19.8.22

बैजनाथ धाम आगर-मालवा /दामोदर अस्पताल शामगढ़ द्वारा ५१ हजार का दान

बैजनाथ धाम (आगर मालवा)  के भव्य  तीर्थ  हेतु 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

51001/- का दान (१४ सीमेंट बेंचें+१० हजार रुपये नकद)

बैजनाथ धाम मध्य प्रदेश के आगर मालवा में स्थित एक प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है। यह मंदिर अपनी विशाल और हरित परिसर, अखंड रामायण पाठ, सप्तऋषि की संरचना, और शबरी आश्रम के लिए प्रसिद्ध है।
समाजसेवी डॉ. दयाराम आलोक जी ने मंदिर के लिए एक महत्वपूर्ण दान दिया है:

- 14 सिमेन्ट बेंच
- 10 हजार नकद

यह दान मंदिर के प्रबंधन मण्डल  से संपर्क और दान विमर्श के बाद समर्पित किया गया है   और इसका उद्देश्य मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करना है।
मंदिर प्रबंधन मण्डल की ओर से:
- दान दाता का आभार व्यक्त किया गया है
- शिलालेख दर्शनीय स्थान पर स्थापित किया गया है
यह दान न केवल मंदिर की सुंदरता को बढ़ाता है, बल्कि यह भक्तों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी है। बैजनाथ धाम की महिमा और डॉ. दयाराम आलोक जी की परोपकारिता की कहानी लोगों को प्रेरित करती रहेगी।
बोलिए भगवान शिव की जय! बोलिए बैजनाथ धाम की जय

बैजनाथ धाम का विडिओ आलोक की आवाज


मेरी पौत्री  श्रीमती  अपूर्वा - डॉ. विनीत जी  गोयल का 

 बैजनाथ धाम  में लगे शिलालेख  के साथ फोटो 

बैजनाथ धाम का विडिओ आलोक की आवाज ....

  बाबा बैजनाथ मंदिर का विहंगम दृश्य                             


मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक

शामगढ़ का

*आध्यात्मिक दान -पथ *


 परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|

दान पट्टिका मेनेजर श्री रमेशजी जी सिलोदिया स्थापित की 



मेरी पौत्री अपूर्वा  का बेटी अविका के साथ 

बैजनाथ में स्थापित शिलालेख  के साथ फोटो 


  • बैजनाथ धाम मंदिर आगर मालवा का दृश्य








बैजनाथ धाम (आगर मालवा) हेतु

51 हजार रुपये का दान

(दस हजार रुपये मेनेजर रमेशजी सिलोदियाजी के


अकाऊंट मे फोन पे किए और दान मे समायोजित किए गए)






बैजनाथ धाम का विडियो आलोक की आवाज 




बैजनाथ धाम के संरक्षक 

मुख्य पुरोहित श्री सुरेन्द्रजी शास्त्री 79999-17451 का मार्गदर्शन


डॉ.विनीत जी गोयल शिवांश क्लिनिक ९८९३१-९७१९६ सुसनेर की पहल


बैजनाथ धाम के मेनेजर रमेशजी सीलोदिया 98938-15350 


कैसे पहुंचें:

*वायु मार्ग

निकटतम देवी अहिल्या बाई होलकर हवाई अड्डा इंदौर, जो 126 किमी दूर है। यह मध्य प्रदेश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, रायपुर और जबलपुर जैसे शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

*ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन उज्जैन 68 किमी दूर है। उज्जैन रेल, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बैंगलोर जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।

*सड़क के द्वारा

आगर मालवा सड़क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप यहां एक कैब किराए पर ले सकते हैं या उज्जैन (68 किमी), इंदौर (126 किमी), भोपाल (184 किमी), और कोटा राजस्थान (195 किमी) से बस पकड़कर यहां पहुंच सकते हैं।

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656  s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा बैजनाथ धाम आगर मालवा  हेतु दान सम्पन्न. 

13.7.22

गायत्री शक्ति पीठ शामगढ़ /गुरु पूर्णिमा का पर्व/डॉ.आलोक साहब द्वारा 51-51 हजार के दो दान

 गायत्री शक्ति पीठ शामगढ़ एक अद्वितीय आध्यात्मिक स्थल है, जो न केवल धार्मिक गतिविधियों के लिए बल्कि सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के लिए भी प्रसिद्ध है। यहाँ वाचनालय, व्यायाम के उपकरण, स्वास्थ्य वर्धक पेय और वानस्पतिक जड़ी बूटियों की व्यवस्था इस शक्तिपीठ की विशेषता को दर्शाती है।
 मंदिर में माँ गायत्री, माँ सरस्वती और माँ लक्ष्मी जी की आकर्षक प्रतिमाएँ इस स्थल की आध्यात्मिक महत्ता को बढ़ाती हैं। गुरु पूर्णिमा पर आयोजित भंडारा और 'माला के मोती' ग्रुप की गतिविधियाँ इस स्थल की लोकप्रियता को दर्शाती हैं।
 समाजसेवी डॉ. दयाराम आलोकजी का 51 हजार का नकद दान और समाज सेवी रमेश चंद्र जी राठौर "आशुतोष" की महती भूमिका इस स्थल के निर्माण और प्रबंधन में उल्लेखनीय है। मोहन जी जोशी गायत्री  के प्रखर प्रवक्ता  हैं और गायत्री के अनुष्ठान में उनकी अग्रणी भूमिका भी प्रशंसनीय है।
गायत्री शक्ति पीठ शामगढ़ ने हिन्दू धर्मावलंबियों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है, जो इसकी आध्यात्मिक और सामाजिक गतिविधियों के कारण है। यह स्थल लोगों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन और सामाजिक सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है|




मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक

शामगढ़ का

आध्यात्मिक  दान -अनुष्ठान 

साथियों,

शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है|
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी 5 वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|



शामगढ़ की गायत्री शक्तिपीठ मे गुरु पूर्णिमा पर्व पर संस्थान से जुड़े सैंकड़ों परिवारों का सहभोज आयोजित किया गया| इस संस्थान को साहित्य मनीषी ,समाज सेवी डॉ.दयाराम जी आलोक के आदर्शों से प्रेरित पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर 9826795656 ,दामोदर पथरी चिकित्सालय शामगढ़ द्वारा नव निर्माण कार्यों हेतु 51 हजार रुपये तथा गायत्री शक्ति पीठ के अंतर्गत संचालित ज्ञान मंदिर हेतु भी 51 हजार रुपये का दान दिया गया|

23.6.22

दर्जी समाज के इतिहास का स्वर्णिम दिन:June 23,The golden day of the history of Damodar darji society



 

   किसी भी समाज मे कुछ महत्वपूर्ण घटनाएँ जाति-इतिहास के आकाश मे जाज्वल्यमान नक्षत्र की तरह प्रकाशमान रहती हैं| ऐसा ही एक यादगार आध्यात्मिक अनुष्ठान दामोदर दर्जी समाज के डग स्थित मंदिर मे भगवान सत्यनारायण की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के रूप मे 23 जून 1966 तदनुसार आषाड सुदी पंचमी संवत 2023 को सम्पन्न हुआ था| इस आयोजन को मूर्त रूप देने मे अखिल भारतीय दामोदर युवक संघ की अपरिहार्य भूमिका रही थी | उध्यापन अनुष्ठान के लिए दर्जी समाज के तत्कालीन वरिष्ठ ,अनुभवी महानुभावों और जोशीले दर्जी युवक संघ के सदस्यों ने डॉ.दयारामजी आलोक ,अध्यक्ष  अखिल भारतीय दामोदर दर्जी महासंघ के नेतृत्व मे उध्यापन चंदा संगृह अभियान संचालित कर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के लिए अपेक्षित धन राशि एकत्र की| चंदा संगृह के कार्य मे दामोदर युवक संघ के 4 रसीद कट्टे इस्तेमाल किए गए थे|
 बंधुओं ,
 संगृहीत राशि डग मंदिर के तत्कालीन कोशाध्यक्ष श्री कन्हैयालालजी पँवार टेलर को को दी गई थी | फलस्वरूप 23 जून 1966 को डग के दर्जी मंदिर का विराट मूर्ति प्राण- प्रतिष्ठा -अनुष्ठान आयोजित किया गया | यह आयोजन उस जमाने का दर्जी समाज का सबसे बड़ा आयोजन था और उसके मुक़ाबले का आज तक शायद ही कोई आयोजन हुआ है|शायद ही कोई परिवार बचा होगा जिसने इस अनुष्ठान समारोह मे सहभागिता न की हो| दर्जी समाज के स्वर्णिम दिवस 23 जून 1966 से संबन्धित प्रामाणिक दस्तावेज़ हम आपकी जानकारी के लिए यहाँ प्रस्तुत कर रहे हैं-













दर्जी समाज मे पीपा,नामदेव,दामोदर वंश का इतिहास का विडिओ 




यूट्यूब विडिओ की प्लेलिस्ट -


*भजन, कथा ,कीर्तन के विडिओ

*मंदिरों की बेहतरी हेतु डॉ आलोक का समर्पण भाग 1:-दूधाखेडी गांगासा,रामदेव निपानिया,कालेश्वर बनजारी,पंचमुखी व नवदुर्गा चंद्वासा ,भेरूजी हतई,खंडेराव आगर

*जाति इतिहास : Dr.Aalok भाग २ :-कायस्थ ,खत्री ,रेबारी ,इदरीसी,गायरी,नाई,जैन ,बागरी ,आदिवासी ,भूमिहार

*मनोरंजन ,कॉमेडी के विडिओ की प्ले लिस्ट

*जाति इतिहास:Dr.Aalok: part 5:-जाट,सुतार ,कुम्हार,कोली ,नोनिया,गुर्जर,भील,बेलदार

*जाति इतिहास:Dr.Aalok भाग 4 :-सौंधीया राजपूत ,सुनार ,माली ,ढोली, दर्जी ,पाटीदार ,लोहार,मोची,कुरेशी

*मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ.आलोक का समर्पण ,खण्ड १ :-सीतामऊ,नाहर गढ़,डग,मिश्रोली ,मल्हार गढ़ ,नारायण गढ़

*डॉ . आलोक का काव्यालोक

*मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों हेतु डॉ.आलोक का समर्पण part 2  :-आगर,भानपुरा ,बाबुल्दा ,बगुनिया,बोलिया ,टकरावद ,हतुनिया

*दर्जी समाज के आदि पुरुष  संत दामोदर जी महाराज की जीवनी 

*मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ .आलोक का समर्पण भाग 1 :-मंदसौर ,शामगढ़,सितामऊ ,संजीत आदि

11.5.22

दर्जी समाज का प्रथम सामूहिक विवाह 1981 ,रामपुरा :First Group Marriage Rampura




श्री गणेशायनम:  
                                             ॐ जय गुरु दामोदराय नम:

                  अखिल भारतीय दामोदर दर्जी महासंघ द्वारा आयोजित
                                                   


    
दामोदर वंशीय दर्जी समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन 
               
दामोदर दर्जी समाज के इतिवृत्त का एक यादगार दिन है 11 मई | यही वो दिन है जब दामोदर दर्जी महासंघ के बेनर तले रामपुरा नगर मे सन 1981 मे प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था| इस सम्मेलन को मंदसौर और नीमच जिले का पहिला सम्मेलन होने का गौरव हासिल हुआ | मेरी बड़ी बेटी श्रीमति छाया संग सुरेश कुमार जी पँवार डग और बेटे डॉ.अनिल दामोदर संग श्रीमति शीला देवी आत्मज जगदीश जी चौहान नीमच का विवाह इसी दिन इसी सम्मेलन मे हुआ था|यह आयोजन समाजोत्थान की दिशा मे मील का पत्थर साबित हुआ और इस आयोजन की अप्रत्याशित सफलता से प्रेरित होकर अन्य समाज मे भी सम्मेलन आयोजित होने लगे|

