नरेंद्र जी यादव (राजू भाई)अपने छात्र जीवन मे मेरे प्रिय शिष्य रह चुके हैं । उक्त कहावत को चरितार्थ करने वाले अतुल्य बौद्धिक प्रतिभा सम्पन्न इस बालक मे भविष्य के जन नायक बनने के सभी गुण विध्यमान थे।आज इसी जननायक व्यक्तित्व की कहानी प्रस्तुत करते हुए गौरव की अनुभुति हो रही है।
नाम नरेंद्र (राजू भाई) यादव आपका जन्म सन 4/10/1963 को यादव परिवार शामगढ़ में हुआ अपने विद्यालय में शिक्षा के बाद राजनीति मैं अपने कदम बढ़ाए और भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कई जिम्मेदारियो को समझकर जिस पर आप खरे उतरे भाजपा ने आपको कई जिम्मेदार पदों पर नियुक्त किया एवं जिम्मेदारियां दी सर्वप्रथम नरेंद्र (राजू भाई) यादव ने सन 1983 में नगर परिषद में पहली बार पार्षद उम्मीदवार के लिए मात्र 19 वर्ष की उम्र में ही भारतीय जनता पार्टी से पार्षद उम्मीदवार के लिए अपनी दावेदारी पेश की ओर भाजपा पार्टी ने अपना विश्वास श्री यादव पर किया और वार्ड क्रमांक 12 का पार्षद उम्मीदवार बनाया और यादव ने यह चुनाव जीतकर अपने नाम किया ज्ञात हो कि पहले शामगढ़ नगर में 1 से लगाकर 12 वार्ड पर ही चुनाव होते थे पार्षद के पद पर रहते हुए नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद पर भी अपनी काबिलियत के चलते आपको मिला। श्री यादव द्वारा अपने उपाध्यक्ष पार्षद के कार्यकाल मैं रहते हुए वार्ड क्रमांक 12 के निवासी जरूरतमंदों को 90 पट्टे नगर परिषद की ओर से दिलवाए साथ ही आप भाजपा की स्थाई समिति के अध्यक्ष भी इसी कार्यकाल में रहे ।
सन 1989 से लेकर 1999 तक भाजपा नगर अध्यक्ष के पद पर रहे ज्ञात हो कि पहले नगर अध्यक्ष भाजपा का पद मंडल अध्यक्ष के पद के बराबर रहता था इस दायित्व पर भी आप कांग्रेस के शासन में भाजपा का झंडा लिए बड़ी मजबूती से अपनी पार्टी का कार्य करते रहे और पार्टी को मजबूत बनाकर आगे बढ़ाया इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले 1999 से 2004 तक वार्ड क्रमांक 14 से पुनः पार्षद के लिए चुने गए इस चुनाव में आपको सर्वाधिक मत 971 वोट से विजई होकर पुनः नगर परिषद उपाध्यक्ष पद पर विराजित रहें।
2005 से लगाकर 2010 तक गरोठ जनपद के वार्ड क्रमांक 17 से जनपद प्रतिनिधि सभापति के रूप में आप ने अपना दायित्व संभाला तत्पश्चात गरोठ विधानसभा में 2003 में विधानसभा के चुनाव में अपने
शामगढ़ नगर परिषद में आपके मात्र 6 माह अल्प कार्यकाल में नगर में कई विकास कार्य किए हैं वह विकास कार्य आम जनता के सामने है आपके द्वारा प्रमुखतया नगर परिषद शामगढ़ में 2017 से नामांतरण के लिए आम जनता और जरूरतमंदों के नामांतरण प्रक्रिया में अटके और रुके हुए नामंत्रण को करवाया गया । जो लगभग 400 नामांतरण आपके आने के बाद किए गए जिससे नगर परिषद के राजस्व में वृद्धि हुई।श्रीमती यादव के द्वारा जो 400 नामांतरण प्रक्रिया से राजस्व आय प्राप्त हुई एवं नगर के करदाता द्वारा जो राजस्व जमा कराया गया जिसके बाद शामगढ़ नगर परिषद मध्यप्रदेश में चौथे स्थान पर आई जिसके चलते शामगढ़ नगर परिषद को मुख्यमंत्री के हाथों भोपाल में 500000 की सम्मान राशि भेंट की गई इससे पहले नगर परिषद राजस्व के मामले में काफी पिछड़ी हुई थी लेकिन जब से अध्यक्ष पद का दायित्व श्रीमती यादव ने संभाला है उसके बाद नगर परिषद एक के बाद एक सफलता हासिल करती चली गई इसके बाद दूसरी सफलता शामगढ़ नगर परिषद द्वारा आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य को पूरा करने एवं इस क्षेत्र में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शामगढ़ नगर परिषद को 26 जनवरी 2023 को जिलाधीश महोदय कलेक्टर द्वारा मंदसौर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नगर परिषद शामगढ़ को सम्मानित किया गया
आपके अध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद नगर की जनता की महत्वपूर्ण समस्या अंडर ब्रिज जो की शामगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक14 वार्ड क्रमांक 15 एवं पटरी पर रहने वाले सभी नगरवासी व सभी ग्रामीण क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी समस्या बनी हुई थी जिस समस्या को आपके द्वारा संज्ञान में लेकर लगातार रेलवे प्रशासन रेल मंत्री सांसद महोदय सुधीर गुप्ता एवं
क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग से इस समस्या पर चर्चा कर उन्हें पत्र लिखकर और लगातार संपर्क कर इस समस्या को हल करवाया गया|
ओवरब्रिज की राशि स्वीकृत करवा कर नगर में नगर में जल्द से जल्द अंडर ब्रिज बने और जनता को हो रही समस्याओं से यह नीताज मिले जिसके लिए यह प्रयत्न कीए शामगढ़ नगर मैं बनी अंडरब्रिज बनाओ समिति का भी समय-समय पर सहयोग किया जिसकी सफलता आज आपके सामने हैं जिस का भूमि पूजन आज किया जा रहा है श्रीमती कविता नरेंद्र यादव की आगामी नगर विकास की योजनाएं हैं जिसमें प्रमुखता या बायपास का निर्माण जो कि 4:30 किलोमीटर का रहेगा जिससे नगर की जनता को सुविधा मिलेगी और भारी यातायात के दबाव से मुक्ति मिलेगी बस स्टैंड पर शॉपिंग कांपलेक्स का निर्माण करना है बम बम आश्रम व बस स्टैंड आधुनिक पार्क का निर्माण करवाना गायत्री शक्तिपीठ के सामने स्विमिंग पुल का निर्माण कराना सुवासरा एवं गरोठ रोड पर मां महिषासुर मर्दिनी देवी की नगरी मैं आपका स्वागत है नगर स्वागत द्वार बनवाना नगर के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्य करना और नवीन तहसील रोड से कथोड चौक तक सीसी रोड बनवाना वार्ड क्रमांक 5 में अल्फा इंग्लिश स्कूल के सामने 3 फीट की गली को चौड़ीकरण कर 16 फीट की गली करा कर आम जनता को इस की सुविधा प्रदान करना आज शामगढ़ नगर परिषद का गठन होने के बाद आम जनता के सामने पूरी स्थिति है हर जगह की स्ट्रीट लाइट चालू है साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है पानी की व्यवस्था की जा रही है ।
******************
साहित्य मनीषी डॉ. दयाराम आलोक का परिचय सुनिए इसी लिंक में
साहित्य मनीषी डॉ.दयाराम आलोक के सामाजिक ,साहित्यिक कार्य सुनिए इस लिंक में
दामोदर चिकित्सालय शामगढ़ के आशु लाभकारी उत्पाद
प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने से पेशाब रुकावट की कारगर हर्बल औषधि
सेक्स का महारथी बनाने वाले आयुर्वेदिक नुस्खे
आर्थराइटिस(संधिवात),गठियावात ,सायटिका की तुरंत असर हर्बल औषधि
सिर्फ आपरेशन नहीं ,किडनी की पथरी की १००% सफल हर्बल औषधि
तिल्ली बढ़ जाने के आयुर्वेदिक नुस्खे
यौन शक्ति बढ़ाने के अचूक घरेलू उपाय/sex power
कई बीमारियों से मुक्ति दिलाने वाला है गिलोय
स्तनों की कसावट और सुडौल बनाने के उपाय
लीवर रोगों के अचूक हर्बल इलाज