बेलदार समाज का इतिहास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बेलदार समाज का इतिहास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

13.3.25

बेलदार समाज का इतिहास /History of Beldar samaj

 बेलदार समाज का इतिहास विडिओ 





महाराणा प्रताप जी के गुप्तचर के रूप मे बेलदार जाती को जाना जाता है बेलदार' एक ऐतिहासिक रूप से हिंदू/राजपुत जाति है जो मूल रूप से उत्तरी भारत से है और अब देश के कई अन्य हिस्सों में निवास करती है |
बेलदार जाति बिहार में लोनिया (चौहान), बिंद, बेलदार और नोनिया समुदाय से संबंधित है।
 2022 के सर्वेक्षण के अनुसार बिहार में नोनिया जाति की जनसंख्या 25 लाख है। बेलदार जाति की जनसंख्या लगभग 5 लाख है।
 यह समुदाय पारंपरिक रूप से उत्तर भारत के मूल निवासी हैं, और ओढ़ समुदायों के समान हैं, जो पश्चिम भारत के मूल निवासी हैं। 
वे केवट समुदाय के साथ भी समान वंश का दावा करते हैं, जो खुद को ओढ़ के रूप में संदर्भित करते हैं।महाराष्ट्र में, बेलदार मुख्य रूप से औरंगाबाद, नासिक, बीड, पुणे, अमरावती, अकोला, यवतमाल, अहमदनगर, शोलापुर, कोल्हापुर, सांगली, सतारा, रत्नागिरी और मुंबई शहर के जिलों में पाए जाते हैं। 
बेलदार लगभग पाँच शताब्दियों पहले राजस्थान से आकर बसने का दावा करते हैं। यह समुदाय पूरी तरह से अंतर्जातीय विवाह करता है, और इसमें कई बहिर्जातीय कबीले शामिल हैं।
 उनके मुख्य वंश चपुला, नरोरा, हैं 
 वे राज्य द्वारा सड़कों के निर्माण में नियोजित हैं। आम तौर पर, पूरे परिवार निर्माण उद्योग में भाग लेते हैं। कई बेलदार खानाबदोश हैं, जो निर्माण स्थलों पर काम की तलाश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते रहते हैं। कुछ बेलदार फल और सब्ज़ियाँ बेचने का काम भी करते हैं 
बेलदारों का काम ज़मीन खोदना, जोतना, कुआं खोदना, खनन करना वगैरह होता है. बेलदारों को अकुशल मज़दूर भी कहा जाता है.
 यह समुदाय पूरी तरह से भूमिहीन है. पारंपरिक रूप से यह राजमिस्त्री का काम करते हैं. जीवन यापन के लिए यह फल और सब्जी बेचने तथा ईट भट्ठों में भी काम करते हैं. उत्तर प्रदेश में यह अभी भी मुख्य रूप से अपने राजमिस्त्री का काम करते हैं और निर्माण उद्योग (Construction Industry) में कार्यरत हैं. महाराष्ट्र में यह राजमिस्त्री के साथ-साथ काफी संख्या में ईट भट्ठों में ईट बनाने का कार्य करते हैं. 
उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में इन्हें अनुसूचित जाति (Scheduled Caste, SC) के रूप में वर्गीकृत किया गया है. 
. बेलदार समुदाय के लोग यह दावा करते हैं कि लगभग 5 शताब्दी पहले वह राजस्थान से आकर महाराष्ट्र में बस गए. बेलदार समाज अनेक कुलो में विभाजित है, जिनमें प्रमुख हैं-खरोला, गोराला, चपुला, छपावर, जेलवार, जाजुरे, नरौरा, तुसे, दवावर, पन्नेवार, फातारा, महोर, बसनीवार, बहर होरवार और उदयनवार. यह हिंदी, मराठी और बेलदारी भाषा बोलते हैं. आपस में यह बेलदारी भाषा बोलते हैं, जबकि बाहरी लोगों के साथ मराठी और हिंदी भाषा बोलते हैं.
बेलदारों के कई बहिर्विवाही गोत्र हैं जैसे हसु, मंगरिया, मुरही, बेहतर, गोंड, जीबुटट, कंटियाल आदि.
बेलदारों के अपने लोकगीत और लोक-कथाएँ हैं.
बेलदारों की मुख्य दो भाषाएँ कन्नड़ और हिन्दी हैं.
वर्तमान हिन्दू समाज मे बेलदार  जाति व्यवस्था के चौथे स्तर अर्थात  शूद्रों का हिस्सा हैं.
बेलदारों की कई ज़रूरतें हैं, जैसे कि अच्छे स्कूल, नए काम के कौशल सीखने की ज़रूरत, आधुनिक चिकित्सा तक पहुँच की ज़रूरत.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे।

यूट्यूब विडिओ की प्लेलिस्ट -


भजन, कथा ,कीर्तन के विडिओ

मंदिरों की बेहतरी हेतु डॉ आलोक का समर्पण भाग 1:-दूधाखेडी गांगासा,रामदेव निपानिया,कालेश्वर बनजारी,पंचमुखी व नवदुर्गा चंद्वासा ,भेरूजी हतई,खंडेराव आगर

जाति इतिहास : Dr.Aalok भाग २ :-कायस्थ ,खत्री ,रेबारी ,इदरीसी,गायरी,नाई,जैन ,बागरी ,आदिवासी ,भूमिहार

मनोरंजन ,कॉमेडी के विडिओ की प्ले लिस्ट

जाति इतिहास:Dr.Aalok: part 5:-जाट,सुतार ,कुम्हार,कोली ,नोनिया,गुर्जर,भील,बेलदार

जाति इतिहास:Dr.Aalok भाग 4 :-सौंधीया राजपूत ,सुनार ,माली ,ढोली, दर्जी ,पाटीदार ,लोहार,मोची,कुरेशी

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ.आलोक का समर्पण ,खण्ड १ :-सीतामऊ,नाहर गढ़,डग,मिश्रोली ,मल्हार गढ़ ,नारायण गढ़

डॉ . आलोक का काव्यालोक

दर्जी समाज के आदि पुरुष  संत दामोदर जी महाराज की जीवनी 

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ .आलोक का समर्पण भाग 1 :-मंदसौर ,शामगढ़,सितामऊ ,संजीत आदि