12.7.24

मुक्ति धाम मल्हारगढ़ मे समाज सेवी डॉ . दयाराम जी आलोक द्वारा 10 सिमेन्ट की बेंचें लगवाईं समिति ने किया सम्मान

 




मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की तहसील मल्हारगढ़ शहर में स्थित मुक्ति धाम एक अद्वितीय धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल है, जो अपनी संरचनाओं और प्रकृति की वैभव से समृद्ध है। यहाँ का वातावरण बेशुमार पेड़ों की वजह से शांत और सुखकर प्रतीत होता है। मुक्ति धाम में एक लंबा चद्दर का शेड श्रद्धांजलि देने के लिए उपयोग होता है, जहाँ लोगों के बैठने और विश्राम के लिए बेंचें आवश्यक हैं।
मुक्ति धाम की व्यवस्थापक समिति अपने समर्पित भाव से विकास कार्य में जुटी हुई है, जिसमें राम लाल जी फरक्या अध्यक्ष हैं और राजेश जी दीक्षित विकास और संवर्धन से जुड़े हुए हैं। भरत जी फरक्या अपने पिता का सहयोग करते हैं।
हाल ही में, समाज सेवी डॉ. दयाराम जी आलोक के आदर्शों से प्रेरित पुत्र डॉ. अनिल कुमार राठौर ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मुक्ति धाम में सिमेन्ट बेंचें दान करने के अपने आध्यात्मिक दान अनुष्ठान के तहत इस मुक्ति धाम में 10 सिमेन्ट की बेंच की व्यवस्था कर दी गई है। समिति के सभी सदस्यों ने दान दाता का सम्मान किया और समिति की तरफ से आभार-ज्ञापन पत्र दिया गया
----











 *मुक्ति धाम आगर -मालवा/मोती सागर तालाब बम्बई घाट/ डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 10 सिमेन्ट बेंच दान 


कोई टिप्पणी नहीं: