11.9.23

श्री भेरूजी का मंदिर रुंडी हताई-शामगढ़-मंदसौर -मध्य प्रदेश / डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 3 बैंच दान

श्री  भेरूजी  महाराज का मंदिर ग्राम हताई की रूंडी  हेतु 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

सीमेंट की बेंचें भेंट 





मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम ,झाबुआ जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक



शामगढ़ का

मंदिरों,मुक्ति धाम को  नकद और सिमेन्ट बेंचें  भेट करने का अनुष्ठान 


मित्रों ,

धार्मिक,आध्यात्मिक संस्थानों मे दर्शनार्थियों के लिए सिमेन्ट की बैंचों की व्यवस्था करना महान पुण्य का कार्य है। दान की भावना को साकार करते हुए डॉ. दयाराम जी आलोक मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मुक्ति धाम और मंदिरों के लिए नकद दान के साथ ही सैंकड़ों सीमेंट की बेंचें भेंट करने के अनुष्ठान को गतिमान रखे हुए हैं।
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|

  

भेरूजी महाराज का मंदिर हताई की रूंडी  
३ सीमेंट की बेंचें भेंट 


भेरू जी महाराज रूंडी गाँव हताई का विडियो आलोक की आवाज 




भेरूजी के मंदिर में लगी दान पट्टिका




भेरूजी का मंदिर में बेंचें लगाई गई


भेरूजी की रूंडी मंदिर के  
प्रांगण में लगी बेंचों का नजारा 



भेरूजी के मंदिर के सेवादार 

नरसिंग लाल जी ८७१८९५२४०३ पुजारी हैँ.

चेनसिंह जी सरपंच हताई.

शंकर सिंह जी मंदिर समति के अध्यक्ष हैँ 

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल  शामगढ़ 98267-95656  द्वारा  भेरूजी की रूंडी  हताई  मंदिर  हेतु दान सम्पन्न १०/९/२०२३ 
---








7.9.23

हनुमान मंदिर ग्राम भाम खेडी शामगढ़-मंदसौर-मध्य प्रदेश /डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 2 सिमेन्ट बेंचें समर्पित

ग्राम भाम खेडी ,तहसील गरोठ,जिला मंदसौर ,मध्यप्रदेश के 

श्री हनुमान मंदिर में 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

सीमेंट  बेंचें भेंट 



मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम ,झाबुआ जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक


शामगढ़ का

मंदिरों,मुक्ति धाम को  नकद और सिमेन्ट बेंचें  भेट करने का अनुष्ठान 

साथियों ,
धार्मिक,आध्यात्मिक संस्थानों मे दर्शनार्थियों के लिए सिमेन्ट की बैंचों की व्यवस्था करना महान पुण्य का कार्य है। दान की भावना को साकार करते हुए डॉ. दयाराम जी आलोक मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मुक्ति धाम और मंदिरों के लिए नकद दान के साथ ही सैंकड़ों सीमेंट की बेंचें भेंट करने के अनुष्ठान को गतिमान रखे हुए हैं।
  मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


भाम खेड़ी के हनुमान मंदिर  हेतु 
दो सीमेंट बेंच भेंट . 




हनुमान मंदिर भाम खेड़ी मे बेंच लगीं.  20/12/2022 






गोविंद जी तिवारी 99774-82106 और

 श्याम लाल जी शर्मा 99260-12548  


मंदिर के पुजारी और कथा  वाचक हैं 

ज्यादा जानकारी -

भामखेड़ी गरोठतहसील का  एक गाँव है। यह उज्जैन संभाग से संबंधित है। यह जिला मुख्यालय मंदसौर से पूर्व की ओर 70 किमी की दूरी पर स्थित है। राजधानी भोपाल से 252 कि.मी.
भामखेड़ी उत्तर की ओर भानपुरा तहसील, दक्षिण की ओर सीतामऊ तहसील, दक्षिण की ओर डग तहसील, पूर्व की ओर पिड़ावा (सुनेल) तहसील से घिरा हुआ है।
शामगढ़, मनासा, रामगंज मंडी, मंदसौर भामखेड़ी के पास के शहर हैं।

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल  शामगढ़ 98267-95656  द्वारा हनुमान मंदिर भाम खेड़ी   हेतु दान
 सम्पन्न 20/12/2022 
---

यूट्यूब विडिओ की प्लेलिस्ट -


भजन, कथा ,कीर्तन के विडिओ

मंदिरों की बेहतरी हेतु डॉ आलोक का समर्पण भाग 1:-दूधाखेडी गांगासा,रामदेव निपानिया,कालेश्वर बनजारी,पंचमुखी व नवदुर्गा चंद्वासा ,भेरूजी हतई,खंडेराव आगर

जाति इतिहास : Dr.Aalok भाग २ :-कायस्थ ,खत्री ,रेबारी ,इदरीसी,गायरी,नाई,जैन ,बागरी ,आदिवासी ,भूमिहार

मनोरंजन ,कॉमेडी के विडिओ की प्ले लिस्ट

जाति इतिहास:Dr.Aalok: part 5:-जाट,सुतार ,कुम्हार,कोली ,नोनिया,गुर्जर,भील,बेलदार

जाति इतिहास:Dr.Aalok भाग 4 :-सौंधीया राजपूत ,सुनार ,माली ,ढोली, दर्जी ,पाटीदार ,लोहार,मोची,कुरेशी

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ.आलोक का समर्पण ,खण्ड १ :-सीतामऊ,नाहर गढ़,डग,मिश्रोली ,मल्हार गढ़ ,नारायण गढ़

डॉ . आलोक का काव्यालोक

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों हेतु डॉ.आलोक का समर्पण part 2  :-आगर,भानपुरा ,बाबुल्दा ,बगुनिया,बोलिया ,टकरावद ,हतुनिया

दर्जी समाज के आदि पुरुष  संत दामोदर जी महाराज की जीवनी 

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ .आलोक का समर्पण भाग 1 :-मंदसौर ,शामगढ़,सितामऊ ,संजीत आदि

6.9.23

हनुमान मंदिर भुंडीया-शामगढ़-मंदसौर/डॉ अनिल दामोदर पथरी हॉस्पिटल शामगढ़ द्वारा 2 सिमेन्ट बेंच दान

 ग्राम  भूंडीया के बालाजी  मंदिर के लिए 

दामोदर पथरी चिकित्सालय शामगढ़  द्वारा 

सीमेंट बेंचें भेंट 

मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम,झाबुआ  जिलों के



मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी   

डॉ.दयाराम जी आलोक

शामगढ़ का

मंदिरों,मुक्ति धाम को  नकद और सिमेन्ट बेंचें  भेट करने का अनुष्ठान 

मित्रों ,

धार्मिक,आध्यात्मिक संस्थानों मे दर्शनार्थियों के लिए सिमेन्ट की बैंचों की व्यवस्था करना महान पुण्य का कार्य है। दान की भावना को साकार करते हुए डॉ. दयाराम जी आलोक मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मुक्ति धाम और मंदिरों के लिए नकद दान के साथ ही सैंकड़ों सीमेंट की बेंचें भेंट करने के अनुष्ठान को गतिमान रखे हुए हैं।
 मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|

     My You Tube Channel address :



बालाजी  मंदिर भुण्डिया 
दो  सीमेंट  बेंच भेंट| 20/12/2022 

बालाजी मंदिर भुण्डिया के परिसर मे बेंच लगीं . 20/12 /2022 

यह विडिओ बालाजी मंदिर  भुण्डिया के पुजारी मुकेशजी पुरी ने बनाया  है 

...
हनुमान मंदिर भूंडीया का विडियो आलोक की आवाज 



शामलाल  जी  परमार 99812-32714 चंदवासा  का  सुझाव 

श्याम सिंग जी 83499-48094  भुण्डिया  की सक्रियता 

मंदिर के पुजारी मुकेशजी पूरी 97839-59187 हैं |

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656  शामगढ़ द्वारा बालाजी  मंदिर भुण्डिया  हेतु दान सम्पन्न 20/12/2022 
----

यूट्यूब विडिओ की प्लेलिस्ट -


भजन, कथा ,कीर्तन के विडिओ

मंदिरों की बेहतरी हेतु डॉ आलोक का समर्पण भाग 1:-दूधाखेडी गांगासा,रामदेव निपानिया,कालेश्वर बनजारी,पंचमुखी व नवदुर्गा चंद्वासा ,भेरूजी हतई,खंडेराव आगर

जाति इतिहास : Dr.Aalok भाग २ :-कायस्थ ,खत्री ,रेबारी ,इदरीसी,गायरी,नाई,जैन ,बागरी ,आदिवासी ,भूमिहार

मनोरंजन ,कॉमेडी के विडिओ की प्ले लिस्ट

जाति इतिहास:Dr.Aalok: part 5:-जाट,सुतार ,कुम्हार,कोली ,नोनिया,गुर्जर,भील,बेलदार

जाति इतिहास:Dr.Aalok भाग 4 :-सौंधीया राजपूत ,सुनार ,माली ,ढोली, दर्जी ,पाटीदार ,लोहार,मोची,कुरेशी

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ.आलोक का समर्पण ,खण्ड १ :-सीतामऊ,नाहर गढ़,डग,मिश्रोली ,मल्हार गढ़ ,नारायण गढ़

डॉ . आलोक का काव्यालोक

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों हेतु डॉ.आलोक का समर्पण part 2  :-आगर,भानपुरा ,बाबुल्दा ,बगुनिया,बोलिया ,टकरावद ,हतुनिया

दर्जी समाज के आदि पुरुष  संत दामोदर जी महाराज की जीवनी 

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ .आलोक का समर्पण भाग 1 :-मंदसौर ,शामगढ़,सितामऊ ,संजीत आदि

5.9.23

पंचावा माता का मंदिर हड़मत्या-पीडावा-झालावाड़ /डॉ.अनिल दामोदर पथरी का दवाखाना शामगढ़ द्वारा 5 सिमेन्ट बेंच समर्पित

राजस्थान के झालावाड जिले के अंतर्गत पिडावा तहसील  में 

पंचावा माता  के मंदिर हेतु 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

बैंच व्यवस्था 

पिडावा सर्कल के हनुमत्या गाँव से 2 किलोमीटर दूर एक सुन्दर पहाड़ी पर पँचावा माता का भव्य मंदिर स्थित है। क्षेत्र की हिन्दू आबादी की आराध्या देवी है पंचावा माता। पहाड़ी पर हरे भरे वृक्षों के मध्य मंदिर की स्थिति  का महत्व धार्मिक दृष्टि से तो है ही एक पर्यटन स्थल के रूप मे भी इस देवालय का महत्व बढ़ता जा रहा है। पिडावा निवासी पिंकेश जी भावसार ने इस मंदिर के लिए 5 बेंच भेंट करने का सुझाव दिया और मंदिर के शुभचिंतक चेनसिंगजी से संपर्क करवाया । मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मंदिरों को सिमेन्ट बेंच दान करने के अनुष्ठान के परिप्रेक्ष्य मे समाज सेवी डॉ. दयाराम जी आलोक के आदर्शों से प्रेरित पुत्र डॉ. अनिल ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा पंचावा माता मंदिर को 5 सिमेन्ट की बेंचें भेंट की गईं हैं। पंचावा माता की जय हो!



मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम ,झाबुआ जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक



शामगढ़ का

मंदिरों,मुक्ति धाम को  नकद और सिमेन्ट बेंचें  भेट करने का अनुष्ठान 

 मित्रों ,

धार्मिक,आध्यात्मिक संस्थानों मे दर्शनार्थियों के लिए सिमेन्ट की बैंचों की व्यवस्था करना महान पुण्य का कार्य है। दान की भावना को साकार करते हुए डॉ. दयाराम जी आलोक मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मुक्ति धाम और मंदिरों के लिए नकद दान के साथ ही सैंकड़ों सीमेंट की बेंचें भेंट करने के अनुष्ठान को गतिमान रखे हुए हैं।
  मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६ वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


 पँचावा माता मंदिर ,तहसील  पिड़ावा ,जिला झालावाड को 

5 बेंच भेंट की गई 

अध्यक्ष चेनसिंगजी चौहान द्वारा नेम प्लेट लगी 16/9/2022 
 


समिति अध्यक्ष चेनसिंगजी ने माताजी के मंदिर मे बेंच लगाने का यह विडियो भेजा 25/9/2022




पिंकेशजी भावसार 99293-95221 पीड़ावा  का सुझाव 

चेनसिंग जी  समिति अध्यक्ष हैं 

हेमराज जी सेन 64754-66700 समिति मेम्बर  हैं 

डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 ,दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656 शामगढ़ द्वारा  पंछावा माता मंदिर  हेतु दान सम्पन्न 
----

यूट्यूब विडिओ की प्लेलिस्ट -


भजन, कथा ,कीर्तन के विडिओ

मंदिरों की बेहतरी हेतु डॉ आलोक का समर्पण भाग 1:-दूधाखेडी गांगासा,रामदेव निपानिया,कालेश्वर बनजारी,पंचमुखी व नवदुर्गा चंद्वासा ,भेरूजी हतई,खंडेराव आगर

जाति इतिहास : Dr.Aalok भाग २ :-कायस्थ ,खत्री ,रेबारी ,इदरीसी,गायरी,नाई,जैन ,बागरी ,आदिवासी ,भूमिहार

मनोरंजन ,कॉमेडी के विडिओ की प्ले लिस्ट

जाति इतिहास:Dr.Aalok: part 5:-जाट,सुतार ,कुम्हार,कोली ,नोनिया,गुर्जर,भील,बेलदार

जाति इतिहास:Dr.Aalok भाग 4 :-सौंधीया राजपूत ,सुनार ,माली ,ढोली, दर्जी ,पाटीदार ,लोहार,मोची,कुरेशी

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ.आलोक का समर्पण ,खण्ड १ :-सीतामऊ,नाहर गढ़,डग,मिश्रोली ,मल्हार गढ़ ,नारायण गढ़

डॉ . आलोक का काव्यालोक

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों हेतु डॉ.आलोक का समर्पण part 2  :-आगर,भानपुरा ,बाबुल्दा ,बगुनिया,बोलिया ,टकरावद ,हतुनिया

दर्जी समाज के आदि पुरुष  संत दामोदर जी महाराज की जीवनी 

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ .आलोक का समर्पण भाग 1 :-मंदसौर ,शामगढ़,सितामऊ ,संजीत आदि

4.9.23

मुक्ति धाम टकरावद-मल्हारगढ़-मंदसौर/डॉ.अनिल दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 4 बेंच दान

 मुक्ति धाम टकरावद ,तहसील मल्हार गढ़ ,जिला मंदसौर हेतु 

समाज सेवी डॉ.दयाराम जी आलोक शामगढ़  द्वारा 

४ सीमेंट बेंचें  भेंट 

मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम ,झाबुआ जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक



शामगढ़ का

मंदिरों,मुक्ति धाम को  नकद और सिमेन्ट बेंचें  भेट करने का अनुष्ठान 

मित्रों ,

धार्मिक,आध्यात्मिक संस्थानों मे दर्शनार्थियों के लिए सिमेन्ट की बैंचों की व्यवस्था करना महान पुण्य का कार्य है। दान की भावना को साकार करते हुए डॉ. दयाराम जी आलोक मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मुक्ति धाम और मंदिरों के लिए नकद दान के साथ ही सैंकड़ों सीमेंट की बेंचें भेंट करने के अनुष्ठान को गतिमान रखे हुए हैं।
 मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


     My You Tube Channel address :


टकरावद के मुक्ति धाम को

11 हजार की बेंच भेंट




भरतकुमार जी चौहान 62607-27632 की पहल 

दीपक जी  चौहान टकरावद  की सक्रियता
 
अनिल कुमार जी चौहान  टकरावद  की भूमिका 

डॉ.अनिल कुमार दामोदर s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852  ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656 द्वारा  टकरावद के मुक्तिधाम हेतु दान सम्पन्न 
---

यूट्यूब विडिओ की प्लेलिस्ट -


भजन, कथा ,कीर्तन के विडिओ

मंदिरों की बेहतरी हेतु डॉ आलोक का समर्पण भाग 1:-दूधाखेडी गांगासा,रामदेव निपानिया,कालेश्वर बनजारी,पंचमुखी व नवदुर्गा चंद्वासा ,भेरूजी हतई,खंडेराव आगर

जाति इतिहास : Dr.Aalok भाग २ :-कायस्थ ,खत्री ,रेबारी ,इदरीसी,गायरी,नाई,जैन ,बागरी ,आदिवासी ,भूमिहार

मनोरंजन ,कॉमेडी के विडिओ की प्ले लिस्ट

जाति इतिहास:Dr.Aalok: part 5:-जाट,सुतार ,कुम्हार,कोली ,नोनिया,गुर्जर,भील,बेलदार

जाति इतिहास:Dr.Aalok भाग 4 :-सौंधीया राजपूत ,सुनार ,माली ,ढोली, दर्जी ,पाटीदार ,लोहार,मोची,कुरेशी

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ.आलोक का समर्पण ,खण्ड १ :-सीतामऊ,नाहर गढ़,डग,मिश्रोली ,मल्हार गढ़ ,नारायण गढ़

डॉ . आलोक का काव्यालोक

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों हेतु डॉ.आलोक का समर्पण part 2  :-आगर,भानपुरा ,बाबुल्दा ,बगुनिया,बोलिया ,टकरावद ,हतुनिया

दर्जी समाज के आदि पुरुष  संत दामोदर जी महाराज की जीवनी 

मुक्ति धाम अंत्येष्टि स्थलों की बेहतरी हेतु डॉ .आलोक का समर्पण भाग 1 :-मंदसौर ,शामगढ़,सितामऊ ,संजीत आदि

3.9.23

सूरज कुण्ड मंदिर और मुक्ति धाम पिडावा-झालावाड़-राजस्थान /डॉ अनिल दामोदर पथरी दवाखाना शामगढ़ द्वारा 10 सिमेन्ट बेंच दान

 पिड़ावा- जिला झालावाड के सूरज कुण्ड मंदिर 

    और मुक्ति धाम पिडावा के लिए 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 


सीमेंट बेंच की व्यवस्था 


मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम ,झाबुआ जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक


शामगढ़ का

आध्यात्मिक दान-विमर्श 


साथियों,

शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है|
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


पिडावा के सूरज कुंड मंदिर हेतु 
 5 सिमेन्ट बेंच भेंट 

सूरज कुंड मंदिर पीडावा बेंच लगीं 25/9/2022 

सूरज कुंड का यह विडियो सुनीलजी शर्मा शिक्षक पीड़ावा ने  भेजा है.

सूरजकुण्ड मंदिर में लगी एक बेंच पर सोया बच्चा



  


सूरज कुंग मंदिर मे बेंच लगीं 25/9/2022

मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील जी शर्मा 97851-39832 और 

सचिव देवेन्द्रजी गंधर्व 97855-29844 हैं |



पिडावा के मुक्ति धाम हेतु 
 5 सिमेन्ट बेंच भेंट 

मुक्तिधाम के पिलर पर दान पट्टी  19/8/2022 

pidawa muktidham video बेंच लगीं 25/9/2022
पीडावा के मुक्तिधाम मे ५ बेंच लगीं 25/9/2022



सुनील जी शर्मा अध्यापक 97851-39832  पिड़वा की पहल 

पिंकेशजी भावसार 99293-95221 पीड़ावा मुक्तिधाम अध्यक्ष हैं 


डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656  s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पता  शामगढ़ 98267-95656  द्वारा  पिडावा के सूरज कुण्ड मंदिर व  मुक्ति धाम के लिए ५-५  बेंच की व्यवस्था संपन्न 
---