                रामपुरा नगर मे तीन दिवसीय सम्मेलन 
                 दिनांक 9 मई से 11 मई 1981

                          
 आय-व्यय और आभार प्रदर्शन पत्रिका

सम्मेलन की आय के प्रमुख मद निम्न हैं-

विवाह शुल्क 6 जोड़े 750 रुपए प्रति पक्ष से    9012/-
सम्मेलन समिति को दर्जी बंधुओं का आर्थिक सहयोग 545/-
धोरी कलश बोली के 528/-
जल कलश बोली के 440/-
कन्यादान की राशि 846/-
सम्मेलन की बचत सामग्री बेचने से आय 469/-
इस प्रकार सभी मदों का महायोग रुपए 11840/- समिति को प्राप्त हुए|

आय का ब्योरा निम्नवत है-

डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ (रामपुरा) १७९६/-


जगदीशजी चौहान नीमच १५६४/-



कन्हैयालालजी पँवार रामपूरा ८३१/-

लक्ष्मणजी चौहान मनासा ८२९/-


लक्ष्मण जी के पुत्र बाबूलाल जी 

कन्हैयालाल जी पँवार टेलर डग ८१७/-

कन्हैयालाल जी के पुत्र सुरेशजी 


मोहनलालजी सोलंकी रामपुरा ८०२/-

कन्हैयालाल जी मकवाना रामपुरा ८०२/-





मदनलालजी काशीरामजी बाबुल्दा ७७९

देवीलालजी चौहान टकरावद ७७९/-


देवीलालजी के पुत्र भरतजी 

अमृतरामजी कड़ोडिया ७६२/-


 अमृतरामजी के पौत्र अजय जी 

रामचंदरजी मकवाना रामपुरा ३२२/-



भँवरलाल जी मकवाना रामपुरा ११७/-



गोरधन लाल जी सोलंकी मनासा १०२/-


रामचन्द्र जी चौहान मनासा ६८/-




दामोदर दर्जी महासंघ  ६६/-

कंवरलाल जी मकवाना रामपुरा ६३/-


रोडीलालजी पिता कँवर लालजी 

मोहनलाल जी मकवाना उज्जैन ५८/-

भेरुलाल जी चौहान सुवासरा ४१/-

भेरूजी चौहान के पुत्र रामनारायणजी

मदनलाल जी  मकवाना पिपल्या स्टेशन ३३/-

कमल किशोर जी पिता मदन लाल जी 

मकवाना क्लब रामपुरा ३०/-

रामगोपालजी पँवार नीमच २३/-






सोहनलालजी सीसोदिया मेलखेड़ा २२/-



सीताराम जी संतोषी शामगढ़ २२/-
छगनलालजी भवानी मंडी २२/-
रामचंदरजी चौहान नारायणगढ़ १९/-

नरेन्द्रजी पिता रामचंद्र जी 


रतनलाल जी पँवार खजूरी जोरावर १७/-

घनशामजी पंवार 
नागुलाल जी चौहान झारडा १७/-


नागुलालजी के पुत्र गोपाल जी 
नंदराम जी सोलंकी ढाकनी १७/-



मोहनलाल जी मकवाना चुनाकोठी १७/-

मोहनलाल जी पँवार फुलवारी रामपुरा १७/-



रामनिवासजी मकवाना रामपुरा १७/-


बदरीलालजी मकवाना कुंडला १७/-

रूपचद जी पिता बदरी लालजी

समिति को सहयोग देने वाले दर्जी बंधुओं के अन्य नाम इस प्रकार हैं-

१२/- कन्या दान देने वालों के नाम -

अमृतरामजी कड़ोदिया
सालगरामजी पँवार कनवाड़ा
मोहनलाल पिता सालगरामजी
अर्जुनलालजी मकवाना रामपुरा
गुजराती दर्जी युवक संघ शामगढ़
गंगाराम जी चौहान सुसनेर

