आस्था और अंधविश्वास के बीच बेहद महीन रेखा होती है, पता ही नहीं चलता कि कब आस्था अंधविश्वास में तब्दील हो गई. विज्ञान, वकील ,डॉक्टर की डिग्री होने के बावजूद ऐसे कई लोग गले मे काला डोरा या ताबीज धारण करते हैं और राशिफल,कुंडली के चक्कर से बाहर नहीं निकल पाते हैं -Dr.Dayaram Aalok,M.A.,Ayurved Ratna,D.I.Hom(London)
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु साहित्य मनीषी,समाज सेवी-
डॉ.दयाराम जी आलोक शामगढ़ का आध्यात्मिक दान अनुष्ठान
साथियों,
शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है| परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
चिंताहरण बालाजी मंदिर खेजडीया
5 सीमेंट बेंच +2001 रु. नकद दान
नेम प्लेट व्यास आर्ट सुवासरा ने दीपक जी वेद खेजड़िया को भेजी
Khejdiya hanuman mandir me shilalekh lagaya gaya 12/2/2023
चिन्ताहरण बालाजी मंदिर का विडिओ आलोक की आवाज
मंदिर का विडिओ पत्रकार देविदास जी बैरागी ने बनाया है
Banshilalji Vishwakarma 94240-98226 ki pahl
vinod ji jain 94240-89932 ne shilalekh lagwaya
Deepak ji Ved Khejdiya 89823-21727 se vartalap
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल98267-95656 शामगढ़ द्वारा श्री चिंता हरण बालाजी मंदिर खेजड़िया हेतु दान संपन्न
धार्मिक,आध्यात्मिक संस्थानों मे दर्शनार्थियों के लिए सिमेन्ट की बैंचों की व्यवस्था करना महान पुण्य का कार्य है। दान की भावना को साकार करते हुए डॉ. दयाराम जी आलोक मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मुक्ति धाम और मंदिरों के लिए नकद दान के साथ ही सैंकड़ों सीमेंट की बेंचें भेंट करने के अनुष्ठान को गतिमान रखे हुए हैं। इसी सिलसिले मे सितामऊ के जाने माने समाज सेवी सुरेशजी दसेड़ा के अनुरोध पर कोटेश्वर महादेव मंदिर को 5 सिमेन्ट की बैंच और 2100/- नकद दान समर्पित किया गया है
मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
साहित्य मनीषी
डॉ.दयाराम जी आलोक शामगढ़ का आध्यात्मिक दान -पथ मित्रों , शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है| परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
कोटेश्वर महादेव मंदिर -सीतामऊ के निकट
17501/- रुपये की 5 सीमेंट बेन्च +2001/- नकद दान
कोटेश्वर महादेव मंदिर का विडिओ
कोटेश्वर महादेव मंदिर के लिए 2001/-का नकद दान की रसीद
मंदिर के शुभ चिंतक
सुरेशजी दसेड़ा 98930-83931 सितामऊ
देविदास जी बैरागी पत्रकार 94797-07432
तूलसीराम जी योगी 91090-28817 मंदिर के पुजारी हैं|
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक99265-24852,दामोदर पथरी अस्पतालशामगढ़ 98267-95656 श्री कोटेश्वर महादेव धाम सितामऊ हेतु 5 सिमेन्ट बेंच दान सम्पन्न
धार्मिक,आध्यात्मिक संस्थानों मे दर्शनार्थियों के लिए सिमेन्ट की बैंचों की व्यवस्था करना महान पुण्य का कार्य है। दान की भावना को साकार करते हुए डॉ. दयाराम जी आलोक मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मुक्ति धाम और मंदिरों के लिए नकद दान के साथ ही सैंकड़ों सीमेंट की बेंचें भेंट करने के अनुष्ठान को गतिमान रखे हुए हैं। मंदसौर जिले की सुवासरा तहसील के के ग्राम धलपट मे सड़क किनारे स्थित मंशापूर्ण बालाजी मंदिर का हिन्दू समाज मे विशिष्ट स्थान है । शामगढ़ के अशोक जी सोलंकी टेलर के सुझाव पर बाल किशन जी पाटीदार की अनुमति से दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा से 5 सिमेन्ट की बेंचें समर्पित की गईं । समिति ने दान दाता का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया .
मंशापूर्ण बालाजी मंदिर धलपट का विडियो आलोक की आवाज
मंदिर के प्रांगण मे सिमेन्ट की बेंचें लगीं
मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
समाजसेवी
डॉ.दयाराम जी आलोक शामगढ़ का आध्यात्मिक दान -पथ
मित्रों , परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
मंशापूर्ण बालाजी मंदिर धलपट
5 सिमेन्ट की बेंच भेंट
दान पट्टिका स्थापित 20/8/2022
मंशापूर्ण बालाजी मंदिर धलपट के परिसर मे बेंच लगीं 8/9/2022
मंशापूर्ण बालाजी मंदिर चौपाटी धलपट का विडियो 8/9/2022
मंशापूर्ण हनुमान मंदिर धलपट के शुभ चिन्तक
अशोक जी सोलंकी टेलर 96854-12740 शामगढ़ की पहल
मंदिर के अध्यक्ष बाल किशन जी पाटीदार 99262-66526 हैं
पुजारी ईश्वर बैरागी 98993 48853
डॉ.अनिल कुमार दामोदर आत्मज डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656 द्वारामंशापूर्ण हनुमान मंदिर धलपटहेतु दान सम्पन्न 8/9/2022
गरोठ अंग्रेजी हुकूमत के जमाने मे डिविजन (संभाग) हुआ करता था | सरकारी महकमे की बड़ी इमारते आज भी गरोठ के शानदार अतीत का गुण गान कर रही प्रतीत होती हैं| लेकिन समय गुजरता गया और गरोठ तरक्की की दौड़ मे पिछड़ता गया|अब यह शहर विकास के मार्ग पर पुन: चल पड़ा है| बोलिया रोड पर औधयोगिक क्षेत्र मे कई फेक्टरियाँ विकसित हो गई हैं | गरोठ मे मुख्यत:दो मुक्ति धाम हैं| पंथवारिया मार्ग पर स्थित मुक्ति धाम एक बड़े भू भाग पर मौजूद है| चंद्र शेखर जी गुरुजी प्रबंधन संभाल रहे हैं| मुक्तिधाम मे लोगों की बैठने की सुविधा उन्नत करने के परिप्रेक्ष्य मे समाज सेवी डॉ . दयाराम जी आलोक ने अपने आध्यात्मिक दान अनुष्ठान के अंतर्गत इस मुक्ति धाम के लिए डॉ . अनिल कुमार राठौर दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ के माध्यम से 8 सिमेन्ट की बेंच समर्पित की हैं!समिति ने आभार व्यक्त किया!
मुक्तिधाम में दान की बेंचे
मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
समाजसेवी
डॉ.दयाराम जी आलोक शामगढ़ का आध्यात्मिक दान अनुष्ठान
मित्रों , दर्जी कन्याओं के स्ववित्तपोषित निशुल्क सामूहिक विवाह सहित 9 सम्मेलन ,डग दर्जी मंदिर मे सत्यनारायण की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा ,मंदिरों और मुक्ति धाम को नकद और सैंकड़ों सिमेन्ट बेंच दान ,दर्जी समाज की वंशावलियाँ निर्माण,दामोदर दर्जी महासंघ का गठन ,सामाजिक कुरीतियों को हतोत्साहित करना जैसे अनेकों समाज हितैषी लक्ष्यों के लिए अथक संघर्ष के प्राणभूत डॉ .दयाराम आलोक अपने 84 वे वर्ष मे भी सामाज सेवा के नूतन अवसर सृजित करने के अरमान सँजोये हुए है परमात्मा की असीम अनुकंपा और
कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,नीमच ,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्ति धाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
गरोठ के पंथवारिया मुक्तिधाम को
8 सीमेंट बेन्च समर्पित
गरोठ पन्थवारिया मुक्ति धाम का विडियो रमेश जी राठौर की आवाज
मुक्तिधाम के शुभचिंतक -
मुक्ति धाम के मुख्य प्रबंधक चन्द्र शेखर जी ९८९३३-४६८९६
नन्दराम जी सोलंकी ७०४९९-४७३१२ गरोठ
दिनेश जी सोलंकी ९८२६५-५७५३४
डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़98267-95656 द्वारा गरोठ के मुक्तिधाम हेतु दान सम्पन्न
मुक्ति धाम संजीत , तहसील मल्हारगढ़ ,जिला मंदसौर में
दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा
7 सीमेंट बैंच लगवाई गई
संजीत कस्बा मंदसौर जिले की मलहारगढ़ तहसील के अंतर्गत आता है। यहाँ का मुक्ति धाम चम्बल नदी के पास स्थित है। समिति अच्छा कार्य कर रही है। मुक्ति धाम मे अब शमशान घाट वाला डर का माहौल नहीं होता। मुक्ति धाम के परिसर मे सैंकड़ों पौधे पनप रहे हैं। नहाने के लिए पानी की अच्छी व्यवस्था है।इस संस्थान की उन्नति और कायाकल्प करने के प्रति समर्पित भंवर लाल जी चौहान टेलर ने हमारी मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुक्ति धाम मे बेंच -दान अभियान का लाभार्थी बनने के लिए अनुरोध किया और मैंने डॉ अनिल दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ के माध्यम से इस मुक्तिधाम मे 7 सिमेन्ट की बेंच लगवा दी हैं। --डॉ दयाराम आलोक
मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के
मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु
समाजसेवी
डॉ.दयाराम जी आलोक शामगढ़ का आध्यात्मिक दान--पथ
मित्रों ,
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है| मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी 6 वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|
संजीत के मुक्ति धाम के लिए
7 सिमेन्ट की बेंच भेंट.
संजीत के मुक्तिधाम मे बेंच लगीं
संजीत गाँव के मुक्ति धाम का विडियो भंवर लाल जी चौहान ने भेजा