21.7.17

हिन्दू धर्म के १० रोचक तथ्य10 :Interesting Facts About Hinduism




हिन्दू धर्म विश्व के सबसे प्राचीनतम धर्मों में से एक है इसमें कोई दो राय नहीं, पर इस धर्म में कई ऐसी चीज़ें है जो इसे बाकी धर्मों की तुलना से भिन्न तो बनाती ही हैं साथ में
एक ऐसा आधार भी देती हैं जो इसे मानने वालों को गर्व भी प्रदान करती हैं.

इस धर्म के संथापक का ही पता नहीं

हिन्दू धर्म का संस्थापक कौन हैं इसके बारे में कोई साक्ष्य ही नहीं है, पर इसके प्रचार-प्रसार में काफ़ी सारे ऋषि-मुनियों और लोगों ने भूमिका निभाई है जिनका जिक्र हिन्दू धर्म की कई पुस्तकों में मिलता हैं.ऐसा आधार भी देती हैं जो इसे मानने वालों को गर्व भी प्रदान करती है|

कोई एक धर्म शास्त्र नहीं

हिन्दू धर्म का कोई एक धर्मशास्त्र नहीं है बल्कि बहुत सारी किताबें मिलाकर इसे एक धार्मिक आधार  प्रदान करती है|

.विश्व का तीसरा सबसे बड़ा धर्म

क्रिश्चियनिटी और इस्लाम के बाद हिन्दू धर्म विश्व का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है और 90% हिन्दू, हिंदुस्तान में ही रहते है|

ऋग्वेद का प्रसार कई वर्षो तक केवल मौखिक रूप में ही होता रहा था

ऋग्वेद का इतिहास लगभग 3800 साल पुराना है जबकि 3500 साल तक इसे केवल मौखिक रूप में ही एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाया जाता रहा था.
 
मंदिर जाने के लिए कोई एक समय निर्धारित नहीं है

हिन्दू धर्म की एक खास बात यह है कि यहां पर ऊपर वाले को याद करने के लिए कोई एक खास दिन या समय नहीं होता. जब भी आपका दिल करे आप प्राथना के लिए मंदिर जा सकते हैं.

.108 एक पवित्र नंबर है

हिन्दू धर्म में 108 को पवित्र माना जाता है, तभी तो मालाओं में 108 मोती होते हैं 

सभी त्यौहार ख़ास होते हैं

हिन्दू धर्म में सभी त्यौहारों को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. यहां शोक के लिए कोई स्थान नहीं |

नास्तिकता को भी स्वीकार करता है

यह इकलौता ऐसा धर्म है जो नास्तिकों को भी स्वीकृति देता है.

औरत और मर्द दोनों समान है

हिन्दू धर्म शायद इकलौता ऐसा धर्म है जिसमें देवी-देवताओं की संख्या समान है और दोनों को एक ही श्रद्धा के साथ पूजा जाता हैं.

Juggernaut शब्द जगन्नाथ से लिया गया है

Juggernaut जिसका मतलब विशाल रथ से होता है, देवता जगन्नाथ से ही लिया गया है.









कोई टिप्पणी नहीं: