19.8.22

बैजनाथ धाम आगर-मालवा //मध्य प्रदेश के धार्मिक पर्यटन स्थल//दामोदर अस्पताल शामगढ़ द्वारा ५१ हजार का दान

बैजनाथ धाम (आगर मालवा)  के भव्य  तीर्थ  हेतु 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

51001/- का दान (१४ सीमेंट बेंचें+१० हजार रुपये नकद)

मेरी पौत्री  श्रीमती  अपूर्वा - डॉ. विनीत जी  गोयल का 

 बैजनाथ धाम  में लगे शिलालेख  के साथ फोटो 


                              


मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक

शामगढ़ का

अभिनव दान -अनुष्ठान 

साथियों,

शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है|
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी 5 वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
बैजनाथ महादेव मंदिर जिला आगर-मालवा के सुसनेर रोड (उज्जैन-कोटा रोड राष्ट्रिय राजमार्ग 27) पर स्थित है | बैजनाथ महादेव मंदिर जिला आगर-मालवा के प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थलों में से एक है | यह भारत का एकमात्र मंदिर है जिसे अंग्रेजो ने बनवाया था | मंदिर बाणगंगा नदी के किनारे स्तिथ है, इसका निर्माण कार्य सन 1528 में शुरू हुआ था और 1536 में इसका निर्माण कार्य पूर्ण हुआ था | मंदिर के शिखर की ऊंचाई लगभग 50 फीट है |
इस एतिहासिक महत्व के धर्म स्थान के लिए साहित्य मनीषी डॉ.दयाराम जी आलोक के आदर्शों से प्रेरित पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर ९८२६७-९५६५६,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा यात्रियों की बैठक सुविधा के विस्तार हेतु १४ सीमेंट की बैंच और १० हजार नकद का दान समर्पित किया|और शिलालेख लगाया गया|


दान पट्टिका मेनेजर श्री रमेशजी जी सिलोदिया स्थापित की 



मेरी पौत्री अपूर्वा  का बेटी अविका के साथ 

बैजनाथ में स्थापित शिलालेख  के साथ फोटो 










बैजनाथ धाम (आगर मालवा) हेतु

51 हजार रुपये का दान


(१४ सीमेंट बैंच+१० हजार नकद)


(दस हजार रुपये मेनेजर रमेशजी सिलोदियाजी के


अकाऊंट मे फोन पे किए और दान मे समायोजित किए गए)






बैजनाथ धाम का विडियो





baijnath dham video






मुख्य पुरोहित श्री सुरेन्द्रजी शास्त्री 79999-17451 का मार्गदर्शन


डॉ.विनीत जी गोयल शिवांश क्लिनिक ९८९३१-९७१९६ सुसनेर की पहल


बैजनाथ धाम के मेनेजर रमेशजी सीलोदिया 98938-15350 हैं|


कैसे पहुंचें:


*वायु मार्ग

निकटतम देवी अहिल्या बाई होलकर हवाई अड्डा इंदौर, जो 126 किमी दूर है। यह मध्य प्रदेश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, रायपुर और जबलपुर जैसे शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।


*ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन उज्जैन 68 किमी दूर है। उज्जैन रेल, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बैंगलोर जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।


*सड़क के द्वारा

आगर मालवा सड़क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप यहां एक कैब किराए पर ले सकते हैं या उज्जैन (68 किमी), इंदौर (126 किमी), भोपाल (184 किमी), और कोटा राजस्थान (195 किमी) से बस पकड़कर यहां पहुंच सकते हैं।




साहित्य मनीषी डॉ. दयाराम आलोक का परिचय सुनिए इसी लिंक में 

ढोली(दमामी,नगारची ,बारेठ)) जाती का इतिहास

रजक (धोबी) जाती का इतिहास

जाट जाति की जानकारी और इतिहास

किडनी फेल (गुर्दे खराब ) की रामबाण औषधि

किडनी फेल रोगी का डाईट चार्ट और इलाज

प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने से पेशाब रुकावट की कारगर हर्बल औषधि

सिर्फ आपरेशन नहीं ,किडनी की पथरी की १००% सफल हर्बल औषधि

सायटिका रोग की रामबाण हर्बल औषधि

बांछड़ा जाती की जानकारी

नट जाति की जानकारी

बेड़िया जाति की जानकारी

सांसी जाती का इतिहास

हिन्दू मंदिरों और मुक्ति धाम को सीमेंट बैंच दान का सिलसिला

जांगड़ा पोरवाल समाज की गोत्र और भेरुजी के स्थल

रैबारी समाज का इतिहास ,गोत्र एवं कुलदेवियां

कायस्थ समाज की कुलदेवियाँ

सुनार,स्वर्णकार समाज की गोत्र और कुलदेवी

जैन समाज की कुलदेवियों की जानकारी


चारण जाति की जानकारी और इतिहास

डॉ.दयाराम आलोक का जीवन परिचय

मीणा जाति समाज की जानकारी और गौत्रानुसार कुलदेवी

अलंकार परिचय

हिन्दी व्याकरण , विलोम शब्द (विपरीतार्थक शब्द)

रस के प्रकार और उदाहरण