23.6.24

श्री हनुमान मंदिर जूनाखेड़ा पिपल्या हमीर आगर मालवा को समर्पित होंगी सिमेन्ट की 4 बेंच

 श्री हनुमान मंदिर जूनाखेड़ा पिपल्या हमीर आगर -मालवा हेतु 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

4 सिमेन्ट बेंच समर्पित 

जूनाखेड़ा  पिपल्या हमीर  का  हनुमान जी का मंदिर आगर से बडोद जाने वाले मार्ग पर स्थित है। आगर शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर है। मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है। बनावट और स्थापत्य  मनोहारी है। रंग रोगन की तो बात ही मत पूछो । यह  मंदिर क्षेत्र की  हिन्दू आबादी की श्रद्धा और आस्था का केंद्र है। यहाँ अखंड रामायण का पाठ भी निरंतर होता रहता है। अमृत लाल जी व्यास टोंकड़ा  शामगढ़ आए और इस मंदिर के लिए 4 बेंच दान करने का अनुरोध किया । दामोदर पथरी चिकित्सालय की दान समिति ने प्रस्ताव स्वीकृत किया और  दान पट्टिका बनाकर  मंदिर को भेज दी गई है । मंदिर के शुभचिंतक लाल सिंग जी ने मंदिर मे दान पट्टिका स्थापित करने का स्थान का फ़ोटो भेजा। दान पट्टिका लगाने पर बेंचें भेजी जाएंगी। जय हो जूनाखेड़ा बजरंगबली!

जूनाखेड़ा हनुमान मंदिर पिपल्या हमीर का विडिओ 


पिपल्या हमीर मंदिर हेतु दान पट्टिका 
जूनाखेड़ा हनुमान मंदिर पिपल्या हमीर लालसिंग जी ने प्लेट लगाने की जगह बताई 




दान पट्टिका निर्धारित स्थान पर लगाने पर दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ की तरफ से सिमेन्ट की 4 बेंच  भेजी जाएंगी 
..





कोई टिप्पणी नहीं: