आस्था और अंधविश्वास के बीच बेहद महीन रेखा होती है, पता ही नहीं चलता कि कब आस्था अंधविश्वास में तब्दील हो गई. विज्ञान, वकील ,डॉक्टर की डिग्री होने के बावजूद ऐसे कई लोग गले मे काला डोरा या ताबीज धारण करते हैं और राशिफल,कुंडली के चक्कर से बाहर नहीं निकल पाते हैं -Dr.Dayaram Aalok,M.A.,Ayurved Ratna,D.I.Hom(London)
शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है| परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 9826795656 "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 , दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा श्री पञ्च मुखी बालाजी मंदिर मोरडीहेतु ११५५१ हजार की बेंच भेंट
मुक्ति धाम राणापुर जिला झाबुआ में बैठक व्यवस्था हेतु
दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा
३१ हजार की १० सीमेंट बेंच भेंट
राणापूर मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का प्रमुख कस्बा है| यहाँ का मुक्ति धाम नगर से करीब एक किलोमीटर दूरी पर है| प्रबंधन के हिसाब से नगर पंचायत राणापूर इसका रख रखाव और विकास कार्य करती है| समाजसेवी डॉ .दयाराम आलोक मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मंदिरों और मुक्ति धाम मे लोगों के विश्राम करने के लिए सिमेन्ट की बेंचों की व्यवस्था अपने लोक हितैषी मन्तव्य को साधते हुए करते आ रहे हैं |इसी अनुष्ठान के परिप्रेक्ष्य मे राणापूर के मुक्ति धाम को 10 सिमेन्ट बेंचें भेंट की गईं है| रानापुर के नागरिक आलोक साब के प्रेरणास्पद आध्यात्मिक दान- पथ के प्रति आदर भाव रखते हैं| ---राजेन्द्र परमार ,रानापुर
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
साहित्य मनीषी डॉ.दयाराम जी आलोक
शामगढ़ का अभिनव दान -अनुष्ठान
साथियों,
शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है| परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी 6 वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
राणापुर जिला झाबुआ के मुक्ति धाम हेतु
10 बेंच भेंट
रानापुर के मुक्तिधाम का विडियो
राणापुर के मुक्ति धाम में शिला लेख स्थापित किया गया.
मुक्ति धाम का प्रबंधन नगर पंचायत द्वारा किया जाता है
सुझाव देने वाले-
राजू भाई परमार रानापुर
संतोष कुमार जी परमार 85180-04684
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा रानापुर के मुक्ति धाम हेतु दान सम्पन्न
राजस्थान के झालावाड़ जिले का प्रमुख नगर डग ऐतिहासिक और पौराणिक नगर के रूप मे वर्णित किया गया है। नगर मे गायत्री शक्ति पीठ के संरक्षक श्री नंदलाल जी शर्मा ,चौमहला रोड स्थित मुक्तिधाम के शुभचिंतक जितेंद्र जी पँवार टेलर पत्रकार और बस स्टैन्ड स्थित मुक्तिधाम के संरक्षक रोहित जी जैन से संपर्क करते हुए डॉ . दयाराम जी आलोक ने उक्त संस्थानों के लिए 83 हजार रुपये का दान नकद और सिमेन्ट की बेंच के रूप मे समर्पित किया।
धार्मिक,आध्यात्मिक संस्थानों मे दर्शनार्थियों के लिए सिमेन्ट की बैंचों की व्यवस्था करना महान पुण्य का कार्य है। दान की भावना को साकार करते हुए डॉ. दयाराम जी आलोक मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मुक्ति धाम और मंदिरों के लिए नकद दान के साथ ही सैंकड़ों सीमेंट की बेंचें भेंट करने के अनुष्ठान को गतिमान रखे हुए हैं।
मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
समाज सेवी डॉ.दयाराम जी आलोक शामगढ़ का आध्यात्मिक दान-पथ
मित्रों परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी 6 वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
डग के गायत्री शक्तिपीठ मंदिर हेतु
8 सीमेंट की बेंच भेंट
गायत्री शक्ति पीठ डग में मुख्य द्वार के पास दान -पट्टी का दृश्य
मनीषजी प्रेमी अध्यापकजी डग की प्रेरणा
मोहन लाल जी जोशी गायत्री प्रवक्ता शामगढ़ ने दान की अनुमति दिलाई
सुरेशजी पँवार डग ने दान पट्टिका स्थापित करवाई
गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य प्रबन्धक नंदलाल जी शर्मा गुरुजी हैं
..
डग के बस स्टेंड स्थित मुक्तिधाम हेतु
15000 हजार रुपये नकद + 6 सीमेंट बेन्च
मुक्ति धाम बस स्टैन्ड डग का विडिओ आलोक की आवाज
मुक्ति धाम बस स्टैन्ड डग का विडिओ आलोक की आवाज
डग के बस स्टैंड वाले मुक्ति धाम का विडियो आलोक की आवाज में
डग के बस स्टैंड मुक्तिधाम में बेंचें भेंट की गईं
सौरभ कुमार जी पँवार ९७९९५-७०००० डग की पहल
राधेशाम जी पँवार टेलर डग
मुक्तिधाम का प्रबंधन रोहित जी जैन करते हैं.
डग का चौमहला रोड स्थित मुक्तिधाम
31 हजार का दान (6 बेंच +15 हजार नकद )
डग का चौमेहला रोड पर स्थित मुक्तिधाम का विडियो आलोक की आवाज
.मुक्तिधाम के शुभ चिंतक -
सुरेशजी पँवार डग 97995-70000 की पहल
मनीष जी प्रेमी अग्रवाल शिक्षक ९९२८५-८७८५०
श्याम जी सोलंकी टेलर ९६१०३-८४८४८ डग मुक्ति धाम समिति अध्यक्ष हैं
मुक्ति धाम के संरक्षक जितेंद्रजी पँवार 96103-70365 है .
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा डग के दो मुक्तिधाम और गायत्री मंदिर हेतु कुल ८३ हजार रुपये का दान समर्पित
राजस्थान के झालावाड़ जिले का एक गाँव है कोटडी । यह पीडावा सर्कल मे आता है। यहाँ का हनुमान जी का मंदिर विस्तृत परिक्षेत्र पर मौजूद है। मंदिर के क्षेत्र मे हरे भरे वृक्ष काफी संख्या मे हैं। हनुमान जी की प्रतिमा अत्यंत आकर्षक है। लोगों की आस्था का केंद्र है यह संस्थान । कोटड़ी के सरपंच साब हरीराम जी गोचर के अनुरोध पर इस मंदिर मे बैठक सुविधा के लिए समाज सेवी डॉ आलोक के आदर्शों से प्रेरित पुत्र डॉ अनिल दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 2 सिमेन्ट की बेंच समर्पित की गई हैं। जय हो बजरंगबली की !
मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
समाजसेवी
डॉ.दयाराम जी आलोक
शामगढ़ का
आध्यात्मिक दान -पथ
मित्रों परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
श्री हनुमान मंदिर कोठडी राज़. हेतु
दो सीमेंट बेंच भेंट28/10/2022
video kotadi Hanuman mandir हनुमान मंदिर में बैंच समर्पित
मांदिर के शुभचिंतक -
पिंकेशजी भावसार 99293 95221 पीड़ावा की पहल
मंदिर समिति प्रमुख हरीराम जी गोचर 94133-64608 सरपंच कोटड़ी( pidawa)
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा हनुमान मंदिर कोटडी हेतु दान सम्पन्न 28/10/2022
मध्य प्रदेश की गरोठ तहसील के गाँव पनवाड़ी में स्थित हनुमान जी का मंदिर न केवल लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह एक महत्वपूर्ण सामुदायिक भवन भी है। मंदिर का परिसर विशाल है, जिसमें हनुमान जी की भव्य और आकर्षक प्रतिमा स्थापित है। परिसर में लगे पेड़-पौधे इस स्थल की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। गाँव के सरपंच प्रह्लाद जी मीणा मंदिर की संरक्षक की भूमिका निभाते हैं, जबकि समाजसेवी डॉ. दयाराम आलोक जी शामगढ़ ने मंदिर परिसर में भक्तों के विश्राम के लिए सिमेन्ट की बेंचें लगवाई हैं। समिति प्रमुख प्रह्लाद जी मीणा ने दान दाता का शिलालेख मंदिर की दीवार पर स्थापित किया है, जिससे लोगों को दान करने के लिए प्रेरित किया जा सके। मंदिर सड़क मार्ग से गरोठ, साठखेड़ा और शामगढ़ से जुड़ा हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं के लिए यहाँ पहुँचना आसान है। मंदिर की चद्दर का बड़ा शेड सामाजिक आयोजनों में उपयोग होता है, जिससे यह स्थल ग्राम जनों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है|
दामोदर हॉस्पिटल शामगढ़ की टीम ने पनवाड़ी मंदिर का विडियो बनाया १९/३/२०२४
मुक्ति धाम,मन्दिरों और गौशालाओं हेतु अभिनव दान- अनुष्ठान
मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
साहित्य मनीषी
डॉ.दयाराम जी आलोक
शामगढ़ का आध्यात्मिक दान-अनुष्ठान
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
श्री हनुमान मन्दिर पनवाड़ी हेतु
दान ३ बैंच+१५००/-
प्रह्लाद जी के कहने पर राम लखन जी के खाते में भगवा कलर के लिए १५००/- पेमेंट किये
हनुमान मन्दिर पनवाड़ी में बैंच लगने का विडोओ
निम्न विडियो मुकेश जी टेलर पनवाड़ी-गरोठ ने भेजा है
श्री हनुमान मंदिर पनवाड़ी के शुभचिंतक
प्रह्लादजी मीणा ९७५३४-२००४२ मन्दिर के मुख्य व्यवस्थापक हैं
मन्दिर के पुजारी देवीलाल जी भगत हैं
मन्दिर के कार्यकर्ता मदन लाल जी मीणा हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा बालाजी मन्दिर पनवाड़ी हेतु दान सम्पन्न| 10/3/2023