दूधाखेड़ी माताजी मंदिर बरखेड़ा गांगासा हेतु
दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा
५ सिमेन्ट बेंच भेंट।
मंदसौर जिले की गरोठ तहसील के गाँव बरखेड़ा गाँगासा का दूधा खेड़ी माताजी का मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। लकवे के रोगी ठीक होने का इतिहास है। इस मंदिर मे होने वाला भंडारा मशहूर है। हजारों लोग शरीक होते हैं। माता भक्त श्री बदरीलाल जी फरक्या मंदिर की व्यवस्था कार्य मे लगे रहते हैं। मंदिरों और मुक्ति धाम को सिमेन्ट की बेंच दान करने के अपने आध्यात्मिक अनुष्ठान के सिलसिले मे बद्री लाल जी से संपर्क हुआ । मंदिर मे बैठक सुविधा को उन्नत करने के लिए दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ के माध्यम से ५ सिमेन्ट की बेंच समर्पित की गईं --डॉ .आलोक शामगढ़
दूधाखेडी माताजी के मन्दिर में दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ प्रदत्त सीमेंट बेंचें
समाजसेवी
डॉ.दयाराम जी आलोक
शामगढ़ का
आद्यात्मिक दान-पथ
साहित्य मनीषी डॉ.दयाराम जी आलोक राजस्थान और मध्यप्रदेश के मंदसौर,आगर नीमच ,झालावाड़ ,रतलाम और झाबुआ जिलों के मंदिरों ,मुक्ति धाम और गौशालाओं में निर्माण व विकास हेतु नकद और आगंतुकों के बैठने हेतु सीमेंट की बेंचें दान देने का अनुष्ठान संपन्न कर रहे हैं.
डॉ.आलोक जी एक सेवानिवृत्त अध्यापक हैं और वे अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने के संकल्प के साथ आध्यात्मिक दान-पथ पर अग्रसर हैं . 151 से अधिक संस्थानों में बैठक व्यवस्था उन्नत करने हेतु सीमेंट बेंचें और रंग रोगन के लिए नकद दान के अनुष्ठान में आपकी वो राशि भी शामिल है जो google कंपनी से उनके ब्लॉग और You tube पर विडियो से प्राप्त होती है| समायोजित दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं.

माँ दूधाखेड़ी मंदिर बरखेड़ा गांगासा हेतु
5 सिमेन्ट बेंच भेंट
दूधाखेडी माताजी का मंदिर बरखेड़ा गंगासा विडियो १९/३/२०२४
अंकितजी ने दान पट्टिका स्थापित की
माँ दूधाखेड़ी मंदिर बरखेड़ा का चित्र
बरखेड़ा गांगासा के दुधाखेड़ी माताजी के मंदिर का विडियो
बरखेड़ा गांगासा की माँ दुधाखेड़ी के मंदिर मे बेंच लगीं 8/9/2022
दूधा खेड़ी माताजी बरखेड़ा गांगासा के शुभचिंतक
अंकित जी फरक्या 84589-54116
बद्री लाल जी फरक्या 99260-43873 मंदिर प्रबंधन के अध्यक्ष हैं.
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 आत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656,शामगढ़ द्वारा दूधाखेड़ी माताजी मंदिर बरखेड़ा गांगासा हेतु दान सम्पन्न
---