके मात्र 6 माह अल्प कार्यकाल में नगर में कई विकास कार्य किए हैं वह विकास कार्य आम जनता के सामने है आपके द्वारा प्रमुखतया नगर परिषद शामगढ़ में 2017 से नामांतरण के लिए आम जनता और जरूरतमंदों के नामांतरण प्रक्रिया में अटके और रुके हुए नामंत्रण को करवाया गया । जो लगभग 400 नामांतरण आपके आने के बाद किए गए जिससे नगर परिषद के राजस्व में वृद्धि हुई।श्रीमती यादव के द्वारा जो 400 नामांतरण प्रक्रिया से राजस्व आय प्राप्त हुई एवं नगर के करदाता द्वारा जो राजस्व जमा कराया गया जिसके बाद शामगढ़ नगर परिषद मध्यप्रदेश में चौथे स्थान पर आई जिसके चलते शामगढ़ नगर परिषद को मुख्यमंत्री के हाथों भोपाल में 500000 की सम्मान राशि भेंट की गई इससे पहले नगर परिषद राजस्व के मामले में काफी पिछड़ी हुई थी लेकिन जब से अध्यक्ष पद का दायित्व श्रीमती यादव ने संभाला है उसके बाद नगर परिषद एक के बाद एक सफलता हासिल करती चली गई इसके बाद दूसरी सफलता शामगढ़ नगर परिषद द्वारा आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य को पूरा करने एवं इस क्षेत्र में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शामगढ़ नगर परिषद को 26 जनवरी 2023 को जिलाधीश महोदय कलेक्टर द्वारा मंदसौर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नगर परिषद शामगढ़ को सम्मानित किया गया 
   शामगढ़ नगर परिषद में विगत वर्षों में हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के 3000000 कि घोटाले को श्रीमती कविता यादव द्वारा इस भ्रष्टाचार को उजागर किया गया एवं नगर परिषद में प्रेस वार्ता कर एक लिखित शिकायत ही आवेदन माननीय जिलाधीश महोदय कलेक्टर मंदसौर को जांच के लिए भेजा गया प्रधानमंत्री आवास योजना में 400 आवास हितग्राहियों को दिलाएं गए एवं हितग्राहियों को गृह प्रवेश की प्रक्रिया भी आपके द्वारा कराई गई शामगढ़ नगर में पहली बार खेल को महत्व नगर वासियों के सामने रखकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती 22 दिसंबर को नगर में अखिल भारतीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया जो नगर में 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक नगर परिषद वह जनसहयोग सहयोग से किया गया जो कि नगर ही नहीं अपितु आसपास के नगर में भी तारीफ के लायक खेल प्रतियोगिता का ऐतिहासिक सफल आयोजन नगर परिषद द्वारा किया गया ।
 आपके अध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद नगर की जनता की महत्वपूर्ण समस्या अंडर ब्रिज जो की शामगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक14 वार्ड क्रमांक 15 एवं पटरी पर रहने वाले सभी नगरवासी व सभी ग्रामीण क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी समस्या बनी हुई थी जिस समस्या को आपके द्वारा संज्ञान में लेकर लगातार रेलवे प्रशासन रेल मंत्री सांसद महोदय सुधीर गुप्ता एवं

क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग से इस समस्या पर चर्चा कर उन्हें पत्र लिखकर और लगातार संपर्क कर इस समस्या को हल करवाया गया|

 ओवरब्रिज की राशि स्वीकृत करवा कर नगर में नगर में जल्द से जल्द अंडर ब्रिज बने और जनता को हो रही समस्याओं से यह नीताज मिले जिसके लिए यह प्रयत्न कीए शामगढ़ नगर मैं बनी अंडरब्रिज बनाओ समिति का भी समय-समय पर सहयोग किया जिसकी सफलता आज आपके सामने हैं जिस का भूमि पूजन आज किया जा रहा है श्रीमती कविता नरेंद्र यादव की आगामी नगर विकास की योजनाएं हैं जिसमें प्रमुखता या बायपास का निर्माण जो कि 4:30 किलोमीटर का रहेगा जिससे नगर की जनता को सुविधा मिलेगी और भारी यातायात के दबाव से मुक्ति मिलेगी बस स्टैंड पर शॉपिंग कांपलेक्स का निर्माण करना है बम बम आश्रम व बस स्टैंड आधुनिक पार्क का निर्माण करवाना गायत्री शक्तिपीठ के सामने स्विमिंग पुल का निर्माण कराना सुवासरा एवं गरोठ रोड पर मां महिषासुर मर्दिनी देवी की नगरी मैं आपका स्वागत है नगर स्वागत द्वार बनवाना नगर के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्य करना और नवीन तहसील रोड से कथोड चौक तक सीसी रोड बनवाना वार्ड क्रमांक 5 में अल्फा इंग्लिश स्कूल के सामने 3 फीट की गली को चौड़ीकरण कर 16 फीट की गली करा कर आम जनता को इस की सुविधा प्रदान करना आज शामगढ़ नगर परिषद का गठन होने के बाद आम जनता के सामने पूरी स्थिति है हर जगह की स्ट्रीट लाइट चालू है साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है पानी की व्यवस्था की जा रही है ।

******************

साहित्य मनीषी डॉ. दयाराम आलोक का परिचय सुनिए इसी लिंक में 

भारत के  मन्दिरों और मुक्ति धाम हेतु शामगढ़ के समाजसेवी  द्वारा दान की विस्तृत श्रृंखला 



कोई टिप्पणी नहीं: