शिव हनुमान मंदिर सिंगपुर को डॉ.आलोक साब का दान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शिव हनुमान मंदिर सिंगपुर को डॉ.आलोक साब का दान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

14.2.24

शिव हनुमान मंदिर सिंगपुर-झालावाड /दामोदर हॉस्पिटल शामगढ़ द्वारा बेंच व्यवस्था

 झालावाड जिले के सिंगपुर में शिव हनुमान मंदिर  हेतु 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

४ सीमेंट बेंचें भेंट 

राजस्थान के झालावाड़ जिले के सिंगपुर गाँव मे शिव हनुमान मंदिर बहुत अच्छी लोकेशन पर है और क्षेत्र के हनुमान भक्तों  की आस्था का केंद्र है। मंदिर नया बना है और आधुनिक स्थापत्य  इस्तेमाल किया गया है। रंग रोगन देखते ही बनता है । मांगु सिंग जी चौहान और नारायण सिंग जी सिसौदिया से सपर्क किया गया। उनकी सहमति से मंदिर मे स्थापित की जाने वाली दान पट्टिका भिजवाकर गेट की दीवार पर लगवा दी गई है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मंदिरों मे  दर्शनार्थियों  के लिए बैठक सुविधा की दृष्टि से समाज सेवी डॉ. दयाराम जी आलोक के आदर्शों से प्रेरित पुत्र  डॉ. अनिल दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा शिव हनुमान मंदिर सिंगपुर को 4 सिमेन्ट बेंच समर्पित की गईं है। जय भोलेनाथ जय बजरंगबली !!


  

शिव हनुमान मंदिर सिंगपुर मे बेंच लगने के बाद का विडिओ  




नारायण सिंग जी सिसोदिया ने दान पट्टी फिट करने की जगह बताई 
..

मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम,झाबुआ जिलों के

मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु


समाजसेवी 

डॉ.दयाराम जी आलोक



शामगढ़ का

आध्यात्मिक  दान-पथ 


  धार्मिक,आध्यात्मिक संस्थानों मे दर्शनार्थियों के लिए सिमेन्ट की बैंचों की व्यवस्था करना महान पुण्य का कार्य है। दान की भावना को साकार करते हुए डॉ. दयाराम जी आलोक मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मुक्ति धाम और मंदिरों के लिए नकद दान के साथ ही सैंकड़ों सीमेंट की बेंचें भेंट करने के अनुष्ठान को गतिमान रखे हुए हैं।
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|

श्री शिव हनुमान मंदिर सिंगपुर हेतु 

4 सीमेंट बेंचें दान 

दान पट्टी  माँगूसिंग जी को भेजी गई


नारायण सिंग जी  सिसोदिया  सिंगपुर ने मंदिर का विडियो भेजा.

सामने वाले पिलर पर दान पट्टी लगने की जगह बताई गई


शिव हनुमान मंदिर के गेट की दीवार पर दान दाता की दान पट्टिका स्थापित की गई 24/6/2024 



मंदिर के शुभचिंतक -

मांगू सिंग जी सिंगपुर  ९५८७९-०७७७८ 

नारायण सिंग जी सिसोदिया  ९५८७९-०८६०४ 

बालूसिंग  जी सिंगपुर 

मंदिर के पुजारी रोडूलाल जी शर्मा हैं। 

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा
शिव हनुमान मंदिर सिंगपुर हेतु दान सम्पन्न  9/7/2024 
------------------

यूट्यूब विडिओ की प्लेलिस्ट -


*भजन, कथा ,कीर्तन के विडिओ

*मंदिरों की बेहतरी हेतु डॉ आलोक का समर्पण भाग 1:-दूधाखेडी गांगासा,रामदेव निपानिया,कालेश्वर बनजारी,पंचमुखी व नवदुर्गा चंद्वासा ,भेरूजी हतई,खंडेराव आगर

*जाति इतिहास : Dr.Aalok भाग २ :-कायस्थ ,खत्री ,रेबारी ,इदरीसी,गायरी,नाई,जैन ,बागरी ,आदिवासी ,भूमिहार

*मनोरंजन ,कॉमेडी के विडिओ की प्ले लिस्ट

*जाति इतिहास:Dr.Aalok: part 5:-जाट,सुतार ,कुम्हार,कोली ,नोनिया,गुर्जर,भील,बेलदार

*जाति इतिहास:Dr.Aalok भाग 4 :-सौंधीया राजपूत ,सुनार ,माली ,ढोली, दर्जी ,पाटीदार ,लोहार,मोची,कुरेशी

*मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ.आलोक का समर्पण ,खण्ड १ :-सीतामऊ,नाहर गढ़,डग,मिश्रोली ,मल्हार गढ़ ,नारायण गढ़

*डॉ . आलोक का काव्यालोक

*मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों हेतु डॉ.आलोक का समर्पण part 2  :-आगर,भानपुरा ,बाबुल्दा ,बगुनिया,बोलिया ,टकरावद ,हतुनिया

*दर्जी समाज के आदि पुरुष  संत दामोदर जी महाराज की जीवनी 

*मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ .आलोक का समर्पण भाग 1 :-मंदसौर ,शामगढ़,सितामऊ ,संजीत आदि