11.7.24

शिव हनुमान मंदिर सिंगपुर-झालावाड़-राजस्थान का विडिओ

राजस्थान के झालावाड़ जिले के सिंगपुर गाँव मे शिव हनुमान मंदिर बहुत अच्छी लोकेशन पर है और क्षेत्र के हनुमान भक्तों  की आस्था का केंद्र है। मंदिर नया बना है और आधुनिक स्थापत्य  इस्तेमाल किया गया है। रंग रोगन देखते ही बनता है । मांगु सिंग जी चौहान और नारायण सिंग जी सिसौदिया से सपर्क किया गया। उनकी सहमति से मंदिर मे स्थापित की जाने वाली दान पट्टिका भिजवाकर गेट की दीवार पर लगवा दी गई है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मंदिरों मे  दर्शनार्थियों  के लिए बैठक सुविधा की दृष्टि से समाज सेवी डॉ. दयाराम जी आलोक के आदर्शों से प्रेरित पुत्र  डॉ. अनिल दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा शिव हनुमान मंदिर सिंगपुर को 4 सिमेन्ट बेंच समर्पित की गईं है। जय भोलेनाथ जय बजरंगबली !!




---











 *मुक्ति धाम आगर -मालवा/मोती सागर तालाब बम्बई घाट/ डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 10 सिमेन्ट बेंच दान 


कोई टिप्पणी नहीं: