जगत भेरूजी महाराज का मंदिर रूंडी घसोई में
दामोदर पथरी चिकित्सालय शामगढ़ द्वारा
सीमेंट बैंच व्यवस्था
घसोई के जगत भेरुजी महाराज एक प्रमुख धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल है, जो मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की सुवासरा तहसील में स्थित है। यहाँ की जानकारी निम्नलिखित है:
भेरुजी महाराज की विशेषताएं:
- हिंदू धर्म की मान्यतानुसार प्रत्येक कुल और गोत्र के भेरू महाराज होते हैं
- वर्ष के एक अवसर पर अधिकांश लोग अपने भेरुजी की पूजा आराधान करने के लिए आते हैं
- भेरुजी महाराज की पूजा के विधि विधान सामाजिक रूढ़ियों के अनुसार भिन्न भिन्न हैं
भेरुजी महाराज की पूजा विधि:
- प्रातः काल स्नान आदि के बाद भैरव बाबा के मंदिर जाकर उनकी पूजा-अर्चना करनी
- बाबा के मंदिर में इमरती, जलेबी, उड़द की दाल, पान व नारियल का भोग लगाना
- कालभैरवाष्टक का पाठ करने से बाबा भैरव प्रसन्न होते हैं
भेरुजी महाराज का महत्व:
- काल भैरव को शिव का प्रचंड स्वरुप माना जाता है, जिनका पूजन दुश्मनों को पराजित करने के लिए किया जाता है
- काल भैरव का पूजन पिछली कई सदियों से किया जा रहा है
- देवी शक्ति के कोतवाल के रूप में पूजा जाता है
मंदिर की सुविधाएं:
- मंदिर तक पहुँचने के लिए सीढ़ियाँ बनी हुई हैं
- नीचे सड़क के पास धर्मशाला भी बनी हुई है
डॉ.दयाराम आलोक जी का दान-
मंदिर के महात्म्य की जानकारी के बाद साहित्य मनीषी डॉ.दयाराम आलोक जी के आदर्शों से प्रेरित पुत्र डॉ. अनिल कुमार राठौर जो दामोदर पथरी अस्पताल के संचालक हैं के माध्यम से इस मंदिर को 4 सिमेन्ट की बेंचें समर्पित की गई हैं|
मंदिर समिति के सदस्यों और राजेन्द्र जी धनोतीया पत्रकार ने दान दाता का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया |बाबा काल भैरव की जय !
डॉ.दयाराम जी आलोक
शामगढ़ का
आद्यात्मिक दान -पथ
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से साहित्य मनीषी डॉ.दयाराम आलोकजी राजस्थान और मध्यप्रदेश के आगर,मंदसौर,नीमच ,झालावाड़ ,कोटा और झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्ति धाम में निर्माण व विकास हेतु नकद और आगंतुकों के बैठने हेतु सीमेंट की बेंचें दान देने का अनुष्ठान संपन्न कर रहे हैं.
आलोकजी एक सेवानिवृत्त अध्यापक हैं और वे अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने के संकल्प के साथ आध्यात्मिक दान-पथ पर अग्रसर हैं . इसमे वो राशि भी शामिल है जो आपको google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| आपकी ६ वेबसाईट पर google विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% आपको मिलता है| समायोजित दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं
जगत भेरूजी महाराज का मंदिर घसोई हेतु
ॐ कालभैरवाय नम:।। ॐ भयहरणं च भैरव:।। ॐ भ्रं कालभैरवाय फट्।।
घसोई के भेरूजी महाराज मंदिर के शुभचिन्तक
श्री राजेंद्र जी धनोतिया पत्रकार ,घसोई ९५१६४-९३४१४
श्री दशरथ जी जैन घसोई
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656 द्वारा jagat bheru ji mandir Ghasoi हेतु दान सम्पन्न २८/१२/२०२३
..........................
यूट्यूब विडिओ की प्लेलिस्ट -
*भजन,कथा कीर्तन के विडिओ