आस्था और अंधविश्वास के बीच बेहद महीन रेखा होती है, पता ही नहीं चलता कि कब आस्था अंधविश्वास में तब्दील हो गई. विज्ञान, वकील ,डॉक्टर की डिग्री होने के बावजूद ऐसे कई लोग गले मे काला डोरा या ताबीज धारण करते हैं और राशिफल,कुंडली के चक्कर से बाहर नहीं निकल पाते हैं -Dr.Dayaram Aalok,M.A.,Ayurved Ratna,D.I.Hom(London)
शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है| परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी 5 वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
भीमनी ग्राम की पहाड़ी पर स्थित गौराजी कालाजी मन्दिर के प्रांगण में दान की बेंचें
गौराजी कालाजी मंदिर भीमनी राज.
15001 का दान( 5 सीमेंट बेंच)
भीमनी मंदिर का विडियो रमाकांत व्यास की आवाज 30/9/2022
Goraji kalaji mandir Bhimni Raj.bench 15/10/2022
Bhimni mandir video
रामसिंग जी 94605-18401 भीमनी की पहल
कालुराम जी पंवार टेलर ९९८२८-८७३७७ का सुझाव
रमाकांतजी व्यास 95713-22802 का सहयोग
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 शामगढ़, दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा डूंगरी पर गोराजी कालाजी मंदिर भीमणी हेतु दान सम्पन्न 5/10/2022
रामपुरा शहर का अतीत गौरवशाली रहा है। गाँधीसागर बांध बनने के बाद आस पास के गाँव डूब मे आ जाने से रामपुरा के धंधे व्यवसाय चौपट हो गए । बड़े व्यवसायी रामपुरा छोड़कर अन्य जगह पलायन कर गए। अब रामपुरा का वैभव आहिस्ता आहिस्ता लौट रहा है। रामपुरा शहर मे मुख्य रूप से दो मुक्ति धाम हैं |पहिला गांधी सागर रोड पर है और दूसरा नाका नंबर 2 का है। मुझे लगा कि दोनों ही मुक्ति धाम मे बैठक सुविधा उन्नत करने की आवश्यकता है। सामाज सेवी सुरेश कुमार जी मकवाना से जानकारी लेकर मैंने अपने आध्यात्मिक दान-पथ के सिलसिले मे कैलाशजी फरक्या और जीतू भाई जैन से संपर्क किया । दान -पट्टिकाऐं यथास्थान लगने के बाद डॉ . अनिल कुमार राठौर ,दामोदर चिकित्सालय शामगढ़ के माध्यम से प्रत्येक मुक्ति धाम को 5-5 बेंचें और दो -दो हजार नकद दान समर्पित करते हुए दान संपन्न किया ।रामपुरा मे गायत्री शक्तिपीठ अपनी धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है. समिति बनी हुई है | मुख्य व्यवस्थापक मदन लाल जी मंडवारिया से संपर्क किया और मंदिर को 5 बेंच और 2 हजार नकद का दान समर्पित किया । तीनों संस्थानों की समितियों द्वारा दान दाता का आभार ज्ञापित किया गया .
डॉ दयाराम आलोक जी का यह कार्य वास्तव में प्रशंसनीय है! उन्होंने अपनी दान भावना को साकार करते हुए अपनी पूर्व कर्म भूमि रामपुरा नगर के गायत्री मंदिर और नगर के दोनों मुक्तिधाम में सीमेंट की बेंच दान की है, जिससे श्रद्धालुओं और नगर के नागरिकों को सुविधा होगी।इसके अलावा, 1981 में दर्जी समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन का सफल आयोजन करना भी एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिससे समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा मिला | रामपुरा नगर के नागरिक समाज को डॉ आलोक जी की सेवाओं का स्मरण होना जरूरी है , क्योंकि उन्होंने अपने जीवन को समाज की सेवा में समर्पित किया है। उनका यह कार्य एक मिसाल है जो दूसरों को भी समाज के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित कर सकता है।डॉ आलोक जी को उनके इस कार्य के लिए धन्यवाद और अभिनंदन ---सुरेश कुमार मकवाना रामपुरा
मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
समाजसेवी
डॉ.दयाराम जी आलोक शामगढ़ का
आध्यात्मिक दान -अनुष्ठान
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी 5 वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
कायावरणेश्वर शिवालय राजस्थान के झालावाड़ जिले में डग कस्बे से 7 किलोमीटर दूर स्थित एक प्राचीन और पवित्र मंदिर है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इसका परिसर विशाल और हरित है।
मंदिर की विशेषताएं:
- प्राकृतिक मनोरम हरियाली पहाड़ियों से घिरा हुआ
- पौराणिक कालीन राजा जन्मेजय की कथा से जुड़ा हुआ
- विशाल परिसर
- उधयान में विभिन्न प्रजातियों के फल और फूलदार पेड़-पौधे
- गुरुकुल संचालित
- गौशाला से सम्बद्ध
- भगवान शिव की सैंकड़ों वर्ष पुरानी प्रतिमा
समाजसेवी डॉ. दयाराम आलोक जी का योगदान:
- 19 सिमेन्ट की बेंचें समर्पित
- मंदिर के महात्म्य को आत्मसात किया
- प्रबंधक मंडल से संपर्क और दान-विमर्श
- शिलालेख मंदिर के प्रमुख द्वार की दीवार पर लगाया गया
डॉ. दयाराम आलोक जी का यह दान न केवल मंदिर की सुंदरता को बढ़ाता है, बल्कि यह भक्तों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी है। उनका यह अनुष्ठान मंदिरों और मुक्तिधाम को व्यवस्थाएं उन्नत करने के लिए आर्थिक दान के साथ सिमेन्ट की बेंचें भेंट करने का है। बोलिए कायावरणेश्वर महादेव की जय!
प्राचीन और चमत्कारिक मंदिर:कायावर्णेश्वर महादेव के दर्शन
मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
समाजसेवी
डॉ.दयाराम जी आलोक शामगढ़ का आध्यात्मिक दान -पथ
मित्रों, परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
कायावर्णेश्वर महादेव क्यासरा -डग मन्दिर हेतु 19 सीमेंट बेंच
भगवान भोलेनाथ के चरणों मे समर्पित
कायावर्णेश्वर महादेव शिवालय की समिति का आभार-पत्र
क्यासरा महादेव ,राजस्थान का विडियो पिंकेश जी भावसार पीडावा ने भेजा 25/9/2022
क्यासरा महादेव में दान पट्टी व् बेंच का दृश्य
क्यासरा महादेव का विडियो
क्यासरा महादेव मंदिर के शुभचिंतक व समिति संरचना
श्री मोहन लाल जी व्यास (गुरुजी सभाध्यक्ष),
एसडीएम गंगधार (पदेन अध्यक्ष),
श्री भेरू सिंह जी परिहार अध्यक्ष
श्री शम्भू जी पोरवाल
श्री ललित जी अग्रवाल
श्री कुन्दन जी व्यास
मनीष जी प्रेमी की पहल से दान प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
अमृत जी कारपेंटर
किशोर राजगुरु
रामदयाल जी शर्मा
(कार्यालय)
डग कस्बे के समीप प्रकृति की गोद में क्यासरा स्थित कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर हाड़ाैती का प्रमुख शिवालय है। इस प्राचीन मंदिर में स्थित सवा तीन फीट ऊंचे शिवलिंग के दर्शनार्थ पूरे सावन मास में राजस्थान व मध्यप्रदेश से शिव भक्त आते हैं। मंदिर में लगे प्राचीन जानकारी के अनुसार झालावाड़ के महाराजा स्वर्गीय राजेंद्र सिंह ने 1944 में मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था तथा उन्होंने यात्रियों के ठहरने के लिए धर्मशाला भी बनवाई थी। क्यासरा तीर्थ के भानपुरा पीठ पूर्व शंकराचार्य एवं भारत माता मंदिर हरिद्वार के संस्थापक स्वामी सत्यामित्रानंद गिरी महाराज की प्रेरणा से 1987 में यहां अन्न क्षेत्र का शुभारंभ किया था, जो वर्तमान में निरंतर जारी है। यहां 1992 में विशाल 1008 कुंडी लक्षचंडी महायज्ञ भी हुआ था।
क्या है मान्यता : स्थानीय निवासियाें के अनुसार यहां स्थापित शिवलिंग प्रति वर्ष तील व जाै के आकार जितना बढ़ता है। बुजुर्गाें का दावा है कि चर्म रोग या कुष्ठ रोग पीड़ित राेगी यहां मंदाकनी कुंड से जल लेकर स्नान करता है तो उसकी बीमारी खत्म हो जाती है।
कैसे पहुंचे: डग-सुकेत मेगा हाईवे पर डग कस्बे से आठ किमी दूर कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर तक जाने के लिए डग से कई निजी वाहन उपलब्ध हैं।
डॉ.अनिल कुमार दामोदर आत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656 द्वारा कायावर्णेश्वर महादेव शिवालय हेतु 51 हजार का दान सम्पन्न
जूना ढलमु ग्राम के पशुपतिनाथ मंदिर जाकर दामोदर पथरी दवाखाना शामगढ़ की टीम ने मंदिर के शुभचिंतक भवानी राम जी पाटीदार और जगदीश जी पटीदार से संपर्क किया .डॉ दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मंदिरों को सिमेन्ट की बेंचें भेंट करने के अनुष्ठान के अंतर्गत ढलमु के इस मंदिर को 3 सिमेन्ट बेंचें समर्पित की । समिति ने आभार व्यक्त किया .
श्री पशुपति नाथ मन्दिर ढलमु का नजारा
मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
साहित्य मनीषी
डॉ.दयाराम जी आलोक शामगढ़ का आध्यात्मिक दान- पथ
साथियों,
शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है| परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
पशुपतिनाथ मंदिर जूना ढलमु को
३ सीमेंट बेंच और १५०० नकद दान
ढलमु मन्दिर में दान पट्टी लगी ४/३/२०२३
मन्दिर हेतु १५०० रुपये कमल किशोर जी पाटीदार को फोन पे किये ५/३/२०२३
श्री पशुपतिनाथ मंदिर चित्रावली
पशुपति नाथ मन्दिर ढलमु का विडियो
जगदीशचंद्र जी पाटीदार 9826689210 की सक्रियता
भागीरथ जी पाटीदार 9826748151 का सुझाव
भोनीराम जी पाटीदार 8120475971 (यह पूजा करते है पशुपतिनाथ मंदिर ढलमू)
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा पशुपति नाथ मन्दिर ढलमु हेतु दान सम्पन्न| 10/3/2023
धार्मिक,आध्यात्मिक संस्थानों मे दर्शनार्थियों के लिए सिमेन्ट की बैंचों की व्यवस्था करना महान पुण्य का कार्य है। दान की भावना को साकार करते हुए डॉ. दयाराम जी आलोक मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मुक्ति धाम और मंदिरों के लिए नकद दान के साथ ही सैंकड़ों सीमेंट की बेंचें भेंट करने के अनुष्ठान को गतिमान रखे हुए हैं | आशापुरा माता, चौहान वंश की कुलदेवी हैं. उन्हें शाकंभरी (सांभर लेक सिटी, राजस्थान) के सोनगरा चौहान के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि सांभर में ही करीब 1300 साल या उससे ज़्यादा पहले आशापुरा माता का पहला मंदिर बना था. अपने आध्यात्मिक दान-अनुष्ठान के परिप्रेक्ष्य मे समाजसेवी डॉ. दयाराम जी आलोक ने माँ आशापुरा मंदिर रुंडी गेलाना के प्रबंधक महेंद्र सिंग जी देवरिया विजय और करण सिंग जी गोरधन पूरा से संपर्क करते हुए डॉ अनिल कुमार राठौर ,दामोदर पथरी चिकित्सालय शामगढ़ के माध्यम से माता आशापुरा के चरणों 5 सिमेन्ट बेंचें और 5 हजार नकद दान समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया | 5 हजार रुपये का रंग रोगन विश्राम कुटी पर करवा दिया है| --जय हो माँ आशापुरा रुंडी गेलाना वाली !
माँ आशापुरा मन्दिर रुंडी गैलाना का विडियो
मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
सामाजसेवी
डॉ.दयाराम जी आलोक शामगढ़ का आध्यात्मिक दान- पथ
मित्रों परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं.
माँ आशापुरा मंदिर रूंडी गैलाना
5 बेंच और 5000/- नक़द दान
श्री महेंद्र सिंग जी ने शिलालेख लगवाई 21/12/2022
उक्त रेस्ट हाउस पर कलर करने के लिए
*आशापुरा माता के सेंट्रल बेंक अकाउंट मे 5 हजार रुपये जमा किए 22/12/2022
आशापुरा मंदिर के प्रबंधक श्री करन सिंग जी और श्री महेंद्र सिंग जी ने दान दाता डॉ.दयाराम जी आलोक की भावना को समझते हुए रेस्ट हाउस पर बहुत ही आकर्षक कलर करवा दिया है .
विडिओ आशापुरा मंदिर गैलाना बेंच लगने का 24/12/2022
मंदिर समिति के प्रमुख व्यवस्थापक -
महेंद्र सिंग जी देवरिया विजय 82250-98088
करण सिंग जी गोरधनपुरा 80854-90606
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा माँ आशापुरा मंदिर गैलाना हेतु दान सम्पन्न 16/11/2022
मंदसौर जिले की गरोठ तहसील के गाँव बरखेड़ा गाँगासा का दूधा खेड़ी माताजी का मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। लकवे के रोगी ठीक होने का इतिहास है। इस मंदिर मे होने वाला भंडारा मशहूर है। हजारों लोग शरीक होते हैं। माता भक्त श्री बदरीलाल जी फरक्या मंदिर की व्यवस्था कार्य मे लगे रहते हैं। मंदिरों और मुक्ति धाम को सिमेन्ट की बेंच दान करने के अपने आध्यात्मिक अनुष्ठान के सिलसिले मे बद्री लाल जी से संपर्क हुआ । मंदिर मे बैठक सुविधा को उन्नत करने के लिए दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ के माध्यम से ५ सिमेन्ट की बेंच समर्पित की गईं --डॉ .आलोक शामगढ़
दूधाखेडी माताजी के मन्दिर में दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ प्रदत्त सीमेंट बेंचें
मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
साहित्य मनीषी
डॉ.दयाराम जी आलोक शामगढ़ का आध्यात्मिक दान-पथ
मित्रों , परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
माँ दूधाखेड़ी मंदिर बरखेड़ा गांगासा हेतु
5 सिमेन्ट बेंच भेंट
दूधाखेडी माताजी का मंदिर बरखेड़ा गंगासा विडियो १९/३/२०२४
अंकितजी ने दान पट्टिका स्थापित की
माँ दूधाखेड़ी मंदिर बरखेड़ा का चित्र
बरखेड़ा गांगासा के दुधाखेड़ी माताजी के मंदिर का विडियो
बरखेड़ा गांगासा की माँ दुधाखेड़ी के मंदिर मे बेंच लगीं 8/9/2022
दूधा खेड़ी माताजी बरखेड़ा गांगासा के शुभचिंतक
अंकित जी फरक्या 84589-54116
बद्री लाल जी फरक्या 99260-43873 मंदिर प्रबंधन के अध्यक्ष हैं.
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 आत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656,शामगढ़ द्वारादूधाखेड़ी माताजी मंदिर बरखेड़ा गांगासाहेतु दान सम्पन्न