22.7.23

श्री कालेश्वर मंदिर बनजारी/चंदवासा सर्किल के देवालय/दामोदर हॉस्पिटल शामगढ़ द्वारा बैंच दान

बंजारी (शेषनगर)  जिला मंदसौर के 

कालेश्वर मंदिर में 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

बैंच व्यवस्था 




मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के



मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु


साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक


शामगढ़ का

अभिनव  दान-अनुष्ठान


साथियों,

शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है|
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


     My You Tube Channel address :


बंजारी (शेषनगर) के कालेश्वर मंदिर हेतु 

११२५१/-का दान (३ सीमेंट बेंच)

दान पट्टी का लेख 











मंदिर के मुख्य कार्यकर्त्ता


धरम पूरी जी बंजारी ९०९८३-८७४०२


गोपाल जी लुहार ९०९८६-०६८५०


दानीसिंग जी पटेल ९६६९८-४६१३२



डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656  s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 , दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा बंजारी के कालेश्वर मंदिर हेतु दान सम्पन्न २१/७/२०२३ 

कोई टिप्पणी नहीं: