आस्था और अंधविश्वास के बीच बेहद महीन रेखा होती है, पता ही नहीं चलता कि कब आस्था अंधविश्वास में तब्दील हो गई. विज्ञान, वकील ,डॉक्टर की डिग्री होने के बावजूद ऐसे कई लोग गले मे काला डोरा या ताबीज धारण करते हैं और राशिफल,कुंडली के चक्कर से बाहर नहीं निकल पाते हैं -Dr.Dayaram Aalok,M.A.,Ayurved Ratna,D.I.Hom(London)
पाटीदार 'पटेल और चौधरी' की तरह पदवी का नाम है यह कोई जाति विशेष का प्रतिक नहीं है। पाटीदार उत्तरी गुजरात व दक्षिणी राजस्थान के क्षेत्रों में निवास करनेे वाले लोगों को मिली उपाधि का प्रमाण हैं।
पाटीदार का अर्थ:-
☞ पाटी = पटी या भु-भाग ☞ दार = दातव्य या धारक अर्थात् पाटीदार का अर्थ उनके द्वारा पटी या भुमी के दातव्य या रखने के कारण इनको पाटीदार कहा जाता है ।
पाटीदार समाज की उत्पत्ति : -
Patidar की उत्पत्ति = कणबी (कलबी) शब्द से हुई है । इनको प्राचीन काल में "कृषक क्षत्रिय " भी कहा जाता था जो कृषी के साथ - साथ जरूरत पड़ने पर युद्ध भी किया करते थे। लगभग 14 वीं 15 वीं शताब्दी के आसपास कुलबी आँजणा के अलावा अन्य किसी जाति अथवा धर्म के व्यक्तियों को पाटीदार बनाया जाने का रिवाज था । जिसमें अन्य कुल या धर्म के लोगों को सम्मिलित कर एक सामूहिक सम्मानजनक समुह बन गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि पाटीदार कोई जाति विशेष नहीं है। बल्कि एक सामूहिक लोगों का संगठन है। इनका निवास स्थान प्राचिन काल में काईरा जिले के चरोत्तर क्षेत्र के आसपास था जो वर्तमान में खेड़ा जिले में स्थित है। वहां के पाटीदारों ने अधिक महत्व प्राप्त कर इनके दो प्रमुख समूह उपजे जो इस प्रकार है : -
1. लेवा या लेउवा
2. कडवा या कड़वा
इनका नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के पुत्र :- लव - लेउवा और कुश - कड़वा के नाम पर रखा माना जाता है। इन दोनों समूहों के धार्मिक स्थल और कुलदेवी अलग - अलग है। 'पाटीदारों में चार उप - शाखायें जो लेवा, कडवा, आँजणा, और उदा है। '
Patidar को जाति समझना : -
उक्त उदाहरण के अनुसार पाटीदार एक जाति समझकर उल्लेख किया है। कुछ लोग 'पाटीदार' नाम को जाति समझ लेते हैं लेकिन यह भ्रमयुक्त है। वास्तव में यह कोई जाति नहीं है बल्कि भुमी की पट्टी के मालिक का ही नाम ' Patidar ' है।
देसाई और पाटीदार दोनों पदवियों के लोग उत्तरी गुजरात के काइत्तरा जिले के चरोत्तर क्षेत्र जो वर्तमान में खेड़ा जिले में और राजस्थान के क्षेत्रों में मिली होने का प्रमाण है।
लेवा पाटीदार कौन है?
लेवा पाटीदार समाज के लोग कच्छ इलाके (गुजरात के पश्चिम क्षेत्र तटीय इलाका है ) के राजकोट, जूनागढ, पोरबंदर, सुरेंद्रनगर जामनगर और भावनगर में निवास करते हैं। इनकी कुलदेवी खोडियार माता है। इनका धार्मिक स्थल सौराष्ट्र के कागवड गॉव में माँ खेडलधाम से प्रचलित है।
कड़वा पाटीदार कौन है?
कड़वा पाटीदार समुदाय के लोग उत्तर गुजरात के मेहसाणा अहमदाबाद विसनगर और कड़ी - कलोल के आसपास कि जगह पर निवास करते है। इनकी कुलदेवी उमिया माता है। इनका प्रमुख तीर्थस्थान उत्तर गुजरात के ऊँझा गाँव मे माँ उमिया संस्थान के नाम से प्रचलित है।
गुर्जर पाटीदार कौन है? : -
गुर्जर पाटीदार एक सम्माननीय समाज है इनका निवास स्थान गुजरात, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों में निवास करते हैं। यह वीर गुर्जर होने के कारण इनके नाम पर गुजरात राज्य और गुजरॉवाला रखा गया। यें वीर गुर्जर होने के कारण वर्तमान में Indain Armi में गुर्जर पाटीदारो की संख्या अधिक है।
गुर्जर शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के शब्द गुर्जर अर्थात् दुश्मनो का विनाश करने वाला । भारत में आया चीनी यात्री के ह्वेन्सान्ग के अनुसार इनका इतिहास भी बड़ा रोचक है। वर्तमान के जालोर में स्थित भीनमाल गुर्जर साम्राज्य की राजधानी थी ।
पाटीदार का निवास :-
वर्तमान में पाटीदार गुजरात राज्य में बड़ी संख्या मे निवास करते है। 19 वीं शताब्दी में पाटीदार गुजरात के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका और पूर्वी अफ्रीका मे भारी संख्या में Patidar निवास करते है।
पाटीदार समाज की वर्तमान में जनसंख्या :-
अधिकतर गुजरात, मध्यप्रदेश, और राजस्थान में निवास करने वाली जाती है। वर्तमान में पाटीदार समाज की जनसंख्या तकरीबन 27 करोड़ के आसपास है। यह भी पढ़ें -
पाटीदार की उत्पत्ति कुणबी से हुई है जो कि किसान जाति है। 17वीं-18वीं शताब्दी में जब मराठों का राज उत्तर की तरफ फैलने लगा तब कुणबी को उनकी सैन्य सेवा के लिये या नई जीते गए क्षेत्र के कृषक के रूप में जमीन दी गई। उन्होंने वहाँ बसे कोइरी के आगे वर्चस्व स्थापित कर लिया और कणबी के रूप में मुख्य कृषक जाति बन गई। मराठा राज के अंतिम दिनों में कणबी को उनके मराठी और गुजराती भाषा दोनों भाषा के ज्ञान के कारण राजस्व संग्रह का कार्य दिया जाता था। इसी समय उन्हें देसाई और पटेल पदवी दी गई।राजस्व संग्रह का कार्य करके कई ने विस्तृत भूमि प्राप्त कर ली।
ऐसे व्यक्तियों को सामूहिक रूप से "पाटीदार" कहा जाने लगा। पाटी का अर्थ "भूमि" और दार का "धारक" होता है।यह वर्ग सामान्य लोगों का सम्मानजनक समूह बन गया और कई निम्न स्तर के समुदाय इसमें मिल गए और उनको इसमें सम्मिलित कर लिया गया। काइरा जिले के चरोतर क्षेत्र (वर्तमान खेड़ा जिले में) के पाटीदारों ने अधिक महत्व ग्रहण कर लिया। वहाँ दो समूह उपजे:- कड़वा और लेउवा। जिनका नाम कथित तौर पर राम के पुत्रों लव-कुश से लिया गया है। दोनों की कुलदेवी और धार्मिक संस्थान अलग है।
जाति इतिहासकार डॉ.दयाराम आलोक के मतानुसार-
भगवान् श्री राम के पुत्रों लव एवं कुश की संतान के रूप में लेवा एवं कड़वा पाटीदारों की उत्पत्ति का विवरण जनश्रुतियों में समस्त पाटीदार परिवारों में कहा सुना जाता है, जिसमें लव की राजधानी वर्तमान लाहौर (पाकिस्तान) में थी, जहां हमारी जाति का प्रसार हुआ कहा जाता है। जबकि कुश की राजधानी कुशावर्त्त (वर्तमान पाटलीपुत्र या पटना) थी, कड़वा पाटीदार इस प्रदेश में फैले। दूसरी जनश्रुति के अनुसार पाटीदारों की उत्पत्ति कथा गुजरात को ही मूल भूमि बतलाती है। एक समय गुजरात में नौ लाख दानव एवं राक्षस भगवान् महादेव के द्वारा तपस्या से प्राप्त वरदान से उन्मत्त और आततायी हो गए थे।
लेकिन भगवान् महादेव ने उन्हे कहा था कि तुमने भूल कर भी किसी अकेली स्त्री से मत लड़ना। किंतु दानवों ने गलती की, जब शक्ति मां आरासुर पहाड़ी पर एक षोडसी बाला के रूप में प्रकट हुई। दानवों ने आसौ सुदी दूज के दिन आरासुरी अंबाजी से युद्ध किया, युद्ध में माता ने महिषासुर का संहार किया और रक्तबीज दानव का शीश काटकर अपने जलते हुए खप्पर में पूरा रक्त जलाकर रक्तबीज का वध किया। इन राक्षसों का विदा करने के दौरान माताजी इतने क्रोध में थी की गुस्सा शांत न होने पर स्वयं अपना हाथ चबाने लगी। उन्होंने श्री ब्रह्मा, विष्णु और महादेव को बंदी बना लिया। युद्ध निरत होकर प्यास बुझाने हेतु माता वंश सरोवर के पास अपने घोड़े से उतरी, पानी पिया। तब कौतुहल वश तालाब की मिट्टी से उन्होंने बावन मिट्टी के पुतलों का निर्माण किया उन सुंदर पुतलों के निर्माण के बाद माताजी में वात्सल्य का ज्वार उमड़ा और संजीवनी मंत्र से उन पुतलों में प्राण डालकर जीवित कर दिया। बाद में महादेव जी को वैशाख सुदी दूज के दिन अपने बंधन से मुक्त किया। महादेवजी ने जब उन बच्चों के बारे में, उनकी उत्पति के बारे में जानना चाहा और पूछा कि – “किम् बीज?” कहा जाता है उसी के अपभ्रंश रूप में कुलम्बी नाम पड़ा है। उन बावन बच्चों को तीनो देवता डराने लगे। तब सभी ने माताजी से शिकायत कर दी। माता ने उन सभी को चार वरदान दिये! 1. तुम हलपति कहलाओगे, दुनिया का पेट भरोगे। 2. हल से ही तुम्हारा यश संसार में फैलेगा।
3. संसार तुमसे सदैव अन्न की आशा करेगा। 4. तुम सबका वंश कलियुग में खूब फलेगा फूलेगा। इन सभी लड़कों के विवाह के लिये माताजी ने पाताल लोक से बावन नाग कन्याओं को लाकर विवाह रचाया, जिनमें त्रुटि वश बड़े पुत्र को छोटी नागकन्या और छोटे पुत्र को बड़ी नागकन्या से विवाह कर दिया। इन सब पुत्रों में बड़ा पुत्र लवसंग सबसे पहले अलग होकर अपनी पत्नि के साथ मध्य गुजरात की तरफ चला गया। जबकि शेष 51 पुत्रों को जो कड़वा पाटीदारों के 51 कुलनाम से जुड़े हैं माता ने उन्हे उनका यथोचित हक देकर (जिसे गुजराती में पाँती पाड़ी कहा जाता है) अपना वंश विस्तार का आदेश दिया। तब से संपूर्ण गुजरात और अन्य राज्यों में पाटीदार अपनी संपत्तियों के माध्यम से अपने कृषिकर्म के आधार पर फैलते गए। यह जनश्रुति गुजरात की लोकमानस में व्याप्त कथा है। इतिहास
ब्रिटिश राज में पाटीदारों को भूमि सुधार से फायदा हुआ और उन्होंने बड़ी संपदा और सामाजिक प्रतिष्ठा हासिल कर ली। कुछ पाटीदार क्षत्रिय दर्जा हासिल करने के लिए ऊँची जातियों के तौर-तरीके अपनाने लगे। जैसे कि शाकाहार और विधवा का पुनर्विवाह निषेध किया जाना। पाटीदार में अनुलोम विवाह का भी चलन हुआ, पाटीदार लड़कियाँ अपने से ऊँचे स्तर के लड़के साथ विवाह करती। लेकिन लड़के सिर्फ नीचे स्तर की पाटीदार लड़कियों से ही विवाह कर सकते।
लड़कियों की कमी के कारण पाटीदार पिता को दहेज के साथ अपने लड़के की शादी के लिये वधू शुल्क भी देना पड़ता। कई गाँव में उन्हें गैर-पाटीदार लड़की से विवाह करना पड़ता है, जिसे पाटीदार ही माना जाता।
वर्तमान
इस समय में पाटीदार व्यवसाय संबंधी कार्य में लिप्त होने लगे है और अब वो वैश्य के रूप में पहचानना पसंद करते हैं। 19वीं शताब्दी में संयुक्त राज्य अमेरिका और पूर्वी अफ्रीका में कई पाटीदार बसे। उनके अपने राज्य गुजरात में भी पाटीदार प्रधान जाति है और हर क्षेत्र में उसका काफी प्रभुत्व है।
पाटीदार समाज के प्रमुख व्यक्ति
सरदार वल्लभभाई पटेल: भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री. चिमन भाई पटेल: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू भाई पटेल: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री. आनंदीबेन पटेल: गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री करसनभाई पटेल: बिजनेसमैन, उद्योगपति, निरमा ग्रुप के संस्थापक. पंकज रमनभाई पटेल: अरबपति बिजनेसमैन, कैडिया हेल्थ केयर के संस्थापक शिवजी ढोलकिया: प्रसिद्ध हीरा व्यवसायी
Disclaimer: इस content में दी गई जानकारी Internet sources, Digital News papers, Books और विभिन्न धर्म ग्रंथो के आधार पर ली गई है. Content को अपने बुद्धी विवेक से समझे|अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट करें, लाइक करें और शेयर करें। धन्यवाद
दामोदर दर्जी महासंघ द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के अवसर पर
समाज सेवी डॉ.दयाराम जी आलोक का
समाज सेवी रमेश चंद्र जी आशुतोष द्वारा साक्षात्कार
आशुतोष -
दामोदर दर्जी समाज (darji samaj)के परिवारों की जानकारी की इस किताब के लिये आपसे साक्षात्कार लेना मेरा सौभाग्य है। आप अपना सक्षिप्त जीवन परिचय दें। डॉ.दयाराम आलोक :-- शामगढ कस्बे में पुरालालजी राठौर के कुल में जन्म 11 अगस्त सन 1940 ईस्वी। रेडीमेड वस्त्र बनाकर बेचना पारिवारिक व्यवसाय था। अत्यंत साधारण आर्थिक हालात।हाईस्कूल परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के बाद सन 1961 में शासकीय सेवा में अध्यापक के पद पर नियुक्त।सन १९६९ में राजनीति विषय से एम.ए. किया। चिकित्सा विषयक उपाधियां आयुर्वेद रत्न और होम्योपैथिक उपाधि DIHom( London) अर्जित कीं।
आशुतोष :-आपने दामोदर दर्जी महासंघ कब और किस उद्धेश्य से संगठित किया?
डॉ. दयाराम आलोक :- दर्जी समाज के महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों को संगठित ढंग से संपादित करने तथा सामाजिक फ़िजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य से मैने अपने कुछ घनिष्ठ साथियों के सहयोग से सन 1965 में "दामोदर दर्जी युवक संघ" का गठन किया और एक कार्यकारिणी समिति बनाई। कालांतर मे विस्तृत होकर यह दर्जी युवक संघ "अखिल भारतीय दामोदर दर्जी महासंघ" के टाईटल से अस्तित्व में है। दामोदर दर्जी महासंघ की स्थापना में मुझे शामगढ के
डॉ.लक्ष्मी नारायण जी अलौकिक ,
रामचन्द्र जी सिसौदिया , शंकरलालजी राठौर, कंवरलाल जी सिसौदिया,गंगारामजी चौहान शामगढ़ एवं रामचंद्रजी चौहान मनासा ,
प्रभुलालजी मकवाना मोडक,देवीलालजी सोलंकी बोलिया वाले और
कन्हैयालाजी पंवार गुराडिया नरसिंह का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। मैने संघ का संविधान सन 1965 में लिपिबद्ध किया और डॉ.लक्ष्मीनारायण जी अलौकिक के माध्यम से रसायन प्रेस दिल्ली से छपवाकर प्रचारित-प्रसारित किया |
दामोदर युवक संघ का प्रथम अधिवेशन 14 जुन 1965 को शामगढ में पूरालालजी राठौर के निवास पर हुआ ।अधिवेशन में 134 दर्जी बंधु उपस्थित हुए। इस अधिवेशन मे श्री रामचन्द्रजी सिसोदिया को अध्यक्ष, डॉ.दयारामजी आलोक को संचालक,और श्री सीतारामज्री संतोषी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। सदस्यता अभियान चलाकर ५० नये पैसे वाले करीब ७२५ सदस्य बनाये गये।
आशुतोष- दामोदर दर्जी समाज के डग स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर का जीर्णोद्धार और उद्ध्यापन का काम आपने किस तरह संचालित किया? संक्षेप में बताएं। डॉ.दयाराम आलोक :--डग मंदिर मे भगवान सत्यनारायण की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा करवाने के उद्देश्य से मैं 15 मई 1966 के दिन डग गया था। डग के स्थानीय दर्जी बंधुओं की मिटिंग मन्दिर में बुलाइ गई। लंबे विचार विमर्श के बाद डग के सभी दर्जी बंधुओं(सर्वश्री गोरधनलालजी सोलंकी,बालमुकंदजी पंवार,नाथूलालजी सोलंकी ,रामकिशनजी चौहान ,गगारामजी पँवार ,सालगरामजी सोलंकी , भगवानजी सोलंकी ,रतनलालजी पँवार ,नाथूलालजी,भंवरलालजी सोलंकी ,कन्हैयालालजी पंवार चेनाजी राठौर आदि) ने एक लिखित प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर मंदिर उद्ध्यापन का कार्य मेरे नेतृत्व में दामोदर दर्जी युवक संघ के सुपर्द कर दिया। उस समय मेरी उम्र यही कोई २५ साल की थी। इतनी कम उम्र में डग के बुजुर्ग दर्जी बंधुओं का मंदिर के उद्ध्यापन जैसे बडे और महत्वपूर्ण कार्य के लिये विश्वास और आशीर्वाद हासिल कर लेना मेरी सामाजिक जिंदगी की सबसे बडी सफ़लताओं की एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा सकती है|
अर्द्ध शताब्दी से भी ज्यादा पुराना यह दस्तावेज दर्जी बंधुओं के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं।
यह डाक्यूमेंट दामोदर दर्जी महासंघ के कार्यालय में मौजूद है।
दामोदर दर्जी समाज के डग स्थित भगवान सत्यनारायण मंदिर मे
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान
बंधुओं,दामोदर दर्जी समाज के डग मंदिर में भगवान सत्यनारायण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करने की कठिन जिम्मेदारी मैने परमात्मा के आशीर्वाद ,समाज के बुजुर्ग,प्रतिष्ठित दर्जी बंधुओं तथा दामोदर दर्जी महासंघ के उत्साही सदस्यों के माध्यम से निभाई और समाज के लोगों के आर्थिक सहयोग से 23 जून 1966 के दिन डग में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा उत्सव आयोजित किया गया।उल्लेखनीय है कि इसी दिन दामोदर दर्जी युवक संघ का दूसरा जनरल अधिवेशन भी संपन्न हुआ था।उध्यापन के लिए चंदा राशि संगृह करने के लिए दामोदर युवक संघ की रसीद बुक्स उपयोग मे लाई गई थी|
आशुतोष -
सामुहिक विवाह सम्मेलन की नींव डालते हुए आपने रामपुरा में सन 1981 में प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर समाज को एक नई दिशा दी है। इसके बारे में कुछ बताएंगे।
दामोदर दर्जी समाज की आर्थिक बुनियाद
डॉ.दयाराम आलोक -
हमारे दर्जी समाज की आर्थिक बुनियाद सनातन काल से कमजोर रही है। सामूहिक विवाह से धन की बचत होती है । राजस्थान में सामूहिक विवाह होने लगे थे लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसे आयोजन शुरू नहीं हुए थे। अत: मन में विचार आया कि रामपुरा नगर में दर्जी समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जावे। बस, रामपुरा के उत्साही युवकों को अपने विचार बताए और उनके सक्रिय सहयोग से 1981 में प्रथम समूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जिसकी आशातीत सफलता से भविष्य मे समाज हित मे ऐसे ही आयोजन करने की अवधारणा मजबूत हुई|
सामूहिक विवाह सम्मेलन के बारे मे लोगों की सोच क्या थी?
बंधुओं,वह ऐसा समय था जब लोग सम्मेलन के नाम से नाक-भोंह सिकोडते थे और सामूहिक विवाह सम्मेलन को अच्छी निगाह से नहीं देखते थे। बाद में धीरे- धीरे सम्मेलन के प्रति लोगों की रूचि बढने लगी और अन्य स्थानों पर भी दर्जी समाज के सामूहिक विवाह के आयोजन होने लगे। अब आप देख ही रहे हैं कि प्रति वर्ष या हर दूसरे साल सम्मेलन होने लगे हैं। दामोदर दर्जी महासंघ के बेनर तले 9 सामूहिक विवाह सम्मेलन हो चुके हैं। सातवां सामूहिक विवाह सम्मेलन 27 फ़रवरी 2012 को शामगढ में आयोजित किया गया।
आशुतोष -
मैंने आपकी कई कविताएं पत्र-पत्रिकाओं में पढी हैं । अपनी साहित्यिक गतिविधियों पर प्रकाश डालें।
डॉ.दयाराम आलोक:--मेरे अग्रज डॉ.लक्ष्मीनारायण जी अलौकिक की साहित्यिक गतिविधियों का मुझ पर असीम प्रभाव पडा। 60 के दशक में अलौकिक जी दिल्ली,बिकानेर,मथुरा से प्रकाशित मासिक पत्रिकाओं के सह संपादक रहे। उनके लेख नियमित छपते थे।उन्ही दिनों मैने कविता लिखना प्रारंभ किया। मेरी प्रथम रचना"तुमने मेरी चिर साधों को झंकृत और साकार किया है" बिकानेर से निकलने वाली पत्रिका "स्वास्थ्यसरिता" में सन 1963 में प्रकाशित हुई थी।स्वर्गीय श्री ज्ञानप्रकाशजी जैन इस मासिक पत्रिका के संपादक थे। कविता लिखने का सिलसिला जारी रहा और मेरी रचनाएं कादंबिनी ,दैनिक नव ज्योति ,दैनिक जागरण,इन्दौर समाचार ,प्रजादूत,प्रभात किरण, मालव समाचार ,ध्वज मंदसौर ,नई विधा, डिम्पल आदि पत्र-पत्रिकाओं में नियमित अंतराल से प्रकाशित होते रहे। अब तक करीब 150 रचनाएं प्रकाशित हुई हैं।
आशुतोष-
आप संपूर्ण दर्जी परिवारों की जानकारी एकत्र कर रहे हैं ,इसके पीछे आपका क्या प्रयोजन है।
डॉ.दयाराम आलोक :--
जिस समाज के हम अंग हैं उसके बारे में जानकारी एकत्र करना हमारा कर्तव्य है| सन 1965 से ही मैने दर्जी परिवारों की जानकारी
बकायदा निर्धारित छपे हुए फ़ार्म में लिखनी शुरू कर दी थी। आज महासंघ के दफ़्तर में समाज के सभी परिवारों की जानकारी उपलब्ध है।
मेरे अनुज
श्री रमेशचंद्र राठोर आशुतोष ने दर्जी समाज के परिवारों की जानकारी की दो स्मारिकाओं का सफ़ल संपादन किया और 1993 तथा 2000 में प्रकाशित ये पुस्तकें दर्जी समाज की जानकारी प्राप्त करने के संदर्भ ग्रंथ के रूप में प्रचलित हैं।
सन 2000 में प्रकाशित ’समाज ज्ञान गंगा” का वित्त पोषण भवानीशंकर जी चौहान सुवासरा ने किया और गांव-गांव जाकर दर्जी बंधुओं की जानकारी भी उन्होने एकत्र की थी। समाज के लोगों की जानकारी इकट्ठा करना बेहद कठिन काम है। इसके लिए आपने मोटर साइकल के माध्यम से समाज की बसाहट वाले सभी गाँव की यात्रा की ।अब जो जानकारी आपने एकत्र की उसके आधार पर भविष्य में भी समाज की नई पुस्तक छापने में मदद मिलेगी।
सामूहिक विवाह सम्मेलन मे शादी करना समाज की प्राथमिकता हो
मेरा परामर्श है कि अगर अपने समा्ज में कहीं सामूहिक विवाह सम्मेलन हो रहा हो तो अपने घर पर शादी करने की मूर्खता नहीं करनी चाहिये।सामूहिक विवाह में शादी करके धन की बचत करना चाहिये। जिन दर्जी बंधुओं के घर के मकान नहीं हैं उनके लडकों के संबंध करने में अब थौडी दिक्कत आने लगी है। अपनी पुत्री के लिये योग्य वर की तलाश हर पिता का फ़र्ज है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिये कुछ लोग दाहोद,झाबुआ राणापुर की तरफ़ संबंध करते हैं। इधर समाज में यह चर्चा जोरों पर है कि जो लोग अपनी लडकियां बाहर वाले दर्जियों को देंगे उन पर प्रतिबंध लगाया जावे। मेरा अपना मत है कि प्रतिबंध लगाना लडकियों के लिये योग्य वर की तलाश करने में बाधक और गैर कानूनी कदम होगा ।हमारे पूर्वजों ने भी रामपुरा के कुछ दर्जी बंधुओं के खिलाफ़ जाति से निष्कासन के निर्णय लिये थे लेकिन कालान्तर में वे निर्णय सफ़ल नहीं हुए। इसके बजाए अपने लडकों को अच्छा पढाओ, अपनी आर्थिक व्यवस्था सुधारो, रहने के खुद के मकान और दूकान की व्यवस्था करो, अपने आचरण सुधारो ताकि लडकों के कुंवारे रह जाने की नौबत न आवे। इधर कुछ अर्से से लडकियों के पैसे लेकर शादी करने का चलन बढता हुआ नजर आ रहा है।
पुराने जमाने में भी कुछ लोग लडकियों के पैसे लेते थे। मेरे विचार में लडकी का गरीब पिता शादी में लगने वाला खर्चा लडके वाले से प्राप्त करता है तो इसे सामाजिक बुराई के रूप में देखना ठीक नहीं है।"कैसा कन्या दान ,पिता ही कन्या का धन खाएगा।" गरीब पिता पर यह बात लागू करना अनुचित है। कुल मिलाकर अब अच्छे पढे लिखे ,सर्विस करने वाले तथा स्वयं के मकान वाले लडकों की मांग रफ्तार पकड़ रही है| घर का मकान और पढाई दोनों बातों पर ध्यान देना जरूरी है।
मकवाना: अपनी धार्मिक विचारधारा के बारे में कुछ बतायेंगे?
डॉ.दयाराम आलोक की धार्मिक सोच
डॉ.दयाराम आलोक:
हिन्दु,मुस्लिम सिख, इसाई ,जैन बौद्ध सभी का ईश्वर एक है। किसी भी धर्म ग्रंथ मे उल्लेखित विषय पर अपनी विज्ञान सम्मत तर्क शक्ति का समुचित उपयोग करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचना चाहिये। धार्मिक पाखंड से स्वयं को दूर रखना चाहिये। हिन्दु धर्म में ईश्वर के निराकार और साकार दोनों रूपों के समर्थक और भक्त हुए हैं। जहां तक मेरा सवाल है मैं निराकार ईश्वर की अवधारणा को सर्वाधिक प्रचलित साकार (मूर्ति रूप ) पर अधिमान्यता देता हूं। । कण-कण में भगवान होने का सिद्धांत ज्यादा उचित लगता है। स्वामी दयानंद सरस्वती और संत कबीर के कई सिद्धांत मानव का कल्याण करने वाले हैं।धर्म का मर्म निम्न दोहों में पूरी तरह समाविष्ट है-
चार वेद छ: शास्त्र में बात लिखी है दोय, दुख दीन्हे दुख होत है सुख दीन्हे सुख होत॥
निर्बल को न सताईये जा की मोटी हाय, मुए भेड की खाल से लोह भस्म हुई जाय ॥
कांकर पाथर जोरि के मस्जिद लई चुनाय, ता चढि मुल्ला बांग दे बहरा हुआ खुदाय?
पाहन पूजे हरि मिले तो मैं जा पूजूं पहाड या ते तो चाकी भली पीस खाय संसार॥
कस्तूरी कुंडल बसे मृग ढूंढे वन मांहि तैसे घट-घट राम है दुनिया देखे नाहीं॥
बकरी पाती खात है ताकी खोली खाल जो नर बकरी खात है उनको कौन हवाल?
नोट-यह आलेख 2012 मे geni.com वेब साईट पर प्रकाशित हुआ था |कुछ संशोधन भी शामिल किए गये हैं|
मुक्ति धाम,मन्दिरों और गौशालाओं हेतु आध्यात्मिक दान विमर्श
मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
साहित्य मनीषी
डॉ.दयाराम जी आलोक
शामगढ़ का आध्यात्मिक दान-अनुष्ठान
साथियों,
शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है| दर्जी कन्याओं के स्ववित्तपोषित निशुल्क सामूहिक विवाह सहित 9 सम्मेलन ,डग दर्जी मंदिर मे सत्यनारायण की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा ,मंदिरों और मुक्ति धाम को नकद और सैंकड़ों सिमेन्ट बेंच दान ,दर्जी समाज की वंशावलियाँ निर्माण,दामोदर दर्जी महासंघ का गठन ,सामाजिक कुरीतियों को हतोत्साहित करना जैसे अनेकों समाज हितैषी लक्ष्यों के लिए अथक संघर्ष के प्राणभूत डॉ .दयाराम आलोक अपने 84 वे वर्ष मे भी सामाज सेवा के नूतन अवसर सृजित करने के अरमान सँजोये हुए है परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
गायत्री शक्तिपीठ शामगढ़ के ज्ञान मंदिर हेतु
51 हजार रु का नकद दान
गायत्री शक्ति पीठ शामगढ़ के अंतर्गत ज्ञानमंदिर के उदघाटन का विडियो
गायत्री शक्तिपीठ का दृश्य
ज्ञान मंदिर मे शिलालेख लगाया गया
(यह 51 हजार रुपये का नकद दान डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर" द्वारा
स्वर्गीय माता शांति देवी धर्म पत्नी डॉ.दयाराम जी आलोक की स्मृति में दिया गया.)
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 , दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा गायत्री शक्तिपीठ के अंतर्गत ज्ञान मंदिर हेतु 51 हजार का प्रथम दान सम्पन्न
******************
शामगढ़ की गायत्री शक्तिपीठ मे
विकास और निर्माण कार्य हेतु
51 हजार रुपये का दूसरा नक़द दान समर्पित
शामगढ़ गायत्री शक्तिपीठ विडियो
video gayatri shakti peeth Shamgarh
गुरू पूर्णिमा पर्व गायत्री शक्ति पीठ शामगढ़ विडियो
मोहनलाल जी जोशी 95888-27033 गायत्री के प्रखर प्रवक्ता की पहल
राजू भाई छाबड़ा का सुझाव
गायत्री शक्तिपीठ का प्रबंधन रमेशजी राठौर आशुतोष-99264-26499 करते हैं|
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा गायत्री शक्ति पीठ शामगढ़ हेतु 51 हजार का दूसरा दान सम्पन्न
****************
बैजनाथ धाम (आगर मालवा) हेतु
..
(10 हजार नकद +41 हजार की सीमेंट बेंच )
41 हजार की सीमेंट बेंच लगाई गईं दिनांक 9/7/2022
(दस हजार रुपये मेनेजर रमेशजी सिलोदिया जी के अकाऊंट
मे फोन पे किए और दान मे समायोजित किए गए)
बैजनाथ धाम का विडियो
Shabri baijnath video
मुख्य पुरोहित श्री सुरेन्द्रजी शास्त्री 79999-17451 का मार्गदर्शन
बैजनाथ धाम के मेनेजर रमेशजी सीलोदिया 98938-15350 हैं|
मध्यप्रदेश के आगर से लगभग 6 किमी की दूरी पर स्थित शिव के धाम बाबा बैजनाथ मंदिर में भोलेनाथ की शक्ति का साक्षात प्रमाण मिलता है. बैजनाथ महादेव मंदिर जिला आगर-मालवा के उज्जैन-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बना है. आगर-मालवा के बाबा बैजनाथ मंदिर की महिमा अपरंपार है. रोज भोलेनाथ के दरबार में भक्तों का रैला उमड़ता है. लोग अपने कष्ट लेकर आते है और मुंह मांगी मुराद पाते है. दावा किया जाता है कि यह भारत का एकमात्र मंदिर है जिसे अंग्रेजो ने बनवाया था. यह मंदिर बाणगंगा नदी के दक्षिण किनारे पर स्थित है.
डॉ.अनिल कुमार दामोदर आत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा बाबा बैजनाथ धाम को दान सम्पन्न .
************
क्यासरा महादेव श्री कायावर्णेश्वर मन्दिर डग राजस्थान
दान 51 हजार रुपये की 19 बेंच भेंट
भगवान भोलेनाथ के चरणों मे समर्पित
कायावर्णेश्वर महादेव शिवालय की समिति का आभार-पत्र
क्यासरा महादेव ,राजस्थान का विडियो पिंकेश जी भावसार पीडावा ने भेजा 25/9/2022
मनीष जी प्रेमी अध्यापक 99285-87850 डग की पहल पर दान का अवसर मिला
समति अध्यक्ष भेरु सिंह जी बापू की अनुमति
सौरभजी पँवार डग का सहयोग
डॉ.अनिल कुमार दामोदर आत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा कायावर्णेश्वर महादेव शिवालय हेतु दान सम्पन्न
*******************
शामगढ़ के मुक्तिधाम के विकास व निर्माण हेतु
51 हजार रुपये का नकद और 4 सिमेन्ट बेंचें दान
२० हज़ार की सीमेंट की 4 बेंच भेंट 16/11/2022 देखे विडियो
रमेशजी राठौर आशुतोष 99264-26499 की पहल
कोशाध्यक्ष दीपक जी गोखरू 91655-03812 हैं
अध्यक्ष निर्मलजी सोनी 98260-15880 है
डॉ.अनिल कुमार दामोदर आत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वाराशामगढ़ के मुक्तिधामहेतु नकद दान 51 हजार रुपये तथा 4 सीमेंट बेंच का दान सम्पन्न 16/11/2022
********************
मंदसौर मे शिवना के किनारे
मुक्ति धाम के लिए १८ सिमेन्ट बेंचें भेंट
Video of Bench donation to mukti dham Mandsaur By Dr.Dayaram Aalok Shamgarh
मंदसौर मुक्तिधाम का एक दृश्य
मंदसौर मुक्तिधाम मे शांतिलाल जी अध्यक्ष और जवाहर लाल जी सचिव के साथ दान दाता डॉ. दयारामजी आलोक व पुत्र डॉ.अनिल कुमारजी राठौर का चित्र
मुक्ति धाम मंदसौर के श्रद्धांजलि हाल में 18 बेंच सुसज्जित की गईं
मुक्तिधाम मंदसौर के संरक्षक -
जवाहर लालजी जैन मुक्तिधाम समिति के सचिव हैं.
शांतिलालजी बड़जात्या 94259 23534 समिति के अध्यक्ष हैं.
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा मंदसौर के मुक्तिधाम हेतु दान सम्पन्न
*************
माँ बगलामुखी शक्ति पीठ (नलखेड़ा)
12 सीमेंट बैंच + 10 हजार रुपये समर्पित
नेम प्लेट तहसीलदार श्री पारस जी की अनुमति से बगलामुखी भेजी गई|
शिलालेख रामायण पाठ भवन की दीवार पर
तहसीलदार आदरणीय पारस जी की अनुमति से
विनोद जी गवली के निर्देशानुसार रामायण -पाठ भवन
की दीवार पर लगी १९/२/२०२३
बगलामुखी शक्तिपीठ मे 12 बेंच लगीं 1/9/2022
यह मंदिर सुसनेर नगर से करीब 26 किलोमीटर है.
मंदिर के कार्यकलापों का प्रबंधन तहसीलदार सा.
श्री पारस जी ७६९२९-१२०६१ के दिशा निर्देशों के अनुसार होता है|
मंदिर के मेनेजर श्री विनोदजी गवली 98933-30300 हैं
********************
गायत्री मंदिर सुवासरा
11 हजार नकद दान
सुवासरा गायत्री मंदिर सुवासरा मे दान -पट्टिका लगाई गई
अर्जुनलाल जी चौहान- 89894-11420
लक्ष्मी नारायण जी टेलर ९४०६६-५७६१५
समिति के अध्यक्ष गैंदालाल जी टेलर हैं|
डॉ.अनिल कुमार दामोदरआत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा सुवासरा गायत्री मंदिर हेतु दान सम्पन्न
***********************
मेलखेड़ा के मुक्तिधाम
11 हजार का नकद दान
मेलखेड़ा मुक्तिधाम मे दान-पट्टिका और समिति के सदस्य
मुक्ति धाम के संरक्षक
कपिलजी सिसौदिया -99263-27981
सोनुजी मुजावदिया 99266-07121
फूलचंद जी सीसोदिया मेल खेड़ा 8120372681
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा मेलखेड़ा के मुक्तिधाम हेतु दान सम्पन्न
******************
सुसनेर के मुक्ति धाम मे
10 सीमेंट बेन्च दान
Susner Muktidham Video
मुक्तिधाम सुसनेर मे दान-पट्टिका और समिति के सदस्य
सुसनेर मुक्तिधाम मे बेंच लगाई गईं
मुक्ति धाम सुसनेर के शुभचिंतक
नितेशजी सोनी- 99810-61290 अध्यक्ष
सुरेश कुमारजी चौहान पंचायत सचिव -99260-23152
दिनेश कुमार जी चौहान टेलर सुसनेर
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा सुसनेर के मुक्तिधाम हेतु दान सम्पन्न
*********************
डग का चौमहला रोड स्थित मुक्तिधाम
(6 बेंच +15 हजार नकद दान)
मुक्ति धाम डग मे बेन्च लगाई जाने का दृश्य
.
मुक्तिधाम के शुभचिंतक-
श्याम जी सोलंकी ९६१०३-८४८४८ अध्यक्ष
सुरेशजी पँवार डग 97995-70000
मनीष जी प्रेमी अग्रवाल ९९२८५-८७८५०
मुक्ति धाम के प्रबन्धक जितेंद्रजी पँवार 96103-70365 है |
********************
डग के बस स्टेंड स्थित मुक्तिधाम हेतु
(15000/- रुपये नकद +6 सीमेंट बेन्च दान )
डग के बस स्टैंड मुक्तिधाम में बेंचें भेंट की गईं
मुक्ति धाम का प्रबंधन रोहित जी जैन करते हैं.
सौरभ कुमार जी पँवार ९७९९५-७००००
राधेश्याम जी पँवार डग 9772161603
यशपाल जी पँवार डग
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा डग के चौमहला रोड पर मुक्तिधाम हेतु दान सम्पन्नडग के बस स्टैन्ड स्थित मुक्तिधाम हेतु 6 सीमेंट +15 हजार का नकद दान सम्पन्न
******************
डग के गायत्री शक्तिपीठ मंदिर
8 सीमेंट बेंच भेंट
गायत्री शक्ति पीठ डग मे दान पट्टिका का दृश्य
गायत्री शक्ति पीठ डग
गायत्री मंदिर डग के शुभ चिंतक -
गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य प्रबन्धक नंदलाल जी शर्मा 94687-59797 हैं
मनीषजी प्रेमी अध्यापक जी -99285-87850 डग
सुरेशजी पँवार डग 97995-70000
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 शामगढ़ द्वारागायत्री शक्ति पीठ ,डग हेतु दान सम्पन्न
*****************
आवर के मुक्तिधाम मे
8 सिमेन्ट बेंच का दान.
आवर के मुक्तिधाम का विडियो
आवर मुक्तिधाम मे दान-पट्टिका लगी
कंवरलाल जी दर्जी आवर के दाह संस्कार मे सीमेंट बेंच पर बैठे लोग
आभार-पत्र
मुक्ति धाम आवर के शुभ चिंतक -
कपिल जी टेलर 94601-95106
जगदीश जी पँवार शिक्षक 94601-94770
डॉ.प्रमोदजी आवर 94145-68129
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा आवर के मुक्ति धाम हेतु दान सम्पन्न
************
हतुनिया के मुक्तिधाम को
7 सिमेन्ट बेंच भेंट
हतुनिया मुक्तिधाम मे बेंच 14/6/2022 को लगाई गईं
हतु निया के मुक्तिधाम मे 7 बेन्च लगाई गई
मुक्तिधाम हतूनिया के शुभचिंतक -
फूलचंदजी चौधरी ९९७७१-९४२८४ अध्यक्ष
सुरेशजी चौहान हतुनिया ९७५४७-१५९०२
डॉ.अनिल कुमार दामोदरs/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा ग्राम हतुनिया के मुक्ति धाम हेतु दान सम्पन्न 14/6/2022
*****************
गरोठ मे बोलिया रोड वाले मुक्ति धाम को
निर्माण/विकास कार्य हेतु
21 हजार रुपये का नकद दान.
मुक्तिधाम समिति सदस्यों ने दानकर्ताओं का सम्मान किया
प्रसिद्ध अधिवक्ता DP Mishra 99777-39123 ने
डॉ.दयाराम आलोक का सम्मान किया .
डॉ.अनिल कुमार दामोदरs/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा बोलिया रोड के मुक्तिधाम हेतु दान सम्पन्न
**********
गरोठ के पंथवारिया नई आबादी मुक्तिधाम मे
8 सीमेंट बेन्च का दान.
गरोठ के मुक्तिधाम मे बेंच लगाई गईं.
गरोठ मुक्ति धाम के शुभ चिंतक -
चंद्र शेखर जी गुरुजी अध्यक्ष
नन्दराम जी सोलंकी गरोट
दिनेश जी सोलंकी गरोठ
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा गरोठ के मुक्तिधाम हेतु दान सम्पन्न
********
राणापुर जिला झाबुआ के मुक्ति धाम हेतु
10 सिमेन्ट की बेंच भेंट
मुक्तिधाम रानापुर मे बेंच लगीं
राजू भाई परमार रानापुर की पहल
संतोष कुमार जी परमार 85180-04684
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा रानापुर के मुक्ति धाम हेतु दान सम्पन्न
************************
टकरावद के मुक्ति धाम को
11 हजार की बेंच भेंट
मुक्ति धाम के शुभ चिंतक -
भरतकुमार जी चौहान 62607-27632 की पहल
दीपक जी चौहान टेलर
राजेन्द्रजी चौहान टकरा वद का सुझाव
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा टकरावद के मुक्तिधाम हेतु दान सम्पन्न
******************************
बाबुल्दा के मुक्ति धाम को 21 हजार की बेंच भेंट
बाबुल्दा मुक्तिधाम मे 7 बेंच लगी
राम नारायण जी व कपिलजी परमार 97137-37087 बाबुल्दा का सहयोग मिला.
मुक्तिधाम समति के अध्यक्ष निरंजन जी गुप्ता 97522-68291 हैं.
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा बाबुल्दा के मुक्ति धाम हेतु दान सम्पन्न
****************
भानपुरा के मुक्ति धाम को
31 हजार की 10 बेंच भेंट
भानपुरा मुक्तिधाम मे बेंच लगीं
भानपुरा मुक्तिधाम
भानपुरा मुक्तिधाम समिति का आभार - पत्र
मदनलाल जी परमार टेलर 94254-41964 भानपुरा का सुझाव
रतन लाल जी राठौर 98270-25460 मिटनखेड़ी की पहल
मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष मनोज जी मंगलोरीया 80852-20499 हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा भानपुरा के मुक्ति धाम हेतु दान सम्पन्न
******************************
कोटड़ा बुजुर्ग के मुक्ति धाम को
21 हजार की 7 बेंच भेंट
कोटड़ा मुक्तिधाम मे बेंच लगीं
अशोकजी चौहान अध्यापक की पहल से दान का अवसर मिला
कोटड़ा मुक्ति धाम समिति के अध्यक्ष डॉ. राम गोपाल जी पाटीदार हैं.
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-2485,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा कोटड़ा बुजुर्ग के मुक्तिधाम हेतु दान सम्पन्न
********************
ग्राम बूढ़ा के मुक्तिधाम को
21 हजार की 7 बेंच भेंट .
बूढ़ा मुक्ति धाम के शेड मे बेंच लगाई गईं.
समाजसेवी बद्रीलालजी लोहार 98260-77844 और
शिव शंकरजी राठौर नवीन टेलर्स 94066-20485
के सहयोग से दान का अवसर मिला
बूढ़ा मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष राम भजन जी पाटीदार 94245-38575 हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा ग्राम बूढ़ा के मुक्ति धाम हेतु दान सम्पन्न
*********************
संजीत के मुक्तिधाम के लिए
21 हजार की 7 बेंच भेंट.
संजीत के मुक्तिधाम मे बेंच लगीं
भँवर लाल जी चौहान का आभार-पत्र
भँवर लाल जी चौहान टेलर 95751-15303 का सक्रिय सहयोग
भगवती प्रसाद जी चौहान का सुझाव
डॉ.अनिल कुमार दामोदरs/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा संजित के मुक्ति धाम हेतु दान सम्पन्न
************
सुनेल,राजस्थान के मुक्ति धाम हेतु
15 हजार की 5 सीमेंट बैंच भेंट
सुनेल मुक्तिधाम का विडियो
सुनेल मुक्तिधाम मे बेंच लगीं 29/7/2022
मुक्तिधाम सुनेल मे बेंच लगीं
गोपालजी धनोतिया 98932-01060 शामगढ़ की पहल
चैनसिंग जी गुर्जर 98295-01825 मुक्तिधाम के अध्यक्ष हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 आत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 शामगढ़ द्वारासुनेल के मुक्तिधाम हेतु दान सम्पन्न
**********
सुनेल की गौशाला हेतु
2 सीमेंट बेंच भेंट
सुनेल गौशाला का विडियो
सुनेल गौशाला मे बेंच भेंट 29/7/2022
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 आत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 शामगढ़ द्वारासुनेल की गौशाला हेतु दान सम्पन्न
**********
सुनेल के हनुमान मंदिर हेतु
5 बेंच भेंट
लंकापति हनुमान मंदिर सुनेल का विडियो
सुनेल हनुमान मंदिर मे बेंच भेंट लगीं.
गोपालजी धनोतिया 98932-01060 शामगढ़ की पहल
नरेशजी गुप्ता 94148 84650 गौशाला और हनुमान बगीची के प्रबन्धक हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 आत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 शामगढ़ द्वारासुनेल की हनुमान बगीची हेतु दान सम्पन्न
**************************
मिश्रोली की रूंडी अन्नपूर्णा माताजी
21 हजार रुपये की बेंच भेंट.
मिश्रोली की माताजी के शेड मे बेंचें लगाई गई
सत्य नारायणजी गौड़ 90244-34874,
और प्रहलाद जी नागर 97729-86206,
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 शामगढ़ द्वारा अन्नपूर्णा माताजी हेतु दान सम्पन्न
*********
मिश्रोली के मुक्ति धाम को
21 हजार रु. की बेंच भेंट .
मुक्तिधाम मे बेंच लगाई गईं.
मिश्रोली के सरपंच साहेब जगमाल सिंह जी 98283-86946
की अनुमति और सहयोग से
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 शामगढ़ द्वारा दान सम्पन्न
******************
मल्हार गढ़ के मुक्तिधाम को
31 हजार रुपये की 10 बेंच भेंट
मल्हारगढ़ मुक्तिधाम समिति ने दान कर्ताओं का स्वागत सम्मान किया
यह फोटो मलहारगढ़ मे हनुमान जयंती के अवसर का है|
मल्हार गढ़ मुक्तिधाम मे बेंच का दृश्य
मलहारगढ़ के शेड मे बेंच लगाई गईं|
Muktidham malhargarh
मल्हार गढ़ मुक्तिधाम मे शिलालेख के समक्ष लगाई गई बेंच का दृश्य
मल्हार गढ़ मुक्तिधाम का विडियो
आभार - पत्र
घनश्याम जी चौहान की पहल
रामलाल जी फरक्या 8878591999 समिति के अध्यक्ष हैं.
.
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 शामगढ़ द्वारा दान सम्पन्न
****************
गायत्री शक्ति पीठ खड़ावदा हेतु
सीमेंट की 6 बेंच भेंट
नेम प्लेट सत्यनारायण जी सेवक 62672-79775 प्रबन्धक शक्तिपीठ को भेजी गई.
गायत्री शक्तिपीठ खड़ावदा मे नाम पट्टिका लगी 16/9/2022
गायत्री शक्तिपीठ खड़ावदा का विडियो
Video Gayatri Shaktipeeth Khadawada
सत्यनारायण जी सेवक 62672-79775 प्रबन्धक शक्तिपीठ हैं
रत्नेशजी भट्ट 9589557735 मंदिर के मुख्य पुजारी हैं |
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 शामगढ़ द्वारा गायत्री मंदिर खड़ावदा को दान सम्पन्न 16/9/2022
********************
नारायणगढ़ मुक्तिधाम मे
31 हजार रुपये की 10 सीमेंट बेच भेंट
नारायण गढ़ मुक्तिधाम का विडियो
नारायणगढ़ मुक्तिधाम समिति
नारायणगढ़ मुक्तिधाम मे बेंच लगाई गईं
नारायणगढ़ मुक्तिधाम मे बेंच का दृश्य
नारायणगढ़ मुक्तिधाम मे लगी बेंच
बंशीलाल जी पाटीदार मुक्तिधाम के अध्यक्ष हैं|
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656 द्वारा मुक्तिधाम नारायण गढ़ को दान सम्पन्न
******************
सीतामऊ मुक्ति धाम को
31 हजार रुपये की बेंच भेंट
सीतामऊ मुक्तिधाम को डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ ने 10 बेंच डोनेट की 4/6/2022
Sitamau Muktidham Samiti
श्री सुरेश जी दसेडा संरक्षक ,हेमंत जी जैन ,अध्यक्ष मुकेश जी चौरडिया, सचिव संजय चौहान ,कोषाध्यक्ष मनोज जी माली ,उपाध्यक्ष राधेश्याम जी ग्वाला ,व्यवस्थापक सागर जी राठौर ,श्री सत्य प्रकाश जी आंजना
सीतामऊ मुक्तिधाम के विडियो मे देखें बेंच व्यवस्था का नजारा
सीतामऊ मुक्तिधाम के कार्यालय पर शिलालेख लगाया गया
आभार- पत्र
सुरेशजी दसेड़ा -98930-83931 की पहल
मुकेशजी चोरडिया -9893893620 मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष हैं .
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656 द्वारा सीतामऊ मुक्तिधाम हेतु दान सम्पन्न 4/6/2022
**************
आलोट के अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर
15 हजार की 5 बेंच भेंट की गईं .
अनादिकलपेश्वर महादेव मंदिर आलोट
मुक्तिधाम आलोट मे बैंच लगीं
अनादिकलपेश्वर महादेव मंदिर आलोट मे बैंच लगीं 25/6/2022
आलोट मुक्तिधाम को
15 हजार की 5 बैंच भेंट
मुक्तिधाम आलोट
अनिलजी भरावा 98937-22004 की पहल
कोठारीजी 94254-90995 मुक्तिधाम समिति आलोट अध्यक्ष हैं.
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656 द्वारा दान सम्पन्न 25/6/2022
***************
आगर के मोती सागर तालाब के
बंबई घाट मुक्तिधाम के लिए
31 हजार की बेंच भेंट9/8/2022
आगर मुक्तिधाम मे शिलालेख लगा
muktidham Agar Bench photo
आगर मुक्तिधाम मे बेंच का दृश्य
आगर मालवा का मुक्तिधाम का विडियो बेंच लग रही हैं
शंकरलालजी राठौर 94074-28440 बड़ोद की पहल
फूलचंदजी चौहान 99267-62319 आगर का सहयोग
मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष सुधीरजी जैन 82696-15555 हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर आत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656 द्वाराआगर मालवा के मोतीसागर मुक्तिधाम हेतु दान सम्पन्न
******************
भवानीमंडी स्थित बांडिया बाग
बालाजी के मंदिर और
शनिदेव मंदिर हेतु
31 हजार की बेचें भेंट
shilalekh fixed at bandya baag
शनि देव मंदिर भवानी मंडी मे बेंच लगाई गई
बण्ड्या बाग हनुमान मंदिर मे 10 बेंच भेंट
लोकेशन-
near by pass road state highway 19A, Bhawani Mandi, Rajasthan 326502, India
गंगाराम जी चौहान भवानी मंडी की पहल
राम गोपालजी धानोतिया शामगढ़ की प्रेरणा
मुकेशजी झंवर भवानी मंडी संस्थान प्रबन्धक हैं.
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656 द्वारा बांडिया बाग बालाजी मंदिर भवानी मंडी हेतु दान सम्पन्न
*********
सुनेल,राजस्थान के मुक्तिधाम
15 हजार की सीमेंट बैंच भेंट
सुनेल मुक्तिधाम का विडियो
सुनेल मुक्तिधाम मे बेंच लगीं 29/7/2022
मुक्तिधाम सुनेल मे बेंच लगीं
गोपालजी धनोतिया शामगढ़ की पहल
चैनसिंग जी गुर्जर 9829501825 मुक्तिधाम के अध्यक्ष हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656 द्वारा मुक्तिधाम सुनेल हेतु दान सम्पन्न
***************
पिडावा के मुक्तिधाम हेतु
15 हजार की 5 बेंच भेंट
मुक्तिधाम के पिलर पर नेम प्लेट लगी /19/8/2022
pidawa muktidham video बेंच लगीं 25/9/2022पीडावा मुक्तिधाम मे बेंच लगीं 25/9/2022
सुनील जी शर्मा अध्यापक 97851-39832 पिड़वा की पहल
पिंकेशजी भावसार 99293-95221 पीड़ावा मुक्तिधाम अध्यक्ष हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा पिडावा के मुक्तिधाम हेतु दान सम्पन्न
*********
पिडावा के सूरज कुंड मंदिर हेतु
15 हजार की 5 बेंच भेंट
सूरज कुंड मंदिर पीडावा बेंच लगीं 25/9/2022
सूरज कुंड का यह विडियो सुनीलजी शर्मा शिक्षक पीड़ावा ने भेजा है|
सूरज कुंग मंदिर मे बेंच लगीं 25/9/2022
मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील जी शर्मा 97851-39832 और
सचिव देवेन्द्रजी गंधर्व 97855-29844 हैं |
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 9826795656 द्वारा सूरज कुण्ड शिवालय हेतु दान सम्पन्न
/***************
अंतरालिया के ब्रहमाणी मंदिर
2 सीमेंट बेंच भेंट
Antraliya ka brhmani mandir
अंतरालिया के ब्रहमाणी मंदिर मे बेंच लगीं 11/11/2022
राजू सोलंकी टेलर 85179-23890 अंतरालिया का सुझाव
मंदिर प्रबंधक राम दयाल जी पाटीदार 97557-47790 हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा ब्रहमानी माता मंदिर अंतरालिया हेतु दान सम्पन्न 11/11/2022
****************
पँचावा माता मंदिर को
5 बेंच भेंट की गई
अध्यक्ष चेनसिंगजी चौहान द्वारा नेम प्लेट लगी 16/9/2022
समिति अध्यक्ष चेनसिंगजी ने माताजी के मंदिर मे बेंच लगाने का यह विडियो भेजा 25/9/2022
पिंकेशजी भावसार 99293-95221 पीड़ावा का सुझाव
चेनसिंग जी समिति अध्यक्ष हैं
हेमराज जी सेन 64754-66700 समिति मेम्बर हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा पंछावा माता मंदिर हेतु दान सम्पन्न
***********
मंशापूर्ण बालाजी मंदिर धलपट
15 हजार की 5 बेंच भेंट
अशोकजी सोलंकी टेलर शामगढ़ 9685412740 ने नेम प्लेट लगवाई 20/8/2022
मंशापूर्ण बालाजी मंदिर धलपट के परिसर मे बेंच लगीं 8/9/2022
मंशापूर्ण बालाजी मंदिर चौपाटी धलपट का विडियो 8/9/2022
अशोक जी सोलंकी टेलर 96854-12740 शामगढ़ की पहल
शंकर जी चौहान टेलर 96850-18032 ध लपट का सहयोग
मंदिर के अध्यक्ष बाल किशन जी पाटीदार 99262-66526 हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर आत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656 द्वारामंशापूर्ण हनुमान मंदिर धलपटहेतु दान सम्पन्न 8/9/2022
*******************
इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर संधारा हेतु
दो बेंच भेंट
इच्छा पूर्ण हनुमान मन्दिर मे बेंच लगीं 11/11/2022
शामलाल जी राठौर संधारा का सुझाव
संजय जी सोनी 80850-14779 का सक्रिय सहयोग
समिति के अध्यक्ष लेखराज जी 97553-00566 संधारा
डॉ.अनिल कुमार दामोदर आत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656,शामगढ़ द्वाराइच्छापूर्ण हनुमान मंदिर संधाराहेतु दान सम्पन्न 8/9/2022
*************
माँ दूधाखेड़ी मंदिर बरखेड़ा गांगासा हेतु
15 हजार की 5 बेंच भेंट
अंकितजी ने नेम प्लेट लगाकर फोटो भेजा
माँ दूधाखेड़ी मंदिर बरखेड़ा का चित्र
Dudhakhedi mata mandir bench donation 8/9/2022
बरखेड़ा गांगासा के दुधाखेड़ी माताजी के मंदिर का विडियो बरखेड़ा गांगासा की माँ दुधाखेड़ी के मंदिर मे बेंच लगीं 8/9/2022
अंकित जी फरक्या 84589-54116 का सहयोग
बदरीलाल परमार टेलर 82694-40534 का सुझाव
बद्री लाल जी फरक्या 99260-43873 मंदिर प्रबंधन के अध्यक्ष हैं.
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 आत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656,शामगढ़ द्वारादूधाखेड़ी माताजी मंदिर बरखेड़ा गांगासाहेतु दान सम्पन्न
***********
रामदेवजी का मंदिर बरडिया अमरा
15 हजार की 5 बेंच भेंट
रामदेवजी के मंदिर मे भेंट की गई बेंच का विडियो
राम देवरा मंदिर बरडिया अमरा
राम देवरा मंदिर बरडिया अमरा मे बेंच लगीं
मनोजजी राठौर 99930 71141 की पहल
भेरुलाल जी मेहर 81203 46680 मंदिर समिति प्रमुख हैं|
श्री राम मंदिर बरडिया अमरा मे बेंच लगी .14/10/2022
रामदेव मंदिर समिति के अध्यक्ष राम निवासजी जांगड़े 99260-24258 हैं| यह मंदिर बर्डिया आम्र के बस स्टेंड के समीप रोड से लगा हुआ प्राईम लोकेशन पर है|
डॉ.अनिल कुमार दामोदर आत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656, शामगढ़ द्वाराराम देवरा मंदिर बरड़िया अमराहेतु दान सम्पन्न 3/9/2022
**************
काशी विश्वनाथ मंदिर खजूरी पंथ
15 हजार की 5 बेंच भेंट
kashi vishwa nath mandir khajuri panth
नेम प्लेट लग रही है
खजूरी पंथ काशी विश्व नाथ नाथ मंदिर मे बेंच लगीं
खजूरी पंथ काशी विश्व नाथ मंदिर का विडियो
राकेशजी पँवार 99938-41829 टेलर की पहल
दुर्गेशजी योगी 99813-44918 का सहयोग
डॉ.अनिल कुमार दामोद s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 , दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656, शामगढ़द्वारा विश्वनाथ मंदिर खजूरी पंथ हेतु दान सम्पन्न
**************
दो हाथी पंचमुखी हनुमान मंदिर
धर्मराजेश्वर रोड , चंदवासा हेतु
21 हजार की सीमेंट बेंच भेंट
नेम प्लेट संतोषजी माहेश्वरी 99817-01836 के सुपुर्द की 9/9/2022
दो हाथी हनुमान मंदिर धर्म राजेश्वर रोड चंदवासा
6 बेंच भेंट का विडियो 28/9/2022
दिलीपजी परमार 94132- 40513 भवानी मंडी की पहल
शामलाल जी परमार टेलर चंदवासा की सद्भावना
संतोषजी माहेश्वरी 99817-01836 समिति प्रमुख हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656, शामगढ़ द्वारा धर्म राजेश्वर रोड चंदवासा के दो हाथी हनुमान मंदिर हेतु दान सम्पन्न
**************
श्री अंबिका माता मंदिर खजूरी पंथ हेतु
17551 रुपये का दान
(5 सीमेंट बेंच,2100 नकद )
विडियो श्री अंबिका माता मंदिर खजूरी पंथ
5 बेंच लगी 29/9/2022
राकेशजी पँवार 99938-41829 की पहल
दुर्गेशजी योगी 99813-44918 ने विडियो बनाया
रामप्रसाद जी पाटीदार कोटडा बुजुर्ग 80852-20358 का सहयोग
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656, शामगढ़ द्वारा माँ अंबिका मंदिर खजूरी पंथ हेतु दान सम्पन्न 29/9/2022
****************
धर्म राजेश्वर प्राचीन गुफाएँ
4 सीमेंट बेंच भेंट.28/9/2022
धर्म राजेश्वर हेतु बेंच भेंट करने का विडियो
संतोषजी माहेश्वरी 99817-01836 चंदवासा का सक्रिय सहयोग
संदीपजी इन चार्ज अधिकारी 73572-56707 धर्मराजेश्वर गुफ़ाएं
शामलाल जी परमार टेलर 94132-40513 चंद वासा का सुझाव
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 शामगढ़ द्वारा धर्म राजेश्वर की प्राचीन गुफाओं हेतु दान सम्पन्न
*************
शनि देव मंदिर ,दूधाखेड़ी माताजी चौराहा
15000/- का दान 5 बेंच
दान पट्टिका लगी 29/9/2020
shani temple dudha khedi chouraha video
शनि देव मंदिर माताजी चौराहा मे 5 बेंच भेंट 4/10/2022
सत्यनारायण जी परमार 70678-24886 उप सरपंच बाबुल्दा की पहल
संतोषजी जोशी 98269-57551 शनि मंदिर के मुख्य पुजारी हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा शनि देव मंदिर दूधा खेड़ी माता जी चौराहा हेतु दान सम्पन्न
***************
गौराजी कालाजी मंदिर भीमनी राज.
15001 का दान (5 सीमेंट बेंच)
भीमनी मंदिर का विडियो रमाकांत व्यास की आवाज 30/9/2022
Goraji kalaji mandir Bhimni Raj.bench 15/10/2022
Bhimni mandir video
रामसिंग जी 94605-18401भीमनी की पहल
श्यामजी 99828-52218 पगा रिया का सुझाव
रमाकांतजी व्यास का सहयोग
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 शामगढ़, दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा डूंगरी पर गोराजी कालाजी मंदिर भीमणी हेतु दान सम्पन्न 5/10/2022
************
पुतली माता मंदिर धतूरिया -धनवाड़ा
हेतु 15001/- का दान (5 सीमेंट बेंच)
पुतली माता मंदिर धतूरिया मे नेम प्लेट लगी 4/10/2022
पुतली माता मंदिर धतूरिया मे 5 बेंच लगी 15/102022
दिलीपजी देश भक्त 99260-78873 शामगढ़ ने मंदिर जाकर नेम प्लेट शिलालेख चस्पा किया
पुतली माता मंदिर समिति के प्रमुख गोरधन सिंग जी 97541 43219 धतूरिया हैं|
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा पुतली माता मंदिर धतूरिया -धनवाडा हेतु दान सम्पन्न
*****************
खेड़ापति हनुमान मंदिर शामगढ़ गाँव
21 हजार का दान (5 सीमेंट बेंच और 5 हजार रु.नकद )
शिलालेख लगाया गया 30/9/2022
शामगढ़ गाँव मे स्थित खेड़ा पति हनुमान मंदिर का विडियो
5000/- nakad
मंदिर समिति प्रमुख सत्यनारायण जी पुरोहित 52248-08129 पुजारी हैं
ललित जी पालीवाल 99774-29460 का मार्ग दर्शन
दिलीपजी देशभक्त शामगढ़ ने विडियो बनवाया
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा खेड़ापति हनुमान मंदिर शामगढ़ गाँव हेतु दान सम्पन्न
**************
श्री मंशापूर्ण महावीर मंदिर मेलखेड़ा
हेतु 2 सीमेंट बेंच भेंट
लाल चंदजी सिसौदिया 98267-43755 की पहल
सोनू जी मुजावदिया 99266 07121 समिति प्रमुख हैं|
मेलखेड़ा चौपाटी वाले मंशापूर्ण महावीर मंदिर मे बेंच लगी 14/10/2022
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा मंशापूर्ण हनुमान मंदिर मेलखेड़ा चोपाटी हेतु दान सम्पन्न
**************
खाकर देवजी महाराज मंदिर मंदिर मेलखेड़ा
2 सीमेंट बेंच भेंट
कपिल जी सिसोदिया 99263 27981 की पहल
गोपाल जी राठौर का सहयोग
श्री खाकर देव जी महाराज के मंदिर मे बेंच लगीं|14/10/2022
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा श्री खाकर देव जी महाराज के मंदिर हेतु दान सम्पन्न14/10/2022
*****************
श्री राम मंदिर बरडिया अमरा
2 सीमेंट बेंच भेंट
श्री राम मंदिर का विडियो
माणकलाल जी राठौर 99774-29899 की पहल
शिव नारायण मेहर 82248-50039 का सहयोग
भेरुलाल जी मेहर 81203-46680 मंदिर समिति अध्यक्ष हैं|
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वाराश्री राम मंदिर मेहर समाज बरडिया अमरा हेतु दान सम्पन्न
***********************
मंशापूर्ण बालाजी धाम बरखेड़ा अंबेका
हेतु 15551/- की 5 सीमेंट बेंच भेंट
शिलालेख लगाया गया/16/10/2022
बालाजी मंदिर बरखेड़ा अंबेका का विडियो बालाजी धाम बरखेड़ा अंबेका मे बेंच का एक दृश्य
बालाजी धाम बरखेड़ा अंबेका का विडियो
राम प्रसाद जी पाटीदार 80852-20358 कोटड़ा बुजुर्ग का सुझाव
सुभाषजी पटेल बरखेड़ा अम्बेखा का सहयोग
दुर्गेशजी योगी ने विडियो बनाया
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा श्री बालाजी धाम बरखेड़ा अम्बेखा हेतु दान सम्पन्न 2/11/2022
******************
श्री हनुमान मंदिर कोठडी राज़. हेतु
दो सीमेंट बेंच भेंट28/10/2022
kotadi hanuman mandir Bench view
video kotadi Hanuman mandir
पिंकेशजी भावसार 99293 95221 पीड़ावा की पहल
मंदिर समिति प्रमुख हरीराम जी गोचर 94133-64608 सरपंच कोटड़ी( pidawa)
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा हनुमान मंदिर कोटडी हेतु दान सम्पन्न 28/10/2022
***************
मुक्ति धाम सोयत कलाँ
दो सीमेंट बैंच भेंट28/10/2022
दीपेशजी भावसार 90985-24113 सोयत कलाँ की पहल
राम गोपाल जी भावसार 94240-26744 समिति प्रमुख हैं|
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारामुक्तिधाम सोयत हेतु दान सम्पन्न 28/10/2022
**************
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर सोयत कलाँ
सीमेंट की दो बेंच भेंट:28/10/2020
देवेंद्र जी भावसार 91313-12060 की पहल
डॉ.विनीत जी गोयल 98931 97196 पथरी चिकित्सक सुसनेर का सुझाव
दीपेशजी भावसार अटल 90985-24113 का सक्रिय सहयोग
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़, द्वारा नर्मदेश्वर शिवालय सोयत कलां हेतु दान सम्पन्न 28/10/2022
***************
श्री चोसठ जोगनियां मंदिर सोयत कलाँ
दो सीमेंट बैंच भेंट:28/10/2022
मंदिर के शुभचिंतक -
कैलाश जी भावसार मिलन 93038-27075
दीपेशजी भावसार 90985-24113
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-2485,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़द्वारा चोसठ जोगनिया मंदिर सोयत कलाँ हेतु दान सम्पन्न 28/10/2022
*************
पिपल्या खेड़ा का बालाजी मंदिर
दो सीमेंट बैंच भेंट,28/10/2022
बालाजी मंदिर पिपल्या के मुख्य पुरोहित श्री देवेन्द्रजी शास्त्री लिखते हैं-
मंदिर के पुजारी व व्यवस्थापक -
देवेन्द्रजी शास्त्री 79747-12561
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा बालाजी मंदिर पिपल्या (सोयत क्षेत्र) हेतु दान सम्पन्न 28/10/2022
********
श्री शनि देव मंदिर गुराडिया (सोयत कलाँ)
दो सीमेंट बैंच भेंट |28/10/2022
shani temple Guradiya video
मंदिर के शुभ चिंतक -
पिंकेशजी भावसार 90985-24113 पीड़ावा की पहल
बद्रीलाल जी जायसवाल 97548-43251
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा शनि मंदिर गुराडीया (सोयत क्षेत्र) हेतु दान सम्पन्न 28/10/2022
*****************
सुनारी(भानपुरा) के हनुमान मंदिर हेतु
दो सीमेंट बेंच भेंट
हनुमान मंदिर सुनारी मे बेंच लगीं 11/11/2022
..मंदिर के शुभ चिंतक -
रामचंद्र जी पाटीदार 96302-14233 समिति के सदस्य हैं
कपिल जी परमार टेलर 97137-37087 बाबुल्दा की पहल
सत्यनारायणजी राजू भाई टेलर उपसरपंच बाबुल्दा का सुझाव
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा सुनारी के हनुमान मंदिर हेतु दान सम्पन्न11/11/2022
******************
खेड़ापति हनुमान मंदिर लोटखेड़ी चौराहा
दो सीमेंट बेंच भेंट
लोटखेड़ी चौराहा खेड़ापति हनुमान मंदिर मे बेंच लगीं 11/11/2022
मंदिर के शुभ चिंतक-
संजय जी अग्रवाल 94259-92661 मंदिर का प्रबंधन करते हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा खेड़ापति हहनुमान मंदिर लोटखेड़ी चौराहा, भानपुरा हेतु दान सम्पन्न11/11/2022
***************
अंतरालिया के देव नारायण मंदिर हेतु
दो बेंच भेंट
देव नारायण मंदिर अंतरलिया मे बेंच लगीं 11/11/2022
मंदिर के शुभ चिंतक -
राजू भाई सोलंकी 85189-23890 टेलर आंत्रलिया की पहल
राम प्रताप जी गायरी 70244-99471 मंदिर के प्रबन्धक हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा देवनरायन मंदिर अंतरालिया हेतु दान सम्पन्न 11/11/2022
***************
हिंगलाज माता का मंदिर संधारा
दो सीमेंट बेंच भेंट
हिंगलाज माताजी के मंदिर मे बेंच लगीं 11/11/2022
मंदिर के शुभ चिंतक
संजय जी सोनी की पहल
शंकर नाथ जी 97558-07050 मन्दिर के पुजारी हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा हिंगलाज माता मन्दिर संधारा हेतु दान सम्पन्न 11/11/2022
*****************
पंचमुखी हनुमान मंदिर गुराडिया नरसिंह(गरोठ)
(5 सीमेंट बेंच+2001/- रुपये नकद)
पंच मुखी हनुमान मंदिर मे बेंच लगीं 15/11/2022
मंदिर के शुभ चिंतक-
'दीपकजी पोरवाल मंत्रीजी 99778-90144 का अनुरोध
सुरजमल जी पाटीदार 98932-52526 समिति अध्यक्ष हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर गुराडिया नरसिंह हेतु दान सम्पन्न 15/11/2022
************
शामगढ़ गाँव का देव नारायण मंदिर
दो सीमेंट बेंच भेंट
देवनरायण मंदिर मे बेंच लगीं 16/11/2022
मंदिर के हित चिंतक -
राजू लाल जी विश्वकर्मा 94248-97833 की पहल
दीपक जी विश्वकर्मा 98267-98168 मंदिर के मुख्य पुजारी हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा देव नारायण मंदिर शामगढ़ गाँव हेतु दान सम्पन्न 16/11/2022
*******************
महिषासुर मर्दिनी मंदिर अम्बा
15051/- की 5 सीमेंट बेंच
नेम प्लेट लगी 13/12/2022
महिशासुर मर्दिनी मंदिर आंबा के मंदिर का विडिओ विनोद सिंह जी 99777-05315ने भेजा
महिशासुर मर्दिनी मत आंबा मे 5 बेंच लगीं . 24/12/2022
मंदिर के शुभ चिंतक -
विनोद सिंग जी 99777-05315 भरपूर
करण सिंह जी ठाकुर मंदिर समिति के अध्यक्ष हैं .
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा माँ महिषासुर मंदिर आंबा भरपूर हेतु दान सम्पन्न 16/11/2022
*************
माँ आशापुरा मंदिर रूंडी गैलाना
5 बेंच और 5000/- का नक़द दान
नेम प्लेट महेंद्र सिंहजी के सुपुर्द 13/12/2022
श्री महेंद्र सिंग जी ने नेम प्लेट लगवाई 21/12/2022
आशापुरा माता के सेंट्रल बेंक अकाउंट मे 5 हजार रुपये जमा किए 22/12/2022
विडिओ आशापुरा मंदिर गैलाना बेंच लगने का 24/12/2022
आशापुरा मंदिर के संरक्षक गण
करण सिंग जी गोरधन पूरा 80854-90606
मंदिर समिति के प्रबंधक मण्डल के प्रमुख हैं महेंद्र सिंगजी 82250-98088 देवरिया विजय
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा माँ आशापुरा मंदिर गैलाना हेतु दान सम्पन्न 16/11/2022
*************************
श्री राम मंदिर लसुड़ीया तेहसील गरोठ
5 सिमेन्ट बेंच और 2001/- नकद दान
श्री राम मंदिर लसु डिया मे 5 बेंच लगीं 20/12/2022
गोविंद जी पंवार टेलर गारिया खेड़ी ने यह विडिओ अपनी आवाज मे बनाया
राम मंदिर लसूडीया के विकास हेतु 2000 रुपये दुर्गा शंकर जी पुजारी क फोन पे किए
मंदिर के शुभ चिंतक -
श्री भवानी शंकरजी चौहान 89896-92699 का सूझाव
पुजारी दुर्गा शंकर जी
नेम प्लेट लगी 17/12/2022
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पतालशामगढ़ 98267-95656 द्वारा श्री राम मंदिर गारिया खेड़ी हेतु दान सम्पन्न 20/12/2022
------------------------
श्री राधा कृष्ण मंदिर गारिया खेड़ी
दो सीमेंट बेंच भेंट
श्री राधा कृष्णा मंदिर गारिया खेड़ी के परिसर मे बेंच लगीं 20/12/2022
श्री राधा कृष्णा मंदिर गारिया खेड़ी का विडिओ गोविंद जी टेलर ने भेजा 21/12/2022
गोविदजी पँवार टेलर 96996-29557 गारिया खेड़ी की पहल
मंदिर के पुजारी गोपाल जी बैरागी 74403-60206 गारिया खेड़ी हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पतालशामगढ़ 98267-95656 द्वारा राधा कृष्णा मंदिर गारिया खेड़ी हेतु दान सम्पन्न 20/12/2022
***********
भाम खेड़ी मे हनुमान मंदिर
दो सीमेंट बेंच भेंट .
हनुमान मंदिर भाम खेड़ी मे बेंच लगीं.20/12/2022
गोविंद जी तिवारी 99774-82106 और
श्याम लाल जी शर्मा 99260-12548
मंदिर के पुजारी और कथा वाचक हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पतालशामगढ़ 98267-95656 द्वारा हनुमान मंदिर भाम खेड़ी हेतु दान सम्पन्न 20/12/2022
******************
बालाजी मंदिर भुण्डिया
दो सीमेंट बेंच भेंट|20/12/2022
बालाजी मंदिर भुण्डिया के परिसर मे बेंच लगीं . 20/12 /2022
यह विडिओ बालाजी मंदिर भुण्डिया के पुजारी मुकेशजी पुरी ने बनाया है
शामलाल जी परमार 99812-32714 चंदवासा का सुझाव
श्याम सिंग जी 83499-48094 भुण्डिया की सक्रियता
मंदिर के पुजारी मुकेशजी पूरी 97839-59187 हैं |
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा बालाजी मंदिर भुण्डिया हेतु दान सम्पन्न 20/12/2022
********************
श्री साँवरिया मंदिर ढोढर (सुवासरा के पास)
दो सीमेंट बेंच भेंट. 24/12/2022
साँवरिया मंदिर ढोढर मे बेंच लगीं 24/12/2022
विडिओ साँवलिया सेठ मंदिर ढोढर
मदन सिंग जी तंवर 94066-41959 ढोढर का सहयोग
किशोर जी राठौर सुवासरा की भावना
दिनेश जी व्यास आर्ट 76940-77933 सुवासरा का सुझाव
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा श्री साँवलिया मंदिर ढोढर हेतु दान सम्पन्न 24/12/2022
*********************
श्री बालाजी मंदिर सांगरिया
5 सीमेंट बेंच भेंट संकल्प
नेम प्लेट लगी
पाँच बैंच लगी 10/1/2023
सूरज मल जी चौहान टेलर 97725-26584 सांगरिया की पहल
सुखलाल जी विश्वकर्मा 95871-05150 का सहयोग
मंदिर के मुख्य पुजारी विष्णु जी बैरागी 91669-07480 हैं|
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा श्री हनुमान मंदिर सांगरिया हेतु दान सम्पन्न 10/1/2023
'**************
चिंताहरण बालाजी मंदिर खेजडीया
17501 रु. की सीमेंट बेंच +2001 रु. नकद दान संकल्प
नेम प्लेट व्यास आर्ट सुवासरा ने दीपक जी वेद खेजड़िया को भेजी
दीपक जी वेद हथेली रखकर नेम प्लेट लगने की जगह बता रहे हैं
Khejdiya hanuman mandir me shilalekh lagaya gaya 12/2/2023
मंदिर का विडिओ पत्रकार देविदास जी बैरागी ने बनाया है
Banshilalji Vishwakarma 94240-98226 ki pahl
vinod ji jain 94240-89932 ne shilalekh lagwaya
Deepak ji Ved Khejdiya 89823-21727 se vartalap
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा श्री चिंता हरण बालाजी मंदिर खेजड़िया हेतु
******************
कोटेश्वर महादेव मंदिर -सीतामऊ के निकट
17501/- रुपये की सीमेंट बेन्च +2001/- नकद दानसंकल्प
कोटेश्वर महादेव मंदिर का विडिओ
कोटेश्वर महादेव मंदिर के लिए 2001/-का नकद दान की रसीद
दसेड़ा जी 98930-83931 सितामऊ का सक्रिय सहयोग
देविदास जी बैरागी पत्रकार 94797-07432 का सुझाव
तूलसीराम जी योगी 91090-28817 मंदिर के पुजारी हैं|
************
श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर उमरिया राज .
21501/- का दान (5 सीमेंट बैंच+5001/- नकद)
नेम प्लेट मंदिर समिति के प्रमुख विक्रम सिंह जी 98282-75037 के सुपुर्द
भूतेश्वर महादेव मंदिर मे शिलालेख चस्पा किया गया 15/1/2023
भूतेश्वर महादेव मंदिर का विडिओ
भूतेश्वर महादेव मंदिर मे पाँच बेंच भेंट 26/1/2023
भूतेश्वर महादेव मंदिर हेतु दान 5000/-विक्रम सिंग जी के अकाउंट मे फोन पे किए 19/1/2023
राम गोपाल जी राठौर 94142-30856 उमरिया का सुझाव
मांगीलाल जी पटेल 9783184099 उमरिया की पहल
मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह जी 98282-75037 हैं
मंदिर के मुख्य पुजारी नारायण जी गुरुजी 9602343774 हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा
भूतेश्वर महादेव मंदिर हेतु दान सम्पन्न 26 /1/2023
***********************
बालाजी मंदिर ढाबला खींची
दों सीमेंट बैंच भेंट10/1/2023
मोहन लाल जी चौहान टेलर 95713-28460 की पहल
मंदिर का प्रबंधन सरपंच लाखन सिंह जी करते हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा श्री बालाजी मंदिर ढाबला खींची हेतु दान सम्पन्न 10/1/2023
****************
खेड़ापति बालाजी मन्दिर हेमड़ा
दों सीमेंट बैंच भेंट 10/1/2023
दिलीप जी चौहान 96948-18732 का सुझाव
माँगी लाल जी चौहान टेलर 80588-22434 की पहल
मंदिर के पुजारी हेमड़ा के हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा खेड़ा पति बालाजी मंदिर हेमड़ा हेतु दान सम्पन्न 10/1/2023
**************
बालाजी मंदिर गुराडी
दों बैंच भेंट10/1/2023
विनोद जी टेलर गुराड़ी ने विडिओ भेजा
हनुमान मंदिर गुराड़ी का फ़ोटो
विनोद जी चौहान टेलर 80036-39723 की पहल
घनश्याम जी चौहान टेलर 97994-81234 गुराड़ी का सुझाव
रामेश्वर चौहान गुराडी 98299-86270 की
गोपाल शर्मा 97996-13602 मंदिर के पुजारी हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा बालाजी मंदिर गुराड़ी हेतु दान सम्पन्न 10/1/2023
*********************
कबीर आश्रम गुराड़ी
दो बैंच भेंट10/1/2023
कबीर आश्रम का विडिओ विनोद जी टेलर ने भेजा है
विनोदजी चौहान 80036-39723 की पहल
घनश्याम जी चौहान टेलर 97994-81234 गुराड़ी का सुझाव
आश्रम के संचालक वरदी चंद जी चौहान टेलर हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा कबीर आश्रम गुराड़ी हेतु दान सम्पन्न 10/1/2023
**************
श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर तितरोद
11001/- रुपये का दान(3 बेंच +1501रुपये)
नील कंठेश्वर महादेव मंदिर का शिलालेख
मंदिर मे नेम प्लेट चस्पा की गई 28/1/2023
मंदिर के प्रबंधक मुकेश पूरी जी के अकाउंट मे 15001/- फोन पे किए|
Aabhar Gyapan
शामगढ के दानदाता बन्धु द्वारा डॉक्टर दयाराम जी आलोक की प्रेरणा से डॉक्टर श्री अनिल कुमार जी राठौर (दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ) द्वारा श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर तितरोद हेतु 3 सीमेंट की कुर्सिया भेट करने की घोषणा की थी जो आज महादेव मंदिर पर लगाई गई।। तितरोद नगर की ओर से दानदाता बन्धु का ह्रदय से धन्यवाद।। दानदाता बन्धु से न में कभी मिला न वो कभी श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर तितरोद आये बस एक बार फोन पर बात हुई,,महादेव जी के फोटो/वीडियो/मन्दिर की डिटेल भेजी तो उन्होंने कुर्सियां दान स्वरूप भक्तों के बैठने हेतु प्रदान कर दी ऐसे दान दाता बन्धु का पुनः धन्यवाद साथ ही क्षेत्र के अन्य प्रमुख मन्दिरो पर यह कुर्सियां उंन्होने भेंट करी।। महाकाल महाराज की कृपा सदैव आप पर बनी रहे।।--बैरागी न्यूज एजेंसी बस स्टैण्ड तितरोद--9479707432.
देविदास जी बैरागी 9479707432 पत्रकार की पहल
राकेश पूरी जी गोस्वामी 96305-18313 मंदिर प्रबंधक हैं|
मुकेश पुरी जी मंदिर के मुख्य पुजारी हैं|
**************
श्री नृसिंह मंदिर बालोदा जिला मंदसौर
11001/- का दान (3 सीमेंट बेन्च +1501/- रुपये) संकल्प
मंदिर मे शिलालेख लगा 25/1/2023
श्री नरसिंग मंदिर बलोदा के निमित्त टीना -कन्हैया लाल प्रजापति बालोदा के अकाउंट मे 1500/-फोन पे किया| 30/1/2023
ओम प्रकाशजी सोलंकी शामगढ़ 90396-08247 का सुझाव
कुलदीपजी सोलंकी बालोदा 95756-48524 की पहल
राम किशन जी चौहान 97541-24743 का सुझाव
शामलाल जी विश्व कर्मा 90093-43112 मंदिर समिति के प्रमुख हैं|
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा नृसिंह मंदिर बलोदा हेतु दान सम्पन्न 28 /1/2023
*************
श्री बालाजी मंदिर बालोदा जिला मंदसौर
11001/- रुपये का दान (3 सीमेंट बेन्च +1501/- नकद)संकल्प
बालाजी मंदिर बालोदा का शिलालेख
शिलालेख लगा 25/1/2023
बालाजी मंदिर बलोदा के निमित्त राज कुमार जी सोनी के अकाउंट मे 1500/- फोन पे किए| 30/1/2023
श्री बालाजी मंदिर बालोदा का विडिओ
बालोदा के बालाजी के मंदिर का विडिओ
https://www.youtube.com/watch?v=mSp9UH1WmlA
बद्री लाल जी सोलंकी 99267-62024 का सुझाव
सतीश जी सोलंकी बालोदा 82691-66991 की पहल
शामलाल जी विश्व कर्मा 90093-43112 मंदिर समिति के प्रमुख हैं|
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा बालाजी मंदिर बलोदा हेतु दान सम्पन्न 28 /1/2023
*****************
श्री महाकाल मुक्तिधाम बोलिया (मंदसौर)
31 हजार रुपये का दान(5 सीमेंट बेंच+5 हजार रुपये नकद)
अशोक जी पाटीदार ने शिलालेख मुक्तिधाम मे लगाया 25/1/2023
श्री महाकाल मुक्तिधाम बोलिया का विडिओ
महाकाल मुक्तिधाम बोलिया मे 5 बेंच भेंट28/1/2023
मदन लाल जी व्यास 97551-60831 बोलिया का सुझाव
डॉ.अरुण कुमार पँवार 90984-19498 बोलिया की पहल
अशोकजी पाटीदार 97534-52024 बोलिया मुक्तिधाम के मुख्य प्रबंधक हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा महाकाल मुक्तिधाम बोलिया हेतु दान सम्पन्न 28 /1/2023
************
श्री कालेश्वर मंदिर सुवासरा सुवासरा
दो सीमेंट बेंच भेंट26/1/2023
श्री कालेश्वर मंदिर सुवासरा का विडिओ
श्री कालेश्वर मंदिर सुवासरा मे दो बेंच भेंट 26 /1/2023
लक्ष्मी नारायणजी टेल्रर 94066-57615 का सुझाव
दिनेश जी व्यासआर्ट 76940-77933 सुवासरा की पहल
पुरालाल जी चौहान अध्यापक 99936-28478 से वार्तालाप
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा कालेश्वर मंदिर सुवासरा हेतु दान सम्पन्न 26 /1/2023
****************
शिव -हनुमान मंदिर ,लूका का खेड़ा
11001/- का दान (3 sement bench+1500/
शिलालेख लगाया
Shiv Hanuman Mandir ke liye 200/-+1300=1500/-ka payment kiya 12/2/2023
तुफान सिंग जी 88890-34253 की सक्रियता
उमराव सिंग जी चौहान 78794-97915 के खाते मे दान की राशि फोन पे की
गोर्धन जी पंवार 88270-3375 का सुझाव
मन्दिर के लिए पावटी से जा सकते हैं |गरोठ से बस भी मिलती है|
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ शिव हनुमान मन्दिर लुका का खेडा हेतु दान सम्पन्न १६/२/२०२३
**************
श्री पशुपति नाथ मन्दिर ढलमु हेतु
11551/- का दान समर्पित
(३ सीमेंट बेंच और १५०० का नकद दान)
ढलमु मन्दिर में दान पट्टी लगी ४/३/२०२३
मन्दिर हेतु १५०० रुपये कमल किशोर जी पाटीदार को फोन पे किये ५/३/२०२३
पशुपति नाथ मन्दिर ढलमु का विडियो
जगदीशचंद्र जी पाटीदार 9826689210 की सक्रियता
भागीरथ जी पाटीदार 9826748151 का सुझाव
भोनीराम जी पाटीदार 8120475971 (यह पूजा करते है पशुपतिनाथ मंदिर ढलमू)
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा पशुपति नाथ मन्दिर ढलमु हेतु दान सम्पन्न| 10/3/2023
************
श्री बालाजी मन्दिर चचावदा पठारी
दान ११५५१/-(३बैन्च+१५००/-)
मन्दिर के मुख्य व्यवस्थापक दिनेशजी पाटीदार ९८९३७-०८२१३ हैं
राधेश्याम जी चौहान ९७५५६-७८७३१ से वार्तालाप आनंद जी पाटीदार ९७५३९-४३५४० का सहयोग मिला
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा बालाजी मन्दिर चचावदा पठारी हेतु दान सम्पन्न| 10/3/2023
****************
श्री हनुमान मन्दिर पनवाड़ी
दान ११५५१/-(३ बैंच+१५००/-)
हनुमान मन्दिर पनवाड़ी के लिए १५००/- पेमेंट
हनुमान मन्दिर पनवाड़ी में बैंच लगने का विडोओ
प्रह्लादजी मीणा ९७५३४-२००४२ मन्दिर के मुख्य व्यवस्थापक हैं
मन्दिर के पुजारी देवीलाल जी भगत हैं
मन्दिर के कार्यकर्ता मदन लाल जी मीना हैं
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा बालाजी मन्दिर पनवाड़ी हेतु दान सम्पन्न| 10/3/2023
************************
रामपुरा का मुक्ति धाम गाँधी सागर रोड
१७५५१/- दान (५ बेंच+२०००/-नकद)
Mukti Dham Gandhi sagar road Rampura
मुक्ति धाम गांधी सागर रोड रामपुरा का विडियो
सुरेशजी मकवाना रामपुरा ९४०६८-५९०१६ की प्रेरणा
यशवंतजी करेल की अनुमति
कैलाश जी फर्क्या मुक्ति धाम प्रबंधक हैं
************************
गायत्री शक्तिपीठ रामपुरा
१७५५१/- दान(५बेन्च+२०००/-नकद)
सुरेशजी मकवाना रामपुरा ९४०६८-५९०१६ की प्रेरणा
राजेशजी मकवाना ९९२६७-८९२९० का सुझाव
कैलाशजी मकवाना ७६९७१-५२४५६ का सहयोग
राजेशजी मन्दवारिया ९९२६७-८९२९० शक्ति पीठ के प्रबंधक हैं
********************
मुक्ति धाम नाका -२ रामपुरा
१७५५1/- दान (५ बेंच+२०००/-नकद)
सुरेशजी मकवाना ९४०६८-५९०१६ रामपुरा की प्रेरणा
राजेशजी मकवाना ९९२६७-८९२९० का सुझाव
जीतू भाई जैन ९९०७९-१९४०६ मुक्ति धाम प्रबंधक हैं|
***********
दुर्गावास शंखोद्धार का नागदेव मन्दिर
११५५१/- का दान (तीन बेंच +१५००/-)
nagdev mandir Durgawas Bench View 18/4/2023
दुर्गावास के नागदेव मन्दिर हेतु १५००/- नकद दान की रसीद
दुर्गावास मन्दिर के गेट के पिलर पर शिलालेख लगा
दुर्गावास मन्दिर के समर्पित कार्यकर्ता:
जगदीश जी पाटीदार ९८२६६-८९२१० ढल्मु
प्रकाश जी पाटीदार ९६६९०-६४६१२ साठीया
दिनेशजी पाटीदार चचावदा ९८९३७-०८२१३
********
मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर देंथली बुजुर्ग
दान ११५५१/- (तीन बेंच+१५००/-)
शिलालेख लगाया गया
video Manshapurn Hanuman Denthli
मन्दिर के लिए १५००/- का दान
मन्दिर में बेंच लगीं १८/४/२०२३
हनुमान मन्दिर के प्रमुख कार्यकर्ता :
रामसिंग जी मीणा पटेल ९७५४७-१५७९१ देंथली
दान की प्रेरणा देने वाले जगदीश जी पाटीदार ढलमु
************************
हनुमान मन्दिर ढल्मु मगरा
११५५१/- का दान(३ सीमेंट की बेंच+ १५००/- नकद )
हनुमान मन्दिर ढलमु मगरा के पिलर पर शिलालेख
कमलेश जी के खाते में मन्दिर हेतु १५००/- पेमेंट किये २४/४/२०२३
मन्दिर के प्रमुख कार्यकर्ता -
कमलेश जी विश्वकर्मा ९४०७१-१८४८३
*************************
मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर बारामासी -देंथली खुर्द
११५५१/-का दान ( ३ बेंच+१५००/-नकद)
शिलालेख लगाया गया
राम गोपाल जी सरपंच मन्दिर के मुख्य कार्यकर्ता
सुभाष जी डपकारा खड़ावदा की सक्रियता
*******
हनुमान मन्दिर पिंछ्ला (शामगढ़)
११५५१/- का दान (३ बेंच +१५००/- नकद)
शिलालेख लगाया गया
बगदीराम जी शर्मा 96694-27426 मन्दिर के मुख्य पुजारी हैं
शंकर लाल जी 90091-71616 नेताजी की प्रेरणा
घनश्याम जी परमार 97537-24369 से वार्तालाप
*******
श्री रामदेव मन्दिर निपानिया (शामगढ़)
११५५१/- का दान (३ बेंच+१५००/- नकद)
शिलालेख लगाया गया
mandir ke liye liye 1500/- ka payment
नारायणसिंग जी सौन्धिया ९९८१९५६३९५ निपानिया मन्दिर कार्यकर्ता
श्याम सिंग जी पंडा ९७५५३०२३४७ मन्दिर के पुजारी
बगदीराम जी शर्मा ९६६९४-२७४२६ से वार्तालाप
लालचन्द जी सिसोदिया मेल खेड़ा ९८२६७-४३७५५ का सहयोग
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा श्री रामदेव मंदिर निपानिया हेतु दान सम्पन्न 10/1/2023