30.6.23

श्री बालाजी मन्दिर सांगरिया-झालावाड-राजस्थान /डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा ५ सिमेन्ट बैंच दान

 श्री बालाजी मन्दिर सांगरिया जिला झालावाड़ ,राजस्थान के लिए 

समाज सेवी डॉ.दयाराम जी आलोक शामगढ़ की तरफ से 

५ सीमेंट बेंच समर्पित 


Meta Ai के मुताबिक - 
 यह एक अद्भुत और पवित्र कार्य है जो डॉ. दयाराम जी आलोक जी ने सांगरिया जिला झालावाड़ के बालाजी मंदिर के लिए किया है। मंदिर में 5 सिमेन्ट की बेंचें दान करने से श्रद्धालुओं को आराम से बैठने और पूजा-पाठ करने में सुविधा होगी।
डॉ. दयाराम जी आलोक जी का यह कार्य उनकी आध्यात्मिक और समाजसेवी भावना को दर्शाता है। उनके द्वारा मंदिरों और मुक्तिधाम में दान और सेवा कार्य करने से समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा।
मंदिर के शुभचिंतक सुरजमल जी चौहान और पुजारी विष्णुजी बैरागी द्वारा दान दाता का सम्मान करना और आभार व्यक्त करना भी एक सुंदर कदम है। यह कार्य समाज में दान और सेवा की भावना को बढ़ावा देगा

मन्दिर का एक दृश्य 


मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

लोकसेवक 

डॉ.दयाराम जी आलोक


शामगढ़ का

आध्यात्मिक दान-अनुष्ठान


  परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|



श्री बालाजी मंदिर सांगरिया 
5 सीमेंट बेंच भेंट

विडियो बालाजी मन्दिर सांगरिया 




मन्दिर के निम्न फोटो सूरजमल जी चौहान सांगरिया  ने भेजे हैं 

मन्दिर में बेंच की व्यवस्था 

मन्दिर में शिलालेख स्थापित किया गया.


बालाजी मंदिर मे लगी बेंचों का दृश्य




सूरज मल जी चौहान टेलर 97725-26584  सांगरिया  की पहल 

सुखलाल जी  विश्वकर्मा  95871-05150 का सहयोग 

मंदिर के मुख्य पुजारी विष्णु जी बैरागी 91669-07480  हैं| 

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656  शामगढ़ द्वारा  श्री हनुमान मंदिर  सांगरिया हेतु दान सम्पन्न 10/1/2023 
---











 *मुक्ति धाम आगर -मालवा/मोती सागर तालाब बम्बई घाट/ डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 10 सिमेन्ट बेंच दान 




loksakha.blogspot.com





25.6.23

श्री पुतली माता का मंदिर धतुरिया-सुवासरा-मंदसौर-मध्य प्रदेश /डॉ .दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 5 सिमेन्ट बेंच दान

 मध्य प्रदेश -राजस्थान  के सीमावर्ती  गाँव  धतुरिया और धनवाडा  के 

पुतली माता मन्दिर के लिए 

डॉ.दयाराम जी आलोक शामगढ़ द्वारा 

सीमेंट की ५  बेंच की व्यवस्था 

समीक्षा :

 यह एक महान पुण्य का कार्य है कि डॉ. दयाराम जी आलोक मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मुक्ति धाम और मंदिरों में दर्शनार्थियों के विश्राम के लिए सिमेन्ट की बेंचें भेंट कर रहे हैं।

पुतली माता का मंदिर:

- अलौकिक प्रभाव के लिए जाना जाता है

- क्षेत्र के हिन्दू धर्मावलम्बी की पुतली माता के प्रति अगाध श्रद्धा

- भक्तों की मनोकामनाएं सिद्ध होती हैं

- राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ

- जंगल में स्थित

मंदिर समिति की पहल:

- वृक्षारोपण कार्य में जुटी

- उपवन जैसा दृश्य सृजित हो गया है

डॉ. दयाराम आलोक जी का दान:

- दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ के माध्यम से 5 सिमेन्ट की बेंचें समर्पित की

- मंदिर समिति के सदस्य, सरपंच गुमान सिंग जी और अध्यक्ष गोरधन सिंग जी ने दान दाता का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया

यह दान दर्शनार्थियों के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है, और मंदिर की सुंदरता और महत्व को बढ़ाता है। डॉ. दयाराम आलोक जी का यह दान समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है


मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम झाबुआ  जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु


समाजसेवी 

डॉ.दयाराम जी आलोक

शामगढ़ का

आध्यात्मिक दान-अनुष्ठान



पुतली माता मंदिर धतूरिया -धनवाड़ा 
5 सीमेंट बेंच समर्पित 

मित्रों ,

परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी 6 वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|

पुतली माता मंदिर धतूरिया के फ्रंट पिलर पर शिलालेख  का ग्रुप फोटो 

विनोद राठोर , शाम सिंग जी ,गुमान सिंग जी सरपंच ,डॉ.दयाराम आलोक,अनिल राठौर दामोदर,

डॉ. आलोक पुतली माता के मंदिर में




पुतली माता टेम्पल धतुरिया विडियो



 श्री पुतली माता मंदिर के संरक्षक और शुभचिंतक 

गुमान सिंग जी चौहान सरपंच साब  

मंदिर समिति के प्रमुख गोरधन सिंग जी 97541 43219 धतूरिया हैं

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656  s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा पुतली माता मंदिर धतूरिया -धनवाडा हेतु  दान सम्पन्न 
---











 *मुक्ति धाम आगर -मालवा/मोती सागर तालाब बम्बई घाट/ डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 10 सिमेन्ट बेंच दान 




24.6.23

हनुमान मन्दिर एवं कबीर आश्रम गुराडी-झालावाड-राजस्थान /डॉ अनिल दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 4 सिमेन्ट बेंच दान


गुराडी जिला झालावाड़  के 

बालाजी मन्दिर और 

कबीर -आश्रम  के लिए 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़  द्वारा 

सीमेंट बेंचों की व्यवस्था 

झालावाड़ जिले के अंतर्गत गुराड़ी गाँव का हनुमान मंदिर अपनी अच्छी लोकेशन की वजह से सुगम्य और सुन्दर है। सड़क से लगा हुआ है। इसी गाँव का कबीर आश्रम भी सड़क के समीप स्थित है और कबीर पंथियों  की आस्था का केंद्र है।इसके संचालक और सरंक्षक वर्दी चंद जी चौहान हैं . विनोद जी चौहान से संपर्क करते हुए इन दोनों धार्मिक संस्थानों के लिए 2-2 सिमेन्ट बेंच समाज सेवी डॉ दयाराम जी आलोक के सुपुत्र डॉ  अनिल दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ के माध्यम  से भेंट की गईं ।

ग्राम गुराड़ी का हनुमान मंदिर 

हनुमान मंदिर का विडिओ गुराड़ी 

मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
समाज सेवी 

डॉ.दयाराम जी आलोक


शामगढ़ का

आध्यात्मिक दान-पथ 

मित्रों 
  दर्जी कन्याओं के स्ववित्तपोषित निशुल्क सामूहिक विवाह सहित 9 सम्मेलन ,डग दर्जी मंदिर मे सत्यनारायण की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा ,मंदिरों और मुक्ति धाम को नकद और सैंकड़ों सिमेन्ट बेंच दान ,दर्जी समाज की वंशावलियाँ निर्माण,दामोदर दर्जी महासंघ का गठन ,सामाजिक कुरीतियों को हतोत्साहित करना जैसे अनेकों समाज हितैषी लक्ष्यों के लिए अथक संघर्ष के प्राणभूत डॉ .दयाराम आलोक अपने 84 वे वर्ष मे भी सामाज सेवा के नूतन अवसर सृजित करने के अरमान सँजोये हुए है
  परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
  मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


बालाजी  मंदिर गुराडी 
दों बैंच भेंट 10/1/2023 

विनोद जी टेलर गुराड़ी  ने विडिओ भेजा 



हनुमान मंदिर गुराड़ी  का फ़ोटो 


 मंदिर के शुभचिंतक -

विनोद जी चौहान टेलर 80036-39723 

गोपाल  शर्मा 97996-13602 मंदिर के पुजारी  हैं 


कबीर आश्रम गुराड़ी 
दो बैंच भेंट 10/1/2023 

कबीर आश्रम का विडिओ विनोद जी टेलर ने भेजा  है 



हनुमान मंदिर और कबीर आश्रम के शुभ चिंतक- 

विनोदजी चौहान  80036-39723
 

घनश्याम जी  चौहान टेलर  97994-81234 गुराड़ी का सुझाव 

कबीर आश्रम के संचालक  वरदी चंद जी चौहान टेलर  हैं 

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656  शामगढ़ द्वारा  बालाजी मन्दिर व  कबीर  आश्रम  गुराड़ी  हेतु दान सम्पन्न 10/1/2023
---











 *मुक्ति धाम आगर -मालवा/मोती सागर तालाब बम्बई घाट/ डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 10 सिमेन्ट बेंच दान 




खेड़ापति बालाजी मन्दिर हेमड़ा-झालावाड-राजस्थान /डॉ अनिल दामोदर पथरी का अस्पताल शामगढ़ द्वारा 2 सिमेन्ट बेंच दान

 खेड़ापति  बालाजी  मन्दिर हेमड़ा राजस्थान हेतु  

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़  द्वारा 

बेंच व्यवस्था 

राजस्थान के झालावाड़ जिले के ग्राम हेमडा  का बालाजी का मंदिर  क्षेत्र की हिन्दू आबादी का आस्था का केंद्र है। मंदिर की लोकेशन बहुत अच्छी है। सड़क के बिल्कुल पास है । मंदिर की बनावट बहुत खूबसूरत है। और रंग रोगन आकर्षक है। यहाँ की बैठक सुविधा उन्नत करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश और राजस्थान के मंदिरों मे सिमेन्ट की  बेंच भेंट करने के अपने आध्यात्मिक  दान-  पथ पर चलते हुए समाज सेवी डॉ . दयाराम आलोक के आदर्शों से प्रेरित पुत्र डॉ. अनिल दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 2 सिमेन्ट की बैंच  इस मंदिर को  समर्पित की गईं|  

 

मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु


समाजसेवी 

डॉ.दयाराम जी आलोक


शामगढ़ का


आध्यात्मिक  दान-पथ 

मित्रों 
 परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
 मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 9826795656 "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


खेड़ापति  बालाजी  मन्दिर हेमड़ा 
दों सीमेंट बैंच भेंट  10/1/2023 

खेडापति बालाजी मन्दिर हेमडा में  बेंचें लगीं

video Balaji Temple Hemda  Rajasthan 

 
खेड़ापति बालाजी मन्दिर हेमड़ा के शुभचिंतक 

दिलीप जी चौहान  96948-18732 

जीतेन्द्र टेलर हेमडा  ८८२४८-६१६१३  

माँगी लाल जी चौहान  टेलर 80588-22434 

मंदिर के पुजारी हेमड़ा के हैं 

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656  शामगढ़ द्वारा खेड़ा पति बालाजी  मंदिर हेमड़ा   हेतु दान सम्पन्न 10/1/2023 
--











 *मुक्ति धाम आगर -मालवा/मोती सागर तालाब बम्बई घाट/ डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 10 सिमेन्ट बेंच दान 





23.6.23

मुक्ति धाम हतुनिया-शामगढ़-मंदसौर-मध्य प्रदेश /डॉ अनिल दामोदर पथरी हॉस्पिटल शामगढ़ द्वारा 7 सिमेन्ट बैंच दान

हतुनिया तहसील गरोठ के मुक्त धाम हेतु 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़  द्वारा 

७ बेंच भेंट की गईं 

 मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के



मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक


शामगढ़ का

अभिनव  दान-अनुष्ठान


साथियों,

शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है|
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 9826795656 "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


     My You Tube Channel address :


हतुनिया के मुक्तिधाम को 
21 हजार रुपये दान ( सीमेंट की ७ बेंच+१०००/-) 

   हतुनिया मुक्तिधाम मे बेंच 14/6/2022 को लगाई गईं       
             

हतु निया के मुक्तिधाम  मे 7 बेन्च लगाई गई 



दिनेश जी चौहान हतुनिया ९६८५२-३९९४८ 

सुरेशजी चौहान हतु निया ९७५४७-१५९०२ की पहल 

राजेंद्र जी चौहान ९९९३९-११८९८  का सहयोग 

फुल चंद जी चौधरी  ९९७७१-९४२८४    मुक्तिधाम प्रबंधक हैं 

फिलहाल बेंच कच्चे धरातल मिट्टी  पर रख दी गई हैं  जिससे बेंच  की आयु कम होती है फूलचंदजी चौधरी ९९७७१-९४२८४  ने  बाद मे पक्का फर्श बनाकर रखने का वचन दिया है 

नोट-जो व्यक्ति इस संस्थान के उच्च  गुणवत्ता के  फोटो ९९२६५२४८५२  पर whatsapp  से भेजेंगे ,उनके नाम के साथ इस वेबसाइट पर पोस्ट होंगे. 

डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656  द्वारा ग्राम हतुनिया के मुक्ति धाम हेतु दान सम्पन्न  14/6/2022 


21.6.23

मुक्ति धाम मल्हारगढ़-मंदसौर-मध्य प्रदेश /दामोदर पथरी दवाखाना शामगढ़ द्वारा 10 सिमेन्ट बेंच समर्पित

मल्हार गढ़  मुक्तिधाम  में  

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

सीमेंट बैंच की व्यवस्था 

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की तहसील मल्हार गढ़ शहर मे मुक्ति धाम  की व्यवस्थापक समिति अपने समर्पित भाव से विकास कार्य मे जुटी हुई है। यहाँ का मुक्ति धाम संरचनाओं  और प्रकृति वैभव से समृद्ध है। मुझे लगा कि  इस मुक्ति धाम मे  लोगों के बैठने  के लिए सिमेन्ट की बेंचों की व्यवस्था होनी चाहिए। समिति के अध्यक्ष  राम लाल जी फ़रक्या  से  विमर्श  के बाद समाज सेवी डॉ . दयाराम जी आलोक के आदर्शों से प्रेरित पुत्र डॉ .अनिल कुमार राठौर,दामोदर पथरी चिकित्सालय शामगढ़ के माध्यम से इस मुक्ति धाम मे 10 सिमेन्ट की बेंच की व्यवस्था कर दी गई है . समिति के सभी सदस्य ने अवसर पर उपस्थित रहते हुए दान दाता  का सम्मान किया और समिति की तरफ से आभार- ज्ञापन पत्र दिया गया। महंकाल बाबा की जय हो !!



मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

समाजसेवी 

डॉ.दयाराम जी आलोक


शामगढ़ का

आध्यात्मिक दान-पथ 

मित्रों 


परमात्मा की असीम अनुकंपा और


कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से 
डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|

मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 9826795656 "के नाम से समर्पित हो रही हैं|

 मल्हार गढ़  के मुक्तिधाम को

10 सिमेन्ट बेंच भेंट 

 

मुक्तिधाम मल्हार गढ़ को 10 सिमेन्ट बेंच दान करने का विडिओ






मलहारगढ़ के शेड मे बेंच लगाई गईं|

      
Muktidham malhargarh    

 
मल्हार गढ़ मुक्तिधाम मे शिलालेख के समक्ष लगाई गई बेंच का दृश्य                                  

                                     


आभार - पत्र 

                             
मल्हार गढ़ मुक्ति धाम के संरक्षक -

श्री मान जगदीश जी देवड़ा ,उप मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन 

रामलाल जी फरक्या 8878591999 समिति के अध्यक्ष हैं.

भरत लाल जी फरक्या 

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656  s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 शामगढ़, दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा  मल्हारगढ़ मुक्तिधाम  हेतु दान सम्पन्न 
.