गनपतजी सोलंकी भवानी मंडी

राधेशामजी मकवाना रामपुरा


देवबक्षजी रामपुरा 

माणकलालजी खजूरिया सारंग


सोहन लाल जी  रामपुरा
प्रेस क्लब डग
रामचंदरजी रामपुरा



मथुरालालजी मकवाना रामपुरा


रामनारायन जी चौहान शामगढ़
बालमुकंदजी मकवाना रामपुरा
भँवरलाल जी सीसोदिया मेलखेड़ा


रतनलाल जी सोलंकी नीमच

११/- का सहयोग देने वाले दर्जी बंधुओं के नाम

देवीलाल जी चौहान भवानी मंडी


उदेराम जी राठौर सुवासरा
राधेश्याम पिता उदेरामजी 
राधूजी राठौर भमेसर
वरदीचंद्जी पँवार आवर
सागरमलजी पँवार नागदा

६/- कन्यादान देने वालों की सूची
बापुलालजी माकवाना रामपुरा
शिवजी सोनी रामपुरा
गोकुलजी मकवाना रामपुरा

मोहनलालजी राठौर रींछा देवड़ा
गंगारामजी परमार बाबुल्दा

शिवनारायंजी रामपुरा
हुकमचंदजी बैरागी रामपुरा
पाँच रुपए समिति को सहयोग देने वालों के नाम -
शिवशंकरजी मंदसौर
राधेशाम जी मकवाना रामपुरा
शांतिलालजी चौहान नारायणगढ़
मोहनलाल जी अध्यापक मनासा
राधाकिशनजि चौहान गुडभेली
देवीलालजी परमार खार खेड़ा
रामनारायनजी परमार पाटन
नानालालजी मकवाना बरड़िया अमरा
गोरधनलालजी गुड्भेली
कन्हैयालालजी गुराडीया नरसिंग
मोहनलाल जी सोलंकी ढाकनी
मदनलालजी सोलंकी ढाकनी
किशनलाल जी ढाकनी
शंकर लाल जी अरनोद
रामलाल जी हतुनिया
भेरुलाल जी राठौर खजूरिया सारंग
रामचंदरजी सीसोदिया शामगढ़
मांगीलाल जी भवानी मंडी
पाँच रुपए जल कलश के देने वालों की सूची-
बापुलाल जी रामपुरा
शिवशंकरजी मंदसौर
राधेशांमजी मकवाना रामपुरा
शांतिलाल जी नारायणगढ़
काशीराम जी बाबूल्दा
बंशीलाल जी रामपूरा
मांगीलाल जी सोलंकी खडावदा
गोविंदजी मकवाना रामपुरा
शंकर लाल जी सोलंकी उमरिया
भवनीराम जी पँवार कनवाड़ा
दो रुपये समिति को सहयोगकर्ताओं की सूची
काशीरामजी बाबूल्दा
फकीरचंदजी नारायण गढ़
गिरधारीलाल जी सुसनेर
शांतिलाल जी चौहान नीमच
कन्हैया लाल जी परमार नारायणगढ़
शंभलाल जी सोलंकी अंतरालिया
सम्मेलन के बचे हुए सामान को बेचने से आय ४६९/-
सम्मेलन की कुल आय का महायोग ११८४०/-


सम्मेलन हेतु खर्च का विवरण नीचे दिया गया है-
भोजन एवं लकड़ी बिल क्रमांक 1 से 11 =3695/-

बिल मूल रूप मे प्रस्तुत है -



















मिर्ची  4 किलो का बिल 



गरम मसाला का बिल 





मसाला बिल 


शकर एक क्विंटल का बिल 815/-











टेंट जनरेटर सजावट बिल क्रमांक 12 से 22 =536/-






















सम्मेलन मे जनरेटर का बिल 

















डायचा व आभूषण बिल 23 से 25 =2537/-








रकम गहनों का बिल 


डायचा बिल 

डायचा बिल 

डायचा बिल 







































सम्मेलन मे बैंड  का बिल 





छपाई व स्टेशनरी बिल नंबर 27 से 31 = 351/-



















href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgzzHEc3dWLPO_zukcJ1PVDvh8z3y1jUDGfcL9xeslDSCntFVBMRSReUxSlp55L3QkX2jDr52ULAJ_4TS2BcZ0lfeQR9IWYxZhr7cp9t11zzB5x9obdPDH36ZvP8jGzBXlwMZSaZT1fz6Th/s1600/bill+29+.jpg" imageanchor="1" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;">









प्रकाश व्यवस्था बिल नंबर 32 से 37 =328/-
























जन संपर्क बिल (किराया खर्च)

ओसवाल नेहरा किराया मय बिजली बिल 38क = 242/-


जन सम्पर्क किराया खर्च बिल नंबर 38 ख =135/-




 

लाऊडस्पीकर बिल क्रमांक 39क = 65/-



धोरी कलश जलकलश मटके बिल क्रमांक 39ख=120/-





फुटकर खर्च बिल 40 से 71 =1180.25
























Bill 46 




























































































































कन्यादान प्रत्येक जोड़े को 141/- दिये बिल 78 =846/-



फोटोग्राफी बिल: क्रमांक 79 = 258/-




सम्मेलन की कथा व भोजन बिल क्रमांक 80 =232/-





खर्च का महा योग 11005/-
सम्मेलन की आय = 11840/-
सम्मेलन खर्च = 11005/-
सम्मेलन की बचत =834/-

नोट-सम्मेलन के खर्चे के उक्त बिल कोशाध्यक्ष श्री रामचन्द्र जी मकवाना रामपुरा द्वारा प्रधान सचिव डॉ॰आलोक को प्रस्तुत किए गए  और श्री आलोक ने यह हिसाब तैयार कर वेब साईट पर डाला||इतना पारदशिता पूर्ण और साफ सुथरा हिसाब  समाज के सामने प्रस्तुत करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ,आभार!
यह बचत राशि सम्मेलन के अध्यक्ष व कोशाध्यक्ष के नाम से स्टेट बेंक आफ इंदौर रामपुरा मे जमा कर दी गई है|
उपरोक्त आय और व्यय का हिसाब कोशाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत आय की रसीदें और खर्च के बिल के आधार पर प्रधान सचिव डॉ॰दयाराम आलोक द्वारा तैयार किया गया |
प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन मे जिन जोड़ों के विवाह सम्पन्न हुए हैं समिति उनके प्रति विशेष आभार मानते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना करती है|


 

प्रस्तुत है सामूहिक विवाह मे सम्मिलित जोड़ों की सूची-

1 ऊषा कुमारी पिता कन्हैया लाल जी पँवार रामपुरा 

संग
 बाबूलाल पिता लक्ष्मणजी चौहान मनासा
2॰शीला कुमारी पिता जगदीश चंदर जी चौहान नीमच

 संग 
अनिलकुमार पिता दयाराम जी आलोक शामगढ़-रामपुरा
3॰छाया कुमारी पिता दयाराम जी आलोक शामगढ़-रामपुरा 

संग
 सुरेश कुमार पिता कन्हैयालाल जी पँवार डग
4॰लीला कुमारी पिता जगदीश जी चौहान नीमच 

 संग 
भरत कुमार पिता देवीलाल जी चौहान टकरावद
5॰पुष्पा कुमारी पिता अमृतराम जी कड़ोदिया 

संग 
जगदीश चंद्र पिता कन्हैयालाल जी मकवाना रामपुरा
6॰संतोष कुमारी पिता मोहन लाल जी सोलंकी रामपुरा 

संग 
सत्यनारायण पिता मदन लाल जी परमार बाबूल्दा
दामोदर दर्जी महासंघ के तत्वावधान मे डॉ॰दयाराम जी आलोक के नेतृत्व मे सम्पन्न प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन की अपार सफलता से प्रेरणा लेकर दर्जी समाज मे आगे भी ऐसे ही सम्मेलन आयोजित करने की चर्चें चलना स्वाभाविक है|हमने पूरे मध्य प्रदेश मे सबसे पहिले सम्मेलन आयोजित करने का आगाज कर दिया है| इसके पहिले मध्य प्रदेश मे किसी भी समाज मे कोई सामूहिक विवाह सम्मेलन नहीं हुआ है|


                                                    * विनीत*
    अध्यक्ष                              कोषाध्यक्ष                    आयोजन प्रभारी 
राम गोपाल मकवाना                       
रामचंद्र मकवाना                डॉ॰दयाराम आलोक       

  • ****************************