21.7.23

हनुमान मंदिर ग्राम लकमखेडी-शामगढ़-मंदसौर-मध्य प्रदेश/ डॉ अनिल दामोदर पथरी हॉस्पिटल द्वारा 3 बैंच दान

 लखमखेड़ी जिला मंदसौर के 

श्री हनुमान मंदिर में 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

बेंच व्यवस्था 



मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक


शामगढ़ का

अभिनव  दान-अनुष्ठान


साथियों,

शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है|
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


     My You Tube Channel address :

श्री हनुमान मंदिर  गाँव  लखम खेडी में 

११२५१/- की ३ सीमेंट बैंच दान
२१/७/२०२३ 

लकमखेडी मंदिर का विडियो आलोक की आवाज 





लखमखेडी के हनुमान मंदिर में बेंच व्यवस्था



lakham khedi temple bench view 

लखम खेडी हनुमान मंदिर 


हनुमान मंदिर लखम खेडी 




मंदिर के प्रमुख कार्य कर्त्ता -

तूफ़ान सिंग जी मीणा ९१११५-५६३४४ 

कमलेश जी मीणा ९९७७०-८८६४७ 

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656  s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-2485,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा हनुमान मंदिर लखम खेडी हेतु  दान सम्पन्न २१/७/२०२३ 
---








मंदिर व मुक्ति धाम सोयत कलाँ-आगर मालवा/डॉ .दयाराम आलोक द्वारा 6 सिमेन्ट बेंच समर्पित

 सोयत कलां जिला आगर  ,मध्य प्रदेश  के 

नर्मदेश्वर महादेव मंदिर ,

चौसठ जोगनिया मंदिर ,

और मुक्तिधाम  में 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़  द्वारा 

बैंच व्यवस्था 

सोयतकलाँ, मध्य प्रदेश का एक सुंदर नगर, जिसमें माँ चौसठ जोगनिया और पिपलिया खेड़ा हनुमान मंदिर जैसे प्राचीन और पवित्र धार्मिक स्थल हैं। डॉ. दयाराम आलोक जी द्वारा इन मंदिरों को दान की गई 6 सिमेन्ट की बेंचें भक्तों के लिए एक अच्छा कदम है यह कंठाल नदी के किनारे बसा हुआ है। सोयतकलां में माँ चौसठ जोगनिया  का प्राचीनतम मंदिर स्थित है| सोयतकलां के समीप ही प्राचीन श्री हनुमान मंदिर है जो कि पिपलिया का खेड़ा नाम के गाँव में स्थित है इसी कारण इन्हें पिपलियाखेड़ा हनुमान मंदिर के नाम से भी जाना जाता है |

  मंदिरों को दान करने के अनुष्ठान के तहत डॉ.दयाराम आलोक जी ने सोयत के मुक्ति धाम , चौसठ जोगनिया मंदिर और पिपल्या खेड़ा के हनुमानजी के  मंदिर को 6 सिमेन्ट की बेंचें समर्पित की हैं ताकि भक्तों को विश्राम मिले| 
 उक्त धर्मस्थलों को दान दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ के माध्यम से सम्पन्न किये गए हैं| 
समिति सदस्यों ने दान दाता का आभार व्यक्त किया |



मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के



मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक


शामगढ़ का

अभिनव  दान-अनुष्ठान


साथियों,

शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है|
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


     My You Tube Channel address :


नर्मदेश्वर महादेव मंदिर सोयत कलाँ 
 
सीमेंट की दो बेंच भेंट :28/10/2020


देवेंद्र जी भावसार 91313-12060  की पहल 

डॉ.विनीत जी गोयल 98931 97196 पथरी चिकित्सक सुसनेर का सुझाव 

दीपेशजी भावसार अटल 90985-24113 का सक्रिय सहयोग 



श्री चोसठ जोगनियां मंदिर सोयत कलाँ 
दो सीमेंट बैंच भेंट :28/10/2022


कैलाश जी भावसार मिलन 93038-27075 का सुझाव 

घनश्याम जी गोयल 79749-92162 मेडिकल स्टोर सुसनेर की पहल

दीपेशजी भावसार 90985-24113  का सक्रिय सहयोग 



मुक्तिधाम सोयत कलाँ
दो सीमेंट बैंच भेंट28/10/2022 



दीपेशजी भावसार 90985-24113 सोयत कलाँ  की पहल 

राम गोपाल जी भावसार 94240-26744  समिति प्रमुख हैं| 

 डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656  s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-2485,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा सोयत कलां स्थित   चोसठ जोगनिया मंदिर , नर्मदेश्वर महादेव मंदिर ,और मुक्तिधाम के लिए  दान सम्पन्न 28/10/2022 
---








15.7.23

श्री खेडापति हनुमान मंदिर शामगढ़ गाँव में बेंच व्यवस्था और नकद दान

 शामगढ़ गाँव के प्रसिद्द  खेडापति हनुमान मदिर हेतु 

डॉ.अनिल कुमार राठौर दामोदर  शामगढ़ ने किया 

२१ हजार रुपये का दान 


                                               

 मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के



मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी,समाज सेवी-


डॉ.दयाराम जी आलोक

शामगढ़ का

आध्यात्मिक  दान अनुष्ठान 

साथियों,

शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है|
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|

     My You Tube Channel address :


 खेड़ापति हनुमान मंदिर शामगढ़ गाँव 
21 हजार का दान (5 सीमेंट बेंच और 5 हजार रु.नकद )


शामगढ़ गाँव  मे स्थित खेड़ा पति  हनुमान मंदिर का विडियो 

5000/- nakad


खेड़ापती  हनुमान मंदिर शामगढ़  को 21 हजार दान का विडिओ 



समिति प्रमुख सत्यनारायण जी पुरोहित 52248-08129 पुजारी हैं 

ललित जी पालीवाल 99774-29460 का मार्ग दर्शन 

दिलीपजी देशभक्त शामगढ़  ने विडियो बनवाया 

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656  s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा  खेड़ापति हनुमान मंदिर  शामगढ़ गाँव  हेतु  दान सम्पन्न 
----








*

देव नारायण मंदिर शामगढ़ गाँव-मंदसौर-मध्य प्रदेश /डॉ.आलोक साहब द्वारा सीमेंट बेंच दान

 शामगढ़ गाँव  जिला मंदसौर  

श्री देव नारायण मंदिर  के लिए     

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा बेंच व्यवस्था

शामगढ़ मंदसौर जिले का प्रमुख व्यापारिक नगर है जिसकी प्राचीन बसाहट शामगढ़ गाँव के नाम से जानी जाती है। इस गाँव में हिन्दू धर्मावलंबियों के कई मंदिर हैं, जिनमें देवनारायण मंदिर का विशेष महत्व है।
देवनारायण मंदिर की विशेषताएं:
- भगवान देवनारायण को समर्पित, जो भगवान विष्णु के अवतार हैं
- वैष्णव धर्म ग्रंथों में देवनारायण भगवान के महात्म्य का विशद वर्णन मिलता है
सिमेन्ट की बेंचें भेंट: मध्य प्रदेश और राजस्थान के मंदिरों में दर्शनार्थियों के विश्राम के लिए सिमेन्ट की बेंचें समर्पित करने के अनुष्ठान के तहत समाज सेवी डॉ. दयाराम आलोक जी ने इस देवनरायण मंदिर में 2 सिमेन्ट की बेंचें भेंट की हैं
मंदिर समिति की प्रतिक्रिया:
- मंदिर समिति के प्रमुख राजू विश्वकर्मा और दीपक विश्वकर्मा ने दान दाता का आभार व्यक्त किया
यह दान दर्शनार्थियों के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है, और मंदिर की सुंदरता और महत्व को बढ़ाता है।डॉ.दयाराम आलोक जी का यह दान समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

समाजसेवी 

डॉ.दयाराम जी आलोक



शामगढ़ का

आध्यात्मिक दान-पथ 


साथियों,

शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है|
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


शामगढ़ गाँव का देव नारायण मंदिर
दो सीमेंट बेंच भेंट 
 
देवनरायण मंदिर मे बेंच लगीं 16/11/2022 

Dev Narayan mandir video

devnarayan mandir video 




श्री देवनरायण  मंदिर के संरक्षक और शुभचिंतक-

राजू लाल जी विश्वकर्मा 94248-97833 

दीपक जी विश्वकर्मा 98267-98168 मंदिर के मुख्य पुजारी हैं 

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा देव नारायण मंदिर शामगढ़ गाँव हेतु दान सम्पन्न 16/11/2022
---








14.7.23

ब्रह्माणी और देव नारायण मंदिर अन्त्रालिया-भानपुरा-मंदसौर / डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 4 सिमेन्ट बेंच समर्पित

अंतरालिया  जिला मंदसौर  के दो मंदिरों -

श्री  ब्रहमाणी माताजी का मंदिर ,

श्री देवनारायण मंदिर  

के लिए 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

बेंच व्यवस्था 

मध्य प्रदेश की भानपुरा तहसील के गाँव अन्तरालिया के हिन्दू धर्मावलंबियों की ब्रहमाणी और देव नारायण मंदिरों के लिए आगाध आस्था है|मंदसौर जिले के  एक मात्र  ब्रहमाणी मंदिर की ख्याति दूर दूर तक फैली हुई है|मंदिर के परिसर का पक्का फर्श है| देवालय का शिखर सुन्दर और आकर्षक है| 
समाज सेवी डॉ.दयाराम आलोक जी ने दर्शनार्थियों के बैठने और विश्राम के लिए दोनों मंदिरों को 4 सिमेन्ट की बेंचें दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ के माध्यम से समर्पित की हैं | 
मंदिर समितियों के प्रमुख राम दयाल जी पाटीदार और राम प्रताप जी गायरी ने दान दाता का स्वागत -सम्मान किया| 

ब्रह्मानी माताजी का मंदिर अंतरालिया 

मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक


शामगढ़ का

आध्यात्मिक दान-पथ


परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|



 

अंतरालिया के ब्रहमाणी मंदिर
2  सीमेंट बेंच भेंट  

Antraliya ka brhmani mandir 



अंतरालिया के ब्रहमाणी मंदिर मे बेंच लगीं 11/11/2022

राजू सोलंकी टेलर 85179-23890 अंतरालिया का सुझाव 

मंदिर प्रबंधक राम दयाल जी पाटीदार 97557-47790 हैं ''

राम  प्रताप जी गायरी अंतरालिया  ७०२४४-९९४७१ 

अंतरालिया के देव नारायण मंदिर हेतु 
दो बेंच भेंट 

देव नारायण मंदिर अंतरलिया मे बेंच लगीं 11/11/2022 
 

राम दयाल जी पाटीदार 97557-47790  अध्यक्ष 

 राजू भाई सोलंकी 
85189-23890  टेलर अंत्रालिया का सुझाव
 
राम प्रताप जी गायरी  70244-99471 मंदिर व्यवस्थापक 

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656  s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 , दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा देवनरायन मंदिर और  ब्रह्मणि  मंदिर  अंतरालिया  हेतु दान सम्पन्न 11/11/2022
---

यूट्यूब विडिओ की प्लेलिस्ट -


*भजन, कथा ,कीर्तन के विडिओ

*मंदिरों की बेहतरी हेतु डॉ आलोक का समर्पण भाग 1:-दूधाखेडी गांगासा,रामदेव निपानिया,कालेश्वर बनजारी,पंचमुखी व नवदुर्गा चंद्वासा ,भेरूजी हतई,खंडेराव आगर

*जाति इतिहास : Dr.Aalok भाग २ :-कायस्थ ,खत्री ,रेबारी ,इदरीसी,गायरी,नाई,जैन ,बागरी ,आदिवासी ,भूमिहार

*मनोरंजन ,कॉमेडी के विडिओ की प्ले लिस्ट

*जाति इतिहास:Dr.Aalok: part 5:-जाट,सुतार ,कुम्हार,कोली ,नोनिया,गुर्जर,भील,बेलदार

*जाति इतिहास:Dr.Aalok भाग 4 :-सौंधीया राजपूत ,सुनार ,माली ,ढोली, दर्जी ,पाटीदार ,लोहार,मोची,कुरेशी

*मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ.आलोक का समर्पण ,खण्ड १ :-सीतामऊ,नाहर गढ़,डग,मिश्रोली ,मल्हार गढ़ ,नारायण गढ़

*डॉ . आलोक का काव्यालोक

*मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों हेतु डॉ.आलोक का समर्पण part 2  :-आगर,भानपुरा ,बाबुल्दा ,बगुनिया,बोलिया ,टकरावद ,हतुनिया

*दर्जी समाज के आदि पुरुष  संत दामोदर जी महाराज की जीवनी 

*मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ .आलोक का समर्पण भाग 1 :-मंदसौर ,शामगढ़,सितामऊ ,संजीत आदि