22.5.23

दूधाखेड़ी माताजी मंदिर बरखेड़ा गांगासा-गरोठ-मंदसौर/ डॉ अनिल दामोदर पथरी का दवाखाना शामगढ़ द्वारा 5 बेंच दान

    दूधाखेड़ी माताजी  मंदिर बरखेड़ा गांगासा हेतु 

दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ द्वारा 

५ सिमेन्ट बेंच भेंट। 

मंदसौर जिले की गरोठ  तहसील के गाँव बरखेड़ा  गाँगासा  का दूधा खेड़ी माताजी का मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। लकवे के रोगी ठीक होने का इतिहास है। इस मंदिर मे होने वाला भंडारा मशहूर है। हजारों लोग शरीक होते हैं। माता भक्त श्री बदरीलाल जी फरक्या  मंदिर की व्यवस्था कार्य मे लगे रहते हैं। मंदिरों और मुक्ति धाम को सिमेन्ट की बेंच दान करने के अपने आध्यात्मिक अनुष्ठान  के सिलसिले मे  बद्री लाल जी से संपर्क  हुआ । मंदिर मे बैठक सुविधा को उन्नत करने के लिए  दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ के माध्यम से ५ सिमेन्ट की बेंच समर्पित की गईं --डॉ .आलोक शामगढ़  

 दूधाखेडी  माताजी के मन्दिर में दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ प्रदत्त सीमेंट बेंचें                                                                                 

मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी   

डॉ.दयाराम जी आलोक

शामगढ़ का

आध्यात्मिक दान-पथ 

मित्रों ,
 परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|

माँ दूधाखेड़ी मंदिर बरखेड़ा गांगासा हेतु 
 5  सिमेन्ट बेंच भेंट 

दूधाखेडी माताजी का मंदिर बरखेड़ा गंगासा विडियो १९/३/२०२४ 

अंकितजी ने दान पट्टिका स्थापित की 

माँ दूधाखेड़ी मंदिर बरखेड़ा का चित्र


बरखेड़ा गांगासा के दुधाखेड़ी माताजी के मंदिर का विडियो 

बरखेड़ा गांगासा की माँ दुधाखेड़ी के मंदिर मे बेंच लगीं 8/9/2022


दूधा खेड़ी  माताजी बरखेड़ा गांगासा  के शुभचिंतक  

अंकित जी फरक्या 84589-54116 

बद्री लाल जी फरक्या 99260-43873 मंदिर प्रबंधन के अध्यक्ष हैं.

डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 आत्मज  डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852,दामोदर पथरी अस्पताल   98267-95656,शामगढ़   द्वारा दूधाखेड़ी माताजी  मंदिर बरखेड़ा गांगासा हेतु दान सम्पन्न 
---

श्री बालाजी मन्दिर चचावदा पठारी MP// गरोठ सर्किल के मंदिर//डॉ.आलोक साहेब द्वारा बेंच व्यवस्था

बालाजी मन्दिर चचावदा का विडियो 





मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक

शामगढ़ का

 अभिनव  दान अनुष्ठान 


साथियों,

शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है|
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


     My You Tube Channel address :

श्री बालाजी मन्दिर चचावदा पठारी

दान ११५५१/-(३बैन्च+१५००/-)

श्री बालाजी मंदिर चचावादा का विडियो आलोक की आवाज 



दान पट्टी लगी

Balaji mandir Chachawada  ka video

मन्दिर के शुभचिंतक

दिनेशजी पाटीदार ९८९३७-०८२१३ हैं

किशोर जी चौहान ९५१६५- २७१६२

आनंद जी पाटीदार ९७५३९-४३५४० 

 डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल 98267-95656  शामगढ़   द्वारा  बालाजी मन्दिर चचावदा पठारी हेतु दान सम्पन्न| 10/3/2023 

loksakha.blogspot.com







21.5.23

मुक्ति धाम गाँधी सागर रोड रामपुरा-नीमच-मध्य प्रदेश /दामोदर पथरी दवाखाना शामगढ़ द्वारा 5 बेंच दान

मुक्ति धाम गांधी सागर रोड रामपुरा को 

दामोदर पथरी चिकित्सालय शामगढ़  द्वारा 

5 बेंच समर्पित 

रामपुरा शहर का अतीत गौरवशाली रहा है। गाँधीसागर बांध बनने के बाद आस पास के गाँव डूब मे आ जाने से रामपुरा के धंधे व्यवसाय चौपट हो गए । बड़े व्यवसायी रामपुरा छोड़कर अन्य जगह पलायन कर गए। अब रामपुरा का वैभव आहिस्ता आहिस्ता लौट रहा है। रामपुरा शहर मे मुख्य रूप से दो मुक्ति धाम हैं |पहिला गांधी सागर रोड पर है और दूसरा नाका नंबर 2 का है। मुझे लगा कि दोनों ही मुक्ति धाम मे बैठक सुविधा उन्नत करने की आवश्यकता है। सामाज सेवी सुरेश कुमार जी मकवाना से जानकारी लेकर मैंने अपने आध्यात्मिक दान-पथ के सिलसिले मे कैलाशजी फरक्या और जीतू भाई जैन से संपर्क किया । दान -पट्टिकाऐं यथास्थान लगने के बाद डॉ . अनिल कुमार राठौर ,दामोदर चिकित्सालय शामगढ़ के माध्यम से प्रत्येक मुक्ति धाम को 5-5 बेंचें और दो -दो हजार नकद दान समर्पित करते हुए दान संपन्न किया ।रामपुरा  मे गायत्री शक्तिपीठ अपनी धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है. समिति बनी हुई है | मुख्य व्यवस्थापक मदन लाल जी मंडवारिया  से  संपर्क किया और मंदिर को 5 बेंच और 2 हजार नकद का दान समर्पित किया । तीनों संस्थानों की समितियों द्वारा दान दाता का आभार ज्ञापित किया गया . 

  डॉ दयाराम आलोक जी का यह कार्य वास्तव में प्रशंसनीय है! उन्होंने अपनी दान भावना को साकार करते हुए अपनी पूर्व कर्म भूमि रामपुरा नगर के गायत्री मंदिर और नगर के दोनों मुक्तिधाम में सीमेंट की बेंच दान की है, जिससे श्रद्धालुओं और नगर के नागरिकों को सुविधा होगी।इसके अलावा, 1981 में दर्जी समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन का सफल आयोजन करना भी एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिससे समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा मिला होगा।
  रामपुरा नगर के नागरिक समाज को डॉ आलोक जी की सेवाओं का स्मरण होना जरूरी है , क्योंकि उन्होंने अपने जीवन को समाज की सेवा में समर्पित किया है। उनका यह कार्य एक मिसाल है जो दूसरों को भी समाज के लिए 
कुछ करने के लिए प्रेरित कर सकता है।डॉ आलोक जी को उनके इस कार्य के लिए धन्यवाद और अभिनंदन          ---सुरेश कुमार मकवाना रामपुरा

                                                 

मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी   

डॉ.दयाराम जी आलोक

शामगढ़ का

अनूठा दान-अनुष्ठान


साथियों,

शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है|
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|

 रामपुरा का मुक्ति धाम गाँधी सागर रोड 

 ५ बेंच+२०००/-नकद दान 
Mukti Dham Gandhi sagar road Rampura




मुक्ति धाम  गांधी सागर  रोड रामपुरा का विडियो 






मुक्ति धाम शुभचिंतक -

सुरेशजी मकवाना रामपुरा 
९४०६८-५९०१६ 

यशवंतजी करेल

कैलाश जी  फर्क्या मुक्ति धाम  प्रबंधक हैं 
...............................

20.5.23

काशी विश्वनाथ मंदिर खजूरी पंथ-शामगढ़ /दामोदर हॉस्पिटल शामगढ़ द्वारा 5 सिमेन्ट बेंच दान

                                                          

श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर खजुरी पंथ का विहंगम दृश्य 

                         



मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी

डॉ.दयाराम जी आलोक

शामगढ़ का

अनूठा दान-अनुष्ठान


साथियों,

शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है|
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


     My You Tube Channel address :
काशी विश्वनाथ मंदिर खजूरी पंथ
15 हजार की 5 बेंच भेंट 

नेम प्लेट लग रही है 



खजूरी पंथ काशी विश्व नाथ नाथ मंदिर मे बेंच लगीं 

खजूरी पंथ काशी विश्व नाथ मंदिर का विडियो 


राकेशजी पँवार 99938-41829  टेलर की पहल 

डॉ.सत्य नारायण जी पंवार की सहमति

भवानी शंकर जी धाकड़ पत्रकार से वार्तालाप 

दुर्गेशजी योगी 99813-44918 का सहयोग 


डॉ.अनिल कुमार दामोद s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852 , दामोदर पथरी अस्पताल   98267-95656 शामगढ़द्वारा  विश्वनाथ मंदिर  खजूरी पंथ  हेतु दान सम्पन्न 
---










 *मुक्ति धाम आगर -मालवा/मोती सागर तालाब बम्बई घाट/ डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा 10 सिमेन्ट बेंच दान 


 


19.5.23

हनुमान मन्दिर देंथली बुजुर्ग -गरोठ-मंदसौर /दामोदर पथरी का दवाखाना शामगढ़ द्वारा 3 सिमेन्ट बेंच दान

    देंथली बुजुर्ग जिला मंदसौर के

 मंशापूर्ण  हनुमान  मन्दिर में 

डॉ.आलोक जी शामगढ़  द्वारा 

बेंच व्यवस्था 

मंदिर के पिलर पर दान पट्टी स्थापित की गई


मंदसौर,झालावाड़ ,आगर,नीमच,रतलाम जिलों के


मन्दिरों,गौशालाओं ,मुक्ति धाम हेतु

साहित्य मनीषी   

डॉ.दयाराम जी आलोक

शामगढ़ का

अनूठा दान-अनुष्ठान


साथियों,

शामगढ़ नगर अपने दानशील व्यक्तियों के लिए जाना जाता रहा है| शिव हनुमान मंदिर,मुक्तिधाम ,गायत्री शक्तिपीठ आदि संस्थानों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए यहाँ के नागरिकों ने मुक्तहस्त दान समर्पित किया है|
परमात्मा की असीम अनुकंपा और कुलदेवी माँ नागणेचिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से डॉ.दयारामजी आलोक द्वारा आगर,मंदसौर,झालावाड़ ,कोटा ,झाबुआ जिलों के चयनित मंदिरों और मुक्तिधाम में निर्माण/विकास / बैठने हेतु सीमेंट बेंचें/ दान देने का अनुष्ठान प्रारम्भ किया है|
मैं एक सेवानिवृत्त अध्यापक हूँ और अपनी 5 वर्ष की कुल पेंशन राशि दान करने का संकल्प लिया है| इसमे वो राशि भी शामिल रहेगी जो मुझे google कंपनी से नियमित प्राप्त होती रहती है| खुलासा कर दूँ कि मेरी ६  वेबसाईट हैं और google उन पर विज्ञापन प्रकाशित करता है| विज्ञापन से होने वाली आय का 68% मुझे मिलता है| यह दान राशि और सीमेंट बेंचें पुत्र डॉ.अनिल कुमार राठौर "दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ "के नाम से समर्पित हो रही हैं|


     My You Tube Channel address :

   मंशापूर्ण  हनुमान  मन्दिर देंथली बुजुर्ग

दान ११५५१/- (तीन बेंच+१५००/-)


video Manshapurn Hanuman Denthli 


मन्दिर  के लिए १५००/- का दान 


मन्दिर में बेंच लगीं १८/४/२०२३ 


दामोदर हॉस्पिटल की टीम ने मंदिर का विडियो बनाया १९/३/२०२४


हनुमान मन्दिर के प्रमुख कार्यकर्ता :

रामसिंग जी  मीणा पटेल ९७५४७-१५७९१  देंथली बुजुर्ग 

दान की प्रेरणा देने वाले जगदीश जी पाटीदार  ढलमु
-----






नीम चौक शामगढ़ में समाजसेवी डॉ.आलोक द्वारा पानी की प्याऊ का शुभारम्भ ,Dr.Aalok dwara pyaoo ka udghatan

 समाज सेवी डॉ. दयाराम जी आलोक ने नीम चौक शामगढ़ की पानी की प्याऊ का शुभारम्भ किया 

शुभारम्भ            

शामगढ

नगर परिषद शामगढ द्वारा नीम चोक आडा बाजार पर जल मंदिर ठंडे पानी की प्याऊ  का शुभारंभ  साहित्य मनीषी ,  समाज सेवी श्री डॉ. दयाराम जी आलोक(पूर्व जिला महामंत्री भाजपा अध्यापक प्रकोष्ठ) के करकमलों द्वारा १९/५/२०२३ को किया गया| नगर परिषद्  शामगढ़ के माध्यम से संचालित  इस लोक हितेषी प्रकल्प  के उद्घाटन के अवसर पर श्री नरेंद्र कुमार जी यादव (नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ) श्री गोपाल जी जोशी(उपाध्यक्ष प्रतिनिथि) नन्द किशोर जी पालीवाल ,सुरेश जी चौधरी,नन्दराम दास बैरागी,मनोहरलाल जी दानगढ व समस्त नगर परिषद स्टाफ मौजूद रहे|ज्ञातव्य है कि डॉ. आलोक ने सैकड़ो मुक्तिधाम और हिन्दू मन्दिरों में लोगों के बैठने की सुविधा का सृजन करते हुए सीमेंट की बेंचें भेंट की हैं और नकद दान राशी भी अर्पित की है| 